विश्वास सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने किया-"यातायात जन जागरूकता अभियान"
बिलासपुर –जिले के कौशल विकास प्रशिक्षण संस्था विश्वास सोशल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा आज बिलासपुर शहर के विभिन्न चौक में यातायात जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया।*
*इस संबंध में डी0एस0पी0 ट्रैफिक संजय साहू ने बताया कि यातायात जागरूकता के लिए समाजिक संगठन, अन्य संगठन सामने आकर यातायात के प्रति जन समूह को जागरूक करती हैं, जिसमे यातायात का पूरा सहयोग रहता हैं और जागरूकता कार्यक्रम निरंतर होते रहना रहना चाहिए जिसमे यातायात पुलिस द्वारा "यातायात की पाठशाला" शहर के शैक्षणिक संस्थानों में निरंतर जारी है।*
*जागरूकता के अंतर्गत संस्था के अध्यक्ष मिंटू अरोड़ा एवं सचिव श्रीमती संध्या चंद्रसेन एवम डी0 एस0 पी0 ट्रैफिक के नेतृत्व में संस्था की लगभग 40 छात्र-छात्राओं
द्वारा आज बिलासपुर शहर के मंदिर चौक, नेहरू चौक, देवकीनंदन चौक, अग्रसेन चौक में राहगीरों व वाहन चालको को "तख्ती में यातायात जागरूकता स्लोगन"
लिखकर प्रदर्शित कर, उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया, साथ ही हेलमेट की अनिवार्यता बताते हुए ऐसे दो पहिया चालक जिनके पास हेलमेट नहीं था,उन्हें
यातायात बिलासपुर के प्रभारी डी0एस0पी0 संजय साहू के द्वारा हेलमेट प्रदान किया गया, साथ ही जब भी दो पहिया वाहन में चलें हेलमेट अनिवार्य लगावे की सलाह दी गई।*
Comments
Post a Comment