आकाशीय बिजली की कहर,दस बकरियों की मौत

बिलासपुर– तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में कल आकाशीय बिजली गिरने से दस बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। बकरी चरवाहा ने मामले की रिपोर्ट तखतपुर थाने में लिखा दिया है।
      बताया जाता है कि तखतपुर विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चनाडोंगरी निवासी हरिशंकर कौशिक पिता जुठेल राम कौशिक उम्र 18 वर्ष कल हर रोज की तरह भी कल सोमवार को गांव के
 नजदीक खम्हरियां खार में अपनी बकरियों को चरान ले गया था। जहां पर बारिश होने के कारण बकरी चरवाहा शिवशंकर कौशिक सनत मंडल के कृषि फार्म में चला गया । चरवाहा ने बताया कि दोपहर तीन से चार बजे के बीच आकाशीय बिजली गिरने से वहां दस बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी रिपोर्ट चरवाहा ने तखतपुर थाना में दर्ज करा दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह

पेङ लगाना हम सभी की जिम्मेदारी–रविन्द्र सिँह

रविंद्र सिँह ने माँ दुर्गा कि पूजा अर्चना कर जगराता का लाभ उठाया