समाज कल्याण मंत्री अनिला भेङीया व छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह द्वारा योग को जन जन तक पहुंचाने के लिए लिया संकल्प
छत्तीसगढ़–राज्य स्तरीय संभागीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समाज कल्याण मंत्री छ ग शासन श्रीमती अनिला भेड़िया जी के मुख्य आतिथ्य व योग आयोग अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा जी के अध्यक्षता व छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य श्री रविन्द्र सिंह ठाकुर जी व श्री राजेश नारा जी के विशिष्ठ आतिथ्य में भब्य रुप मे संम्पन्न हुआ।
दुर्ग संभाग के विभिन्न जिलों से आए 240 प्रशिक्षार्थियों ने लिया योग आयोग द्वारा आयोजित निःशुल्क 7 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर में भाग । सभी प्रशिक्षु योगाचार्य ने योग को जन जन तक पहुंचाने लिया संकल्प।
कार्यक्रम के शुभारंभ मे अतिथीयो द्वारा दीप प्रज्वलन कर राजकीय व माॅ भारतीय के गीत गाये ।इसके पश्चात श्री एम एल पाण्डेय, सचिव छत्तीसगढ़ योग आयोग ने बताया कि आयोग किस तरह जनता की स्वास्थ्य के लिए कार्य करते हुए उत्तरोत्तर भारत में अपनी पहचान बना रही है। आपने
छत्तीसगढ़ योग आयोग के उद्देश्यों पर भी प्रकाश डाला ।अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा संभागीय सप्ताहिक निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर में रायपुर, बिलासपुर ,बस्तर सरगुजा के पश्चात दुर्ग संभाग का पांचवा योग शिविर है। इन आवासीय शिविरों के माध्यम से हम छत्तीसगढ़ में लगभग 700 योग के मास्टर ट्रेनर तैयार कर चुके हैं। जो अपने अपने क्षेत्रों में जाकर निशुल्क योग कक्षाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ वासियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए योग कक्षा खोलेंगे। आयोग जनता में योग के प्रति
निरंतर जागरूकता लाने का प्रयास कर रही है। योग के प्रचार प्रसार हेतु 8 सितंबर 2023 को रायपुर में हजारों लोगों का "सेतुबंधासन "का प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ योग आयोग गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने हेतु प्रयास करेगी ।आपने कहा कि योगाभ्यास के साथ-साथ इन योग शिविरों में छत्तीसगढ़ के कुशल योग विशेषज्ञों के माध्यम से योग के विभिन्न पहलुओं का ज्ञान वर्धन शिक्षा सत्र भी दिया जाता है। माननीय मुख्य अतिथि श्रीमती अनिला भेड़िया में कहा कि योग जीवन का अनिवार्य अंग बन गया है ।योग करने से हम शारीरिक, मानसिक सभी प्रकार की बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं ।वर्तमान में माननीय
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा श्री ज्ञानेश शर्मा जी को अध्यक्ष श्री रवीन्द्र सिंह श्री राजेश नारा श्री गणेश योगी को सदस्य बनाए जाने के पश्चात योग के प्रचार प्रसार एवं योग प्रशिक्षण कार्यक्रम के क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ योग आयोग देश में अपना विशेष पहचान बनाई है । और योग कक्षाओं के द्वारा निरंतर जनता की सेवा कर रही है । समाज कल्याण विभाग सदैव योग आयोग को स्वास्थ्य संबंधी इस कार्य में साथ-साथ सहयोग एवं कार्य करेगी। इस अवसर पर श्री रविंद्र सिंह सदस्य छत्तीसगढ योग आयोग, ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग ना केवल रोगों को मिटाता है । बल्कि रोगों से बचाता है । हम गुरु के मार्गदर्शन मे सही ढंग से योग शिक्षा ग्रहण कर दुसरो को भी योग शिक्षा दे। इससे स्वस्थ परिवार व समाज का स्थापना होगा। श्री राजेश नारा( सदस्य )ने कहा कि योग रोगों के मुख्य कारण वात ,कफ एवं पित्त संतुलन कर हमें निरोगी बनाता है। उद्बोधन बाद मंत्री
अनिला भेङीया महोदया को ,,मोमेंटो , शाल व श्रीफल से अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा जी एवं रविन्द्र सिंह राजेश नारा सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया तथा अंत में श्री पंकज वर्मा (अपर संचालक )समाज कल्याण विभाग ने सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया । तत्पश्चात सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया ।योग विशेषज्ञों में मुख्य रूप से डॉक्टर भगवंत सिंह , डॉक्टर मृत्युंजय राठौर , छबी राम साहू ,दिनेश नाग, ज्योति साहू, सीएल सोनवानी, लच्छू राम निषाद, राज कुमार शर्मा ,मूलचंद शर्मा दिलीप पाणिग्रही, डॉ मीना पिन जानी,रजनी पिनजानी , अशोक शर्मा के साथ-साथ 70
वार्डो के योग्य शिक्षक गण उपस्थित हुए। इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ योग आयोग के श्री श्यामसुंदर रैदास श्री गौरव कुमार देवांगन (लेखाधिकारी) श्री रविकांत कुंभकार ( योग प्रभारी ) बिलासपुर से अनिल चदेल केशव गोरख कर्ण सिंह राकेश केशरी सतीश बरेठ भी उपस्थित हुए ।अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समारोह संम्पन्न हुआ ।
Comments
Post a Comment