बिलासपुर –प्रियदर्शनी समाज सेवा समिति बिलासपुर के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की 40वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी याद में प्रियदर्शनी समाज सेवा समिति के द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण किया गया । इस पुनीत कार्य में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य रविन्द्र सिंह जी व प्रदर्शनी समाज सेवा समिति के संयोजक विजय दुबे जी शामिल थे । समिति के अध्यक्ष आकाश दुबे ने बताया कि समिति के माध्यम से करीब 40 वर्षों से समाज सेवा लगातार किया जा रहा है ।गरीबों को अनाज फल वस्त्र वितरण के साथ ही देशभक्ति गीत संगीत का कार्यक्रम हो।चाहे अंधमुख बहिर बच्चों को वस्त्र कापी पुस्तक वितरण हो चाहे विभिन्न वृद्धा आश्रमों में सेवा कार्य हो ।समिति के सदस्यों के द्वारा निस्वार्थ रूप से किया जा रहा है। और यैसा सेवा का कार्य समिति के माध्यम से निरंतर चलता रहेगा ।आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाज सेवक शिवा मुदिलियार रंजीत खनूजा तरु तिवारी किशोरी लाल गुप्ता सुभाष अग्रवाल चंद्रहास शर्मा रामू शुक्ला मार्गेट ...
बिलासपुर –दीपावली के इस पावन अवसर पर जब अधिकांश लोग अपने परिवार के साथ पर्व की खुशियाँ मना रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें परिस्थितिवश वृद्धाश्रम में रहना पड़ता है। इसी संवेदनशीलता को समझते हुए स्वर्गीय ज्योति पांडेय फाउंडेशन के सदस्य ‘कल्याण कुंज वृद्धाश्रम’ पहुँचे और वहाँ वर्षों से रह रहे बुज़ुर्गों के साथ दीपावली की खुशियाँ साझा कीं। इस अवसर पर फाउंडेशन की ओर से सभी वृद्धजनों को मिठाइयाँ और नए वस्त्र भेंट किए गए तथा उनके अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की गई।फाउंडेशन के संचालक चीना पांडेय, जो कोरबा से विशेष रूप से इस आयोजन के लिए पहुँचे थे, भावुक होते हुए बोले, “भगवान को तो नहीं देखा, लेकिन जब वृद्धजनों का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होता है, तो ऐसा लगता है मानो स्वयं भगवान का आशीर्वाद मिल रहा हो।” सेवा, अपनत्व और मानवीय संवेदना से भरी यह दीपावली वृद्धाश्रम के सभी बुज़ुर्गों के लिए बेहद खास और अविस्मरणीय बन गई.... इस दौरान चीना पाण्डेय, गुड्डु सिंह, अजित सिंह, ऋषभ दृवेदी, गोपू पाण्डेय, रवि वर्मा उप सरपंच रहंगी पंचायत अजित यादव, ऋषि दृवेदी सभी उपस्थित थे.....
बिलासपुर –विनोबा नगर दुर्गा उत्सव समिति द्वारा आयोजित भव्य पूजन कार्यक्रम में नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं वरिष्ठ पार्षद श्री रविंद्र सिंह ने अपने साथियों के साथ मां दुर्गा की विधिवत पूजा-अर्चना और आरती कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा पश्चात सभी ने श्रद्धाभाव से भोग ग्रहण किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने जगत जननी मां अंबे से प्रदेश में सुख-शांति, समृद्धि और जनकल्याण की कामना की। कार्यक्रम में समिति के प्रमुख सदस्य बी.सी. गोलदार, जीवन घोष, सुब्रत बनर्जी, राहुल दुबे, संगीत मोइत्रा, अशोक बोस, बारीक विश्वास, स्मिता मोइत्रा, सीमा सिंह, ठाकुर आशीष मजूमदार, राघवेंद्र सिंह, प्रशांत पांडेय, संदीप मिश्रा, दिलीप साहू, संजय दवे, संतोष चौहान, बबलू केसरवानी, प्रवीण बर्डे, दीपक मजूमदार, यश सिंह, पलक मोहन सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे। पूरे आयोजन में भक्तिमय वातावरण और उल्लास की झलक देखने को मिली, जहां हर चेहरा मां की भक्ति में डूबा नजर आया.........
Comments
Post a Comment