भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन,बिलासपुर (बीएमएस) की वार्षिक सम्मेलन कुसमुंडा में संपन्न

 कोरबा– भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन, बिलासपुर (बीएमएस) की *वार्षिक सम्मेलन* सीनियर रीक्रिएशन क्लब, कुसमुंडा में   संपन्न हुआ । जिसमें प्रमुख रूप से *श्रीमान के. लक्ष्मा रेड्डी जी,* प्रभारी कोल उद्योग सह_ जेबीसीसीआई सदस्य भा.म.सं. नई दिल्ली, *श्री टिकेश्वर सिंह राठौर,* अध्यक्ष_ अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ, *श्री राधेश्याम जायसवाल* श्रमिक शिक्षा बोर्ड, छत्तीसगढ़ के चेयरमैन/ उद्योग प्रभारी भारतीय मजदूर संघ, छ.ग. प्रदेश, श्री अश्वनी कुमार मिश्रा, अध्यक्ष_ भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन, बिलासपुर, श्री अशोक कुमार सूर्यवंशी महामंत्री_ भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन, बिलासपुर एवं श्री नवरतन बरेठ, जिला मंत्री_ भारतीय मजदूर संघ, जिला कोरबा तथा कोरबा, कुसमुंडा, गेवरा, दीपका एवं एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर के  पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सदस्य, महिला पदाधिकारी व सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुई ।


       आज दिनांक_ 28 जनवरी 2023 को भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन, बिलासपुर (बीएमएस) की *वार्षिक सम्मेलन* में पधारे श्री के. लक्ष्मा रेड्डी जी, श्री राधेश्याम जायसवाल जी, श्री टिकेश्वर सिंह राठौर, श्री नवरतन बरेठ का संगठन की ओर से भव्य फूलों की माला एवं बुकें, बाजा_ गाजा के साथ कॉलोनी परिसर के अंदर रैली निकालते हुए 11 वां वेतन समझौता की सफलता पर  पदाधिकारी, सदस्य एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य रुप से स्वागत सकार करते हुए सम्मान किया गया 


       सदन में संगठन की वार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा,भारत माता,श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी  जी की छायाचित्र के समक्ष मंचस्थ अतिथियों के द्वारा  पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। वार्षिक सम्मेलन में संगठन के महामंत्री अशोक कुमार सूर्यवंशी द्वारा वर्ष_ 2022 में की गई संगठनात्मक एवं आंदोलनात्मक कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण महासचिव प्रतिवेदन के द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा वर्ष 2022 की आय_ व्यय का वार्षिक प्रतिवेदन संगठन के कोषाध्यक्ष श्री महादेव पाल के द्वारा रखा गया। जिसे सदन ने भारत माता की जय घोष के साथ पारित किया । वार्षिक सम्मेलन में पधारे श्री राधेश्याम जयसवाल, उद्योग प्रभारी, भारतीय मजदूर संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश ने कहा की वर्तमान में भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के अपने सभी उद्योगों में कर्मचारियों के हित में कार्य कर रही है । लेकिन देश की ऊर्जा को देखते हुए देश हित में कोयला उत्पादन में भी अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही है । कोयला क्षेत्र में बिलासपुर पंजीकृत यूनियन सभी प्रकार के कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करती रहती है। आने वाले वर्ष_ 2023 में संगठन की सदस्यता पर विशेष जोर देते हुए संख्या बढ़ाने की बात उन्होंने रखी। श्री जायसवाल जी ने विशेष जानकारी दीया की आगामी 22 फरवरी 2023 को छत्तीसगढ़ प्रदेश के अंदर नियमित एवं ठेका कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा का घेराव करने जा रही है । अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष श्री टिकेश्वर सिंह राठौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूरे देश के अंदर देश हित में कोयला की खपत को देखते हुए कोल इंडिया में कार्यरत कर्मचारी अपनी अग्रणी भूमिका निभाते हुए उत्पादन एवं उत्पादकता पर पूरी ईमानदारी से कार्य करती है। लेकिन खदानों में सुरक्षा की स्थिति, कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि सुरक्षा की मापदंडों में प्रबंधन कहीं न कहीं चूक कर रही है । वार्षिक सम्मेलन के संदर्भ में उन्होंने कहा पिछले बीते वर्ष 2022 में जिस प्रकार से संगठन  के पदाधिकारी/ कार्यकर्ता एवं सदस्यों ने मिलकर उत्कृष्ट काम किया है । संगठन द्वारा किए गए कार्यों को  कर्मचारियों के बीच में रखते हुए वर्ष_ 2023 में सदस्यता संख्या पर वृद्धि करने हेतु योजना तैयार करना होगा । संगठन की वार्षिक सम्मेलन में प्रमुख रूप से पधारे श्रीमान के. लक्ष्मा रेड्डी, प्रभारी_कोल उद्योग सह जेबीसीसीआई सदस्य, भारतीय मजदूर संघ, नई दिल्ली ने पूरी सदन को जानकारी देते हुए कहा कि 19% मिनिमम गारंटी बेनिफिट (एमजीबी) संयुक्त श्रम संगठन की सहमति पश्चात तय किया गया । जो  कर्मचारियों का सबसे बेहतर समझौता हुआ है । इसके लि  बहुत ज्यादा संघर्ष करने की आवश्यकता नहीं पड़ी । 11वां वेतन समझौता, 10 वां वेतन समझौता से कर्मचारियों को ज्यादा लाभ मिलेगा । उन्होंने जल्द ही अन्य मुद्दे जैसे मकान किराया भत्ता, मेडिकल सुविधा, अंडरग्राउंड सुविधा, वाशिंग सुविधा, एलटीसी, प्रमोशन, सामाजिक सुरक्षा, एवं अन्य सभी अलाउंस पर जल्द ही बैठक कर निपटारा किया जाएगा । साथ ही उन्होंने बंद पड़ी खदानों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, देश में कोयला की मांगों को देखते हुए प्रबंधन खदानों को आउटसोर्सिंग की ओर ले जा रही है।  बंद खदानों पर ध्यानाकर्षण नहीं किया जा रहा है । आने वाले बैठकों में भारतीय मजदूर संघ की ओर से कोल इंडिया में कर्मचारियों की घटती संख्या, नई भर्ती एवं बंद पड़ी खदानों को पुनः चालू करने तथा कर्मचारियों की नई भर्ती पर  प्रबंधन से चर्चा की जाएगी । साथ ही कोयला क्षेत्र में काम करने वाले ठेका के कर्मियों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि, कोयला खदानों में कार्यरत ठेका कर्मी पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए उत्पादन बढ़ा रही है । लेकिन उन्हें आज भी एचपीसी के दर पर ठेका मालिकों द्वारा वेतन नहीं दिया जा रहा है , साथ ही सामाजिक सुरक्षा के तहत जो सुविधा उन्हें मिलनी चाहिए वह भी नहीं दिया जा रहा है । भारतीय मजदूर संघ आने वाले समय में इस बात पर भी विशेष ध्यान देते हुए ठेका कर्मियों को उनके मेहनत के अनुसार कंपनी द्वारा निर्धारित एचटीसी दर पर वेतन, कार्य के घंटे, सामाजिक सुरक्षा आदि विषयों पर प्रबंधन से गहन चर्चा की जाएगी । श्री रेड्डी जी ने भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन, बिलासपुर की वार्षिक सम्मेलन की सफल आयोजन पर कोरबा, कुसमुंडा, गेवरा, दीपका क्षेत्र एवं मुख्यालय बिलासपुर के सभी पदाधिकारी, सदस्य तथा  कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए,आने वाले वर्ष _2023 में मिलजुल कर कार्य करते हुए संगठन की सदस्यता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया । 

     उक्त वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम में कोरबा, कुसमुंडा, गेवरा, दीपका एवं मुख्यालय बिलासपुर के पदाधिकारी, सदस्य, कार्यकर्ता एवं महिलाओं की उपस्थिति भारी संख्या में रही । श्री अश्वनी कुमार मिश्रा, अध्यक्ष के द्वारा कार्यक्रम में पधारे अतिथियों तथा सदन में उपस्थित सभी पदाधिकारी,कार्यकर्ता एवं सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए सभा समापन की घोषणा की गई ।

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी कल कलेक्टर के माध्यम से देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन

जिले की पुलिस आखिर क्यूँ नहीं लगाते इन गैंग चलाने वाले अपराधियों पर लगाम

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह