बिलासपुर शहर के खिलाड़ी एशिया स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में करेंगे अपनी ताकत का प्रदर्शन –रविंद्र सिंह

बिलासपुर –27 और 28  जनवरी को जिला बालोद में स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एवम इनक्लाइन बेंचप्रेस प्रतियोगिता एवं एशिया कप सिलेक्शन का आयोजन छत्तीसगढ़ स्ट्रेंथ लिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा किया गया था। इस प्रतियोगिता में बिलासपुर शहर के मुर्तजा खान , अख्तर खान एवम थालेश्वर राठिया ने अपने अपने वर्ग समूह में स्वर्ण पदक जीता। राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग फेडरेशन के सचिव हरीनाथ जी के मार्गदर्शन में इन खिलाड़ियों का चयन एशिया स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता जो की 11 से 13 मार्च काठमांडू (नेपाल) में आयोजित होनी  है के लिए चयन किया गया है

 खिलाड़ियों ने नगर आगमन पर योग आयोग के सदस्य एंव वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री रविन्द्र सिंह के कार्यालय में जाकर उनसे आशीर्वाद लिया और रविन्द्र सिंह जी को अपनी आगामी एशिया कप प्रतियोगिता की तैयारी के बारे में विस्तार से बताया ठाकुर रविंद्र सिंह  ने खिलाड़ियों को एशिया स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता मे भारत का प्रतिनिधित्व करने एवं एशिया कप में भारत के लिए पदक जीतकर लाने   

हेतु शुभकामनाएं दी और हर संभव मदद करने की बात कही  यह खिलाड़ी मार्च माह में नेपाल जाएंगे ।इसी क्रम में कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शेख समीर  उत्तम साहू प्रदेश उपाध्यक्ष ( छत्तीसगढ़ स्ट्रेंथलिफिंग फेडरेशन एवं कांग्रेस नेता यूसुफ हुसैन ने भी खिलाड़ियों को बधाई एवम शुभकामनाएं दी।

Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"