जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने बेलतरा विधानसभा से पेश की अपनी दावेदारी
बेलतरा -:-छत्तीसगढ़ प्रदेश में वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव होना निर्धारित है। पूरे प्रदेश में किसी दल के नेता हो या कार्यकर्ता सभी अपने-अपने स्तर पर विधानसभा की दावेदारी को लेकर अपने नेता व कार्यकर्ताओं को मनाने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने तो 21 विधानसभा क्षेत्र में टिकट की घोषणा भी कर दी साथ ही कांग्रेस पार्टी में भी विधानसभा के दावेदार ब्लॉक अध्यक्ष के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं। सभापति अंकित गौरहा ने बेलतरा से पेश की अपनी दावेदारी.. बिलासपुर जिला पंचायत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के सभापति व जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 से जिला पंचायत सदस्य अंकित गौरहा ने भी बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष झगरराम सूर्यवंशी व महेत्तर राम कश्यप के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरहा बिलासपुर जिला पंचायत के सबसे तेज और सक्रिय जिला पंचायत सदस्य के रूप में जाने जाते हैं और जिला पंचायत क्षेत्र में उनके द्वारा कराए गए कार्य और लगातार उनके द्वारा राजनीतिक एवं सामाजिक...