कर्कश ध्वनि वाले बुलेट,डार्क काली फिल्म लगी कार एव नोपार्किंग में ट्रेफिक पुलिस की कार्यवाही

बिलासपुर–विगत तीन माह से निरंतर डी0एस0 पी0 ट्रैफिक के निर्देश पर मोडीफाई साइलेंसर लगे बुलेट पर कार्यवाही जारी है।
इसी क्रम में आज यातायात के स0उ0नि0 डी0डी0 सिंह पेट्रोलिंग टीम आर0 यासीन हुसैन,रोहित साहू अन्य टीम के द्वारा 07 बुलेट वाहन थाना यातायात लाया जा कर
 मेकेनिक के माध्यम से ओरिजनल साइलेंसर लगवाया गया व पेट्रोलिंग के दौरान 02 डार्क फिल्म लगी कार के शीशे से डार्क फिल्म निकलवा कर चलान कटा गया।
नोपार्किंग व अन्य धाराओं में यातायात पुलिस ने कुल-103 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए,37,700 का चलान कटा गया।

Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"