व्यक्तियों को तन और मन से युवा होना अत्यंत आवश्यक है –रविंद्र सिंह

 बिलासपुर –युवा दिवस के अवसर पर योग आयोग के सदस्य आदरणीय रविंद्र सिंह  ने स्वामी विवेकानंद जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किये । साथ ही साथ स्वामी विवेकानंद जी के प्रेरणादाई जीवन पर उद्बोधन देते हुए अपना विचार व्यक्त किये और लोगों को संदेश दिया की "व्यक्तियों को तन और मन से युवा होना आवश्यक" है। इसके लिए योग प्राणायाम एवं ध्यान एक अच्छा माध्यम है ,जीससे 60 वर्ष का व्यक्ति भी युवा बना रह सकता है।

इस कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर सतीश बरेठ ने अपना उद्बोधन देते हुए अपना विचार व्यक्त किया "स्वस्थ तन स्वस्थ मन विचार और लक्ष्य" की ओर निरंतर आगे बढ़ने कि बात कही ।




कार्यक्रम में प्रमुख रूप से योग ट्रेनर श्वेता गुप्ता ,युवा नेता केशव गोरख, योग प्रशिक्षक नीलम कश्यप, योगिता कुमारी, अंकित भोई,डॉली कुमारी, संजय जोशी, कमेश कुमार , प्रवीण कुमार अब्दुल खालिद आदि उपस्थित रहकर युवा दिवस को छत्तीसगढ़ योग आयोग कार्यालय बिलासपुर में बड़े धूमधाम व उत्साह पूर्वक मनाया गया।

Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"