आज़ाद युवा संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी के निवास स्थान देवरीखुर्द पर रोज़ा-ईफ्तार पार्टी का प्रोग्राम

बिलासपुर ·रोज़ा अफ्तार दावत - पाक रमजान के 23 वें रोजे के दिन क़ुरैशी परिवार की ओर से आज़ाद युवा संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी के निवास स्थान देवरीखुर्द पर रोज़ा-ईफ्तार पार्टी का प्रोग्राम रखा गया। इस खास मौके में वार्ड नं 42-43 एवं आसपास के हमारे मुस्लिम भाई एवं बहनों ने बड़ी संख्या में शिरक़त की। शाम 6:24 बजे सभी रोज़ेदारों ने रोज़ा खोला (अफ्तारी की) अफ्तार के बाद सभी लोगो ने मग़रिब की नामज़ बा-जामत अदा की। नामज़ अदा
  (पढ़ने)करने के बाद सभी लोगो ने दोनों हाथ उठाकर आसमान की ओर देखते हुए पूरी दुनियां, हमारा मुल्क हिंदुस्तान एवं हमारा राज्य छत्तीसगढ़ में आपसी भाईचारा, अमन, सुख-चैन, खुशियाली एवं एक दूसरे के लिए मोहब्बत बनी रहे कि दुआएं *अल्लाह रब्बुल आलमीन* से की गई।
 रोजेदारों की दुवाऐ लेने में जनाब बड़े भाई अशफाक कुरैशी, जनाब बड़े भाई अल्ताफ कुरैशी, जनाब भाई इशहाक कुरैशी, जनाब भाई इम्तियाज कुरैशी, जनाब भाई मुन्तजिर कुरैशी, जनाब भाई इरशाद कुरैशी, मोहतरमा रजिया बेग़म (अम्मी)
 मोहतरमा रुबीना कुरैशी (भाभी) मोहतरमा इशरत कुरैशी (भाभी) मोहतरमा तैयबा इशहाक कुरैशी, मोहतरमा साजदा कुरैशी (बहु) जनाब शमीम खान (बहनोई) मोहतरमा फौजिया सुल्ताना (बहन) जनाब मोहम्मद इस्माइल (भाई) भतीजे शान, सैफ, शोएब, भांजा अलकाश, भांजी नबिहा, अल्हान नोमा, हुमा, साजिया, अलीजा, अनश, अफरान व पूरे क़ुरैशी परिवार ने अपना हक़ अदा किया।

Comments

Popular posts from this blog

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह

पेङ लगाना हम सभी की जिम्मेदारी–रविन्द्र सिँह

रविंद्र सिँह ने माँ दुर्गा कि पूजा अर्चना कर जगराता का लाभ उठाया