अध्यापक है युग निर्माता- छात्र राष्ट्र के भाग्य विधाता -त्रिलोक चंद्र श्रीवास

बिलासपुर –अध्यापक है युग निर्माता- छात्र राष्ट्र के भाग्य विधाता -त्रिलोक चंद्र श्रीवास,( रानी गांव में साइकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न) शिक्षक चाहे वह कोई भी हो, चाहे वह विद्यालय का हो,महाविद्यालय, विश्वविद्यालय का हो,राष्ट्र निर्माण में युग निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है, और छात्र हमेशा समाज और राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देते हैं, किसी भी समाज, प्रदेश या देश का भविष्य वहां के युवाओं,वहां के छात्रों के दक्षता और योग्यता, निष्ठा कार्य लगन पर निर्भर करता है, राज्य मे  जबसे भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री बने हैं, तब से छत्तीसगढ़ का नाम पूरे भारत में गौरवान्वित करने के लिए प्रयासरत है, अब जो बच्चा

 प्रावीणय सूची में आएगा, उसे माननीय मुख्यमंत्री जी हेलीकॉप्टर में घुमाएंगे, सारी सुविधाएं सरकार दे रही है, आत्मानंद विद्यालय,  महाविद्यालय के रूप में ग्रामीण क्षेत्रों में भी बच्चे अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने का अवसर प्राप्त कर रहे हैं,इन सुविधाओं का  फायदा उठा कर, आप अपने भविष्य को गढ़े और राष्ट्र और प्रदेश के निर्माण में सहायक बने,यह बातें बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के रानीगांव में शासकीय
 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान जिले के लोकप्रिय नेता और पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने अपने उद्बोधन में कहा, इस दौरान विद्यालय के 38 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया,इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्री रजनीश सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री पंडित मिश्रा,राधेश्याम तंबोली, शाला विकास समिति के अध्यक्ष भागवत कोरी,जनपद सदस्य श्रीमती शुक्ला, सरपंच प्रतिनिधि विष्णु गवाही पूर्व सरपंच राघवेंद्र गहवई, नरेश गहवई, कांमता गहवई, जयप्रकाश गहवई, भाजपा नेता जनक राम देवांगन, विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती लदेर, दीपचंद गहवई, दिनेश कोचर, पांडे जी सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक, अध्यापिका एवं छात्र छात्राएं सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे,

Comments

Popular posts from this blog

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह

पेङ लगाना हम सभी की जिम्मेदारी–रविन्द्र सिँह

रविंद्र सिँह ने माँ दुर्गा कि पूजा अर्चना कर जगराता का लाभ उठाया