मदर टेरेसा पूर्व माध्यमिक विद्यालय अरविन्द गगर-बंधवापारा में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हुआ संपन्न

 बिलासपुर –मदर टेरेसा पूर्व माध्यमिक विद्यालय अरविन्द गगर-बंधवापारा में वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

बच्चों ने पंची नृत्य, सुआ नृत्य, देशभक्ति गीतों ने अभिभावको का मन मोह लिया। छोटे बच्चों के रोबोटिक कृत्य ने खूब तालिया बटोरी। कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय विधायक श्री शैलेष पाण्डेय जी ने दीप प्रज्जवलित करके किया। सम्मानीय पिंकू पाण्डे,

वार्ड पार्षद जनप्रतिनिधी पूर्णानन्द चन्द्रा ,का सहयोग सराहनीय रहा था कार्यक्रम का संचालान विद्यालय की शिक्षिका रजनी धुर्वे ने किया। प्रधानाचार्य श्रीमति दया सोनी ने विद्यालय का

प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने पढाई के साथ-साथ खेलकूद पर भी प्रकाश डाला समापन की घोषण संस्था सचिव भूपेन्द्र सोनी ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"