डॉ सुमित सुशीलन मनोनित हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महासचिव के पद पर

आपको बता दे हाल ही में जारी हुए राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के नये राष्ट्रीय सूची में डॉ सुमीत सुशीलन को महा सचिव के ज़िमेदारी से नवाज़ा गया है ।


डॉ सुमित पिछले दो साल से राष्ट्रीय सचिव थे और छत्तीसगढ़ के प्रभारी थे ।साथ ही वह अनुशासन समिति के भी सदस्य थे ।



उनके अनुशासन समिति के रूप मैं कई बार सराहना भी हुई जिसके कारण उनको यह पद नईं कार्यकारिणी में भी दिया गया है ।कुछ दिनों में राज्य प्रभार की सूची जारी होगी तब तक वह छत्तीसगढ़ के प्रभारी के कार्य जारी रखेंगे।२५ जनवरी को साउथ जोन कार्यक्रम में भाग लेने वह कोचिन के लिये रवाना होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

रिपब्लिक पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष उषा आपले का रायगढ़ दौरा, गौ-माता व किसानों की समस्याओं पर मुखर बयान

रविंद सिंह ने वार्षिक खेल उत्सव में बच्चों को शिक्षा और खेलकूद के महत्व पर दिया मार्गदर्शन

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ