कोटा विधानसभा क्षेत्र के तुलुफ में आज़ाद युवा संगठन की बैठक संपन्न

बिलासपुर– कोटा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तुलुफ में आज़ाद युवा संगठन की बैठक रखी गई। बैठक मे पंचायत की मूलभूत आवश्यकताओं के अलावा अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की बातों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से आज़ाद युवा
 संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी के अलावा अमरीका बाई,गंगोत्री बाई,अंजोरा बाई,रेखा,दुलावरिन बाई,सुरेशकुमार,रामावतार,सहदेव,राधीन बाई,द्रोपती,उर्मिला बाई गोड़,कलिंदरी निषाद,केवरा बाई पैकरा,नन्दनी बाई राज,दशमत बाई मनिकपुरी,कुमारी बाई उइके आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह

पेङ लगाना हम सभी की जिम्मेदारी–रविन्द्र सिँह

रविंद्र सिँह ने माँ दुर्गा कि पूजा अर्चना कर जगराता का लाभ उठाया