रविंद्र सिंह के आतिथ्य में संपन्न हुआ बंगला सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

 बिलासपुर– बंगाली समाज द्वारा बिनोवा नगर स्थित सामुदायिक भवन में छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य व वरिष्ठ पार्षद रविंद्र सिंह जी के उपस्थिति में एक बंगला सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ मे माॅ सरस्वति के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत उद्बोधोनी संगीत अकाश भरा सुर्जो तारा समवेत संगीत गाकर किया गया ।


 इस अवसर पर संगीत की प्रस्तुति श्रीमती सुक्ती विश्वास बापी घोष मौसमी चक्रवर्ती सौरभ चक्रवर्ती गायत्री धर आलोक बोस मौमिता चक्रवर्ती प्रतिमा पाल कमल घोष प्रतिमा गुप्ता सीमा सेन गुप्तो राजू मंडल द्वारा किया गया ।

 श्रीमती नमिता घोष द्वारा स्वर्गीय बी ङी राय के स्मरण में सारगर्भित कथन किया गया । तबला में संगीत श्री जय ङे द्वारा किया गया । सायन मंङल 4 वर्षीय छाॅत्र का बंगला गीत विशेष रूप से सराहनीय रहा । मंच का संचालन रीता कर्मकार द्वारा किया गया ।


कार्यक्रम को सफल बनाने में देव आशीष नंदी जयत कर्मकार कमल घोष अशोक कुमार बासु संगीत मोईत्रा राजा दास गुप्ता अशोक बोस का और उल्लेखनीय योगदान रहा । इस अवसर पर समाज के दिवंगत सदस्यो को भी श्रद्धांजली दी गई। अंत मे रात्रि भोज व प्रसाद का भी वितरण किया गया ।

Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"