यातायात पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्यवाही.....



बिलासपुर –विगत दिवस पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर  संतोष कुमार सिंह एवं नगर पालिक निगम के आयुक्त  कुणाल दुदावत की उपस्थिति में आयोजित बैठक के अंतर्गत
 लिए गए निर्णय के अनुसार यातायात एवं नगर पालिक निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम गठित की गई।

जिनके द्वारा शहर में नियमित रूप से अतिक्रमण विरोधी दस्ते के रूप में नियमित कार्यवाही की जाएगी,जिसके अंतर्गत आज टीम द्वारा जेल लाइन तिराहा से छत्तीसगढ़ स्कूल, बृहस्पति बाजार मार्ग के ठेले खोमचे को हटाया गया एवं कुछ दुकान ठेले वालों लोगों को समझाइश दी गई कि इसे एक दिवस के अंदर स्वयं हटाया जाए।*
*आज की इस कार्यवाही में नगर पालिक निगम अतिक्रमण दस्ते के श्री प्रमिल शर्मा, श्री शिव जयसवाल ,श्री संतोष कुमार एवं यातायात पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक श्री प्रकाश बाबू कुर्रे श्री इंद्रदेव यादव सहित टीम के तमाम सदस्य कार्यवाही में शामिल रहे।*
यातायात पुलिस एवं नगर पालिक निगम की अतिक्रमण निवारण दस्ते की टीम की कार्यवाही शहर के ऐसे मुख्य मार्गो जहां पर ठेला लगाकर अतिक्रमण किया जाता है निरंतर जारी रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"