जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान व जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा का प्रयास सफल

बिलासपुर -:- पिछले दिनों बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव के किसानों की मांग पर जिला पंचायत अध्यक्ष और सभापति ने कलेक्टर से मुलाकात कर खूंटाघाट से नहर में पानी छोड़े जाने को लेकर बातचीत की थी । जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चौहान और जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने किसानों की तरफ से लिखित मांग पत्र पेश कर बताया था कि पानी की कमी को लेकर किसान परेशान हैं। बोनी की प्रक्रिया के लिए पर्याप्त पानी नहीं है इसलिए खूंटाघाट जलाशय से किसानों को पानी दिया जाए।
दोनों नेताओं की मांग पर कलेक्टर महोदय ने त्वरित कार्यवाही करते हुए खारंग जलाशय तथा घोंघा जलाशय को निर्देश देते हुए खरीफ सिंचाई के लिए मुख्य नहर वितरक
 शाखा एवं उप नहर शाखा से पानी छोड़ने का आदेश दिया हैं।जिस पर अमल करते हुए जल संसाधन विभाग ने 27-07-2023 गुरुवार को सुबह 11 बजे से बेलतरा,बिल्हा,मस्तुरी एवं कोटा विकास lखंड के ग्रामों में खरीफ सिंचाई हेतु नहरों से पानी छोड़ने का निर्णय लिया है।

Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"