कन्याकुमारी तमिलनाडु में आयोजित 28वी राष्ट्रीय थांग-ता मार्शल आर्ट प्रतियोगिता के लिए बिलासपुर के खिलाड़ी हुए रवाना

 बिलासपुर–कन्याकुमारी तमिलनाडु में आयोजित 28वी राष्ट्रीय थांग-ता मार्शल आर्ट प्रतियोगिता 1 से 3 फरवरी तक आयोजित हो रही है ।



 इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ की टीम 29 जनवरी को बिलासपुर से रवाना होगी टीम में 5 महिला 7 पुरुष खिलाड़ीयो को स्थान दी गई है 


एवं 2 कोच मैनेजर समेत छत्तीसगढ़ दल में 14 सदस्य शामिल है । खिलाड़ियों को रवानगी पूर्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एंव छत्तीसगढ योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह ठाकुर जी ने ट्रैक सूट व अन्य समाग्री वितरण किया और जीत कर आने हेतु आशीर्वाद प्रदान की 



 प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले खिलाडी कुंवर सिंह,हेमंत राजवाड़े,सचिन सिंह,चंदन कुमार,सोनू राजवाड़े,विवेक राजवाड़े,आलमगीर, मृणाली सिंह,सृष्टि यादव,निगिता यादव,डॉली कुजुर,प्रीति सिंह व कोच शेख समीर,मैनेजर संतोष सिंह आदि शामिल है । यह जानकारी संघ के प्रदेश सचिव घनश्याम सिंह ने दी है ।

Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"