अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी चकरभाठा पुलिस के हत्थे

 बिलासपुर– पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, द्वारा निजात अभियान के तहत जिले मे हो रही अवैध शराब के बिक्री एवं परिवहन पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिये है इसी के परिपेक्ष्य मे आज दिनांक -16.02.2022 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति एक प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक-सीजी-10 एन 1944 से भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करने हेतु ग्राम सेंवार मे खडा था 



जिस पर थाना चकरभाठा पुलिस द्वारा टीम बनाकर तत्काल घेराबंदी कर आरोपी शंभु वर्मा पिता स्व उमेंद वर्मा उम्र 44 साल निवासी सेंवार को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 50 लीटर हाथ भठठी का बना महुआ शराब कीमती 6000 रुपये एवं एक मोटर सायकल जप्त किया गया तथा के विरूद्ध अप.क्र. 101/23 धारा-34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। 

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक भारती मरकाम , प्रधान आरक्षक रविकांता सैनिक, आर. सतीष यादव , आर. हरीश यादव, आरक्षक मिथलेश साहू आर. विनोद कुमार सूर्यवंशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"