वार्ड 64 बिरकोना महामाया नगर का एक ऐसा सख्श जिसने कईयों को बचाई जान जानिए....जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर–बिलासपुर से लगे ग्राम पंचायत बिरकोना जो की अभी वर्तमान में बिलासपुर नगर निगम में शामिल हो चुका है जहां एक ऐसा शक्श है जिसने बिजली के झटको से पशुओं से लेकर खुदखुशी करने वाले इंसानों तक की जान बचाई है
उस भले व्यक्ति का नाम है शरद कौशिक।
आपको बता दे की शरद कौशिक एक बहुत ही साधारण और सभ्य परिवार से है लेकिन उनकी सोच और उनका आचरण किसी महापुरुष से कम नही है।
पूरा वार्ड उन्हें काफी महत्व और इज्जत देते है केवल उनके शिष्टाचारी गुणों के कारण ।
आज से कई साल पहले कुआ में सुबह 5 बजे एक महिला कूद गई वो कहते है ना जिनकी जिंदगी ईश्वर के हाथो में है उसे कोई नही छीन सकता।
जब महिला कुएं में कूद गई उसी वक्त रात भर नींद न आने के कारण शरद कौशिक अपने घर के बाहर टहल रहे थे अचानक उन्हें पानी में किसी के गिरने को आवाज आई शरद कौशिक दौड़ कर कुवे के पास पहुंचे देखा तो एक बुजुर्ग महिला पानी में गिरी दिखी तुरंत उन्होंने अपनी सूझ बूझ से उस महिला की जान बचाई
ऐसे ही कुछ पशु बरसात में ट्रांसफार्मर की करंट  की चपेट में आ गए थे उस वक्त भी शरद कौशिक ने तुरंत बिजली विभाग को फोन कर बिजली बंद करने की बात कही लाइन में प्रकाश ने तुरंत बिजली बंद की और बेजुबानों की जान बच गई।
एक बार शरद कौशिक ने खुद एक लाइन मेन को करंट की चपेट से बचाया।
हाल ही में शरद ने कुछ गरीब वर्ग के लोगो को 200 कंबल  का वितरण किया जब मीडिया ने उनकी तस्वीर लेने की कोशिश की ता उन्होंने जवाब दिया 
को मैं आप पत्रकार भाई का दिल से आभारी हु लेकिन मैं ये सब कार्यों को मीडिया के सामने लाकर इन गरीब भाईयो का चेहरा नही दिखाना चाहता।
बहुत अच्छी बात कही शरद कौशिक जी ने।
शरद कौशिक ने कहा की हर युवा वर्ग के लोगो को किसी न किसी की मदद करनी चाय ताकि हर किसी को जीने की चाहत हो।

Comments

Popular posts from this blog

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह

पेङ लगाना हम सभी की जिम्मेदारी–रविन्द्र सिँह

रविंद्र सिँह ने माँ दुर्गा कि पूजा अर्चना कर जगराता का लाभ उठाया