स्वतंत्रता दिवस के दर्जनों कार्यक्रम में सम्मिलित हुए कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास

बिलासपुर–स्वतंत्रता दिवस के दर्जनों कार्यक्रम में सम्मिलित हुए कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास, 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित दर्जनों
 कार्यक्रम में जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता ,पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास्, अपने सहयोगियों सहित सम्मिलित हुए एवं आम जनता को संबोधित किया, त्रिलोक चंद्र श्रीवास बड़ी कोनी
 आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय विद्यालय कोनी, महालक्ष्मी कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, कोनी परीक्षेत व्यापारी संघ, गोल बाजार बर्तन व्यापारी संघ, एवं दयालबंद युवाओं द्वारा निकाले गए शोभा यात्रा सहित दर्जनों कार्यक्रम में सम्मिलित होकर आम जनों को संबोधित करते हुए
 कहा, कि आजादी जिन महान आत्माओं के बलिदानों और सार्थक प्रयासों से मिली है, आज उनको नमन करने का याद करने का दिन है, और यह प्रेरणा लेने का दिन है कि अपना सर्वस्व निछावर कर कर भी हम भारत माता की सेवा करते रहेंगे, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ पंडित महेश मिश्रा, किशोर घोरे, नीलय शर्मा,  मनोज श्रीवास, दीपक कश्यप, दीपक श्रीवास, दिनेश ठाकुर शालिग्राम यादव कन्हैया सोनी संजय श्रीवास्, पार्थ राहुल गोरख मनीष गुप्ता सनी शुक्ला उमेश शुक्ला अजीम खान आयुष सोनवानी कुमारी सुनती पटेल बृज खांडे जितेंद्र सोनी आदि जन भी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"