Posts

जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने बेलतरा विधानसभा से पेश की अपनी दावेदारी

Image
बेलतरा -:-छत्तीसगढ़ प्रदेश में वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव होना निर्धारित है। पूरे प्रदेश में किसी दल के नेता हो या कार्यकर्ता सभी अपने-अपने स्तर पर विधानसभा की दावेदारी को लेकर अपने नेता व कार्यकर्ताओं को मनाने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने तो 21 विधानसभा क्षेत्र में टिकट की घोषणा भी कर दी साथ ही कांग्रेस पार्टी में भी विधानसभा के दावेदार ब्लॉक अध्यक्ष के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं। सभापति अंकित गौरहा ने बेलतरा से पेश की अपनी दावेदारी.. बिलासपुर जिला पंचायत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के सभापति व जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 से जिला पंचायत सदस्य अंकित गौरहा ने भी बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष झगरराम सूर्यवंशी व महेत्तर राम कश्यप के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरहा  बिलासपुर जिला पंचायत के सबसे तेज और सक्रिय जिला पंचायत सदस्य के रूप में जाने जाते हैं और जिला पंचायत क्षेत्र में उनके द्वारा कराए गए कार्य और लगातार उनके द्वारा राजनीतिक एवं सामाजिक...

हजारों लोगों के साथ त्रिलोक श्रीवास ने बेलतरा- बिलासपुर से जमा किया आवेदन

Image
बिलासपुर –बिलासपुर लोकसभा के लोकप्रिय कांग्रेस नेता एवं पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने आज अपने हजारों सहयोगियों के साथ बेलतरा विधानसभा एवं बिलासपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हेतु टिकट प्राप्ति हेतु जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के भवन में जाकर अपना आवेदन प्रस्तुत किया, इस अवसर पर  त्रिलोक चंद श्रीवास् ने कहा कि बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से वे विगत 30 वर्षों से सक्रिय है, और विगत 25 वर्षों से विगत 5 चुनावों से वह चुनावी तैयारी बेलतरा में कर रहे हैं, उनका स्वाभाविक अधिकार है , विधानसभा चुनाव से कांग्रेस पार्टी हारते आ रही है और त्रिलोक  स्वयं में उनका परिवार विगत 30 वर्षों से प्रत्येक चुनाव जीतते आ रहे हैं, बेलतरा में कांग्रेस का झंडा लहराने के लिए त्रिलोक श्रीवास का कांग्रेस  उम्मीदवार होना अनिवार्य है, इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास के साथ बेलतरा और बिलासपुर के हजारों कांग्रेस जन महिला पुरुष वरिष्ठ युवा साथी सभी उपस्थित थे, स्मृति- त्रिलोक श्रीवास् ने भी मांगा बेलतरा से टिकट, इस अवसर पर कांग्रेस नेता श्री त्रिलो...

कोटा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के दावदारो में प्रबल दावेदारी में डॉ सुषमा सिंह का नाम सबसे आगे

Image
कोटा–कोटा  विधानसभा से  भाजपा के दावेदारो में सबसे प्रबल दावेदारी के रूप में  डॉ सुषमा सिंह का नाम सबसे ज्यादा उभर सामने आ रहा है  । लगातार आठ वर्षों से निदान संस्था के माध्यम से कोटा की  ग्रामीण  व आदिवासी महिलाओं के बीच चर्चित सुषमा सिंह एक ऐसा नाम जो की सौम्य , शिक्षित  एवं मज़बूती के साथ भाजपा  के  वरिष्ठ  लोगो की  भी पहली पसंद बनी हुई है । भाजपा भी इस  बार कोटा से एक मजूबत महिला  को  प्रत्याशी  बनाने  के मूड में है ।  लगातार पिछले दो बार से स्थानीय को  टिकट दिया गया नतीजा वही  ढाक के तीन पात रहा  , वही  कोटा से सामाजिक और राजनीतिक  मज़बूत लोकप्रिय   चेहरे  को  मैदान में लाने के अंदाज़ में अभी तक डॉ सुषमा सिंह का नाम  राजनीतिक गलियारों गर्मजोशी से चल रहा है। भाजपा की जारी कि गई सूची में भी महिला प्रत्याशी की संख्या  अनुपात  में अधिक रही आगे भी यही क्रम जारी रहेगा ।  वही महिलाओं , वरिष्ठ और युवाओं का कहना है की अ...

बेलतरा के चहते कांग्रेसी नेता त्रिलोक श्रीवास ने किया मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का आत्मीय स्वागत

Image
बिलासपुर –मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बिलासपुर प्रवास के दौरान जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता, पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने जैन इंटरनेशनल पब्लिक  स्कूल  ग्राउंड हेलीपैड पर साफा और बुके के साथ मुख्यमंत्री का आत्मीय अभिनंदन किया, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के जनहित कार्यो  संबंधी आवेदन भी मुख्यमंत्री को  सौंपा, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री किशोरी लाल गुप्ता शिवा मुदलियार मनोज श्रीवास पंडित महेश मिश्रा मुकेश अग्रवाल, पंडित नीलय शर्मा ,राहुल गोरख कान्हा गोरख मंगल वाजपेई दीपक कश्यप आयुष सिंह राज चरण सिंह राज कौशल श्रीवास्तव गणेश वर्मा शालिग्राम यादव दिनेश ठाकुर पार्थ  आदि जन उपस्थित थे*

मुंगेली में 21 अगस्त को आदिवासी दिवस एवं सम्मान समारोह आयोजित

Image
मुंगेली –मुंगेली मुख्यालय में‌ आदर्श ‌कृषि उपज मंडी प्रांगण पर 21अगस्त सोमवार को विश्व आदिवासी दिवस एवं महिला सम्मान समारोह का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है । जिसमें सर्व आदिवासी समाज एवं महिला तथा वरिष्ट कांग्रेसियों का  स्वागत किया जायेगा ।  इस अवसर पर अध्यक्ष छत्तीसगढ राज्य औद्यौगिक विकास निर्माण नंद कुमार साय होगे । उक्त कार्यक्रम की जानकारी में मुंगेली जिला के समाज सेविका डॉ सरिता भारद्वाज ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य    आदिवासी समुदाय का सम्मान करना है और उनको उनके अधिकारो के प्रति जागरूक करना है। वहीं डॉ सरिता ने उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।

स्वतंत्रता दिवस के दर्जनों कार्यक्रम में सम्मिलित हुए कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास

Image
बिलासपुर–स्वतंत्रता दिवस के दर्जनों कार्यक्रम में सम्मिलित हुए कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास, 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित दर्जनों  कार्यक्रम में जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता ,पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास्, अपने सहयोगियों सहित सम्मिलित हुए एवं आम जनता को संबोधित किया, त्रिलोक चंद्र श्रीवास बड़ी कोनी  आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय विद्यालय कोनी, महालक्ष्मी कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, कोनी परीक्षेत व्यापारी संघ, गोल बाजार बर्तन व्यापारी संघ, एवं दयालबंद युवाओं द्वारा निकाले गए शोभा यात्रा सहित दर्जनों कार्यक्रम में सम्मिलित होकर आम जनों को संबोधित करते हुए  कहा, कि आजादी जिन महान आत्माओं के बलिदानों और सार्थक प्रयासों से मिली है, आज उनको नमन करने का याद करने का दिन है, और यह प्रेरणा लेने का दिन है कि अपना सर्वस्व निछावर कर कर भी हम भारत माता की सेवा करते रहेंगे, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ पंडित महेश मिश्रा, किशोर घोरे, नीलय शर्मा,  मनोज श्रीवास, दीपक कश्यप, दीपक श्रीवास, दिनेश...

युवा पार्षद रविन्द्र सिंह ठाकुर ने स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर गायंत्री मदिर चौक मे ध्वजारोहण कर दी सलामी

Image
बिलासपुर –विनोबा नगर वार्ड क्रमांक 27 के युवा पार्षद रविन्द्र सिंह ठाकुर ने स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर गायंत्री मदिर चौक मे ध्वजारोहण कर सलामी दिया। छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव रविन्द्र सिंह जी ने इस अवसर पर कहा कि देश को अजादी दिलाने मे महात्मा गांधी जवाहर लाल नेहरु नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानीयो का बङा योगदान है। भारतवासी लाठी ङन्ङा गोली खाकर भारत माॅता को अजादी दिलाई। इस  अजादी व ध्वज का रक्षा करना। देश के एकता व अखण्डता को बनाये रखना हम सभी का दायित्व है। जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पुर्व अध्यक्ष रविन्द्र सिंह जी ने इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिक व बच्चो को मिठाई व फल वितरण किया। कार्यक्रम मे प्रमुख रुप से हरीश तिवारी शिवा मुदिलयार रामु शुक्ला किशोरलाल गुप्ता रजीत खनुजा  चन्द्रनाथ चटर्जी चन्द्रहास शर्मा उतम चटर्जी विजय दुबे कमल अग्रवाल चन्द्रहास केशरवानी सजय दवे परेश श्रीवास्तव संतोष पांडेय संगीत मोईत्रा राघवेन्द्र सिंह प्रशांत पाण्ङेय केशव गोरख अजय तिवारी सतोष चौहान पियुष अग्रवाल राजेश जोसफ दिनेश मुदिल...

श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक कमेटी बचेली का हुआ गठन

Image
दंतेवाड़ा–श्रमजीवी पत्रकार संघ  दंतेवाड़ा जिले के पत्रकारों की आज बचेली स्थित इंडियन काफी हाउस में बैठक का आयोजन किया गया।  जिसमे सर्वप्रथम जिले के अध्यक्ष आजाद सक्सेना सहित जिले के अन्य  पदाधिकारियों को पुष्प गुच्छ भेंट किया गया। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में श्रमजीवी पत्रकार संघ के  आगामी राज्य स्तरीय सम्मेलन को लेकर गहन चर्चा की गई। उसके पश्चात बचेली ब्लॉक कमेटी का गठन किया गया जिसमे जिला अध्यक्ष आजाद सक्सेना द्वारा सर्वसम्मति से टीम की घोषणा की गई। बता दे की ब्लाक अध्यक्ष के रूप में एक बार पुनः गोविंद नाग को मनोनीत किया गया वही उपाध्यक्ष पद हेतु सलमान खान सचिव पद हेतु हरीश शर्मा कोषाध्यक्ष हेतु निलेश पाटले एवं सह सचिव पद हेतु असीम पाल की नियुक्ति की गई साथ ही वरिष्ठ पत्रकार दुर्जन सिंह को संगठन का संरक्षक बनाया गया। आजाद सक्सेना ने अपने उद्बोधन में कहा कि  प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविंद अवस्थी जी के मार्गदर्शन पर जिले के प्रत्येक ब्लॉक में नई टीम का गठन किया जा रहा है। नए लोगो को दायित्व दिया गया है जिससे संगठन और बेहतर तरीक...

जिला पंचायत अध्यक्ष,सभापति ने किया ग्राम कछार में 12 लाख के सीसी रोड का भूमिपूजन

Image
बिलासपुर -:-  कछार पंचायत के आश्रित ग्राम अमतरा में जिला पंचायत अध्यक्ष,अरूण सिंह,सभापति अंकित गौरहा,जिला पंचायत सदस्य गोदावरीबाई कमलसेन ने विधि विधान से पूजा पाठ कर सीसी रोड निर्माण के लिए भूमि  पूजन किया। गरिमामय कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारी और गणमान्य लोगों ने शिरकत किया।  जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद आवागमन की सुविधा ना केवल सहज होगी बल्कि पहुंच मार्ग का विस्तार भी होगा और बिलासपुर जिला पंचायत क्षेत्र का विकास व समस्याओं का हल ही मेरी पहली प्राथमिकता है।                               कछार ग्राम पंचायत स्थित अमतरा में विधि विधान से भूमि पूजन कर जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह, सभापति अंकित गौरहा ने सड़क निर्माण का पहला फावड़ा चलाया। जिला पंचायत सभापति गौरहा ने बताया कि ग्राम पंचायत कछार में पांच 12 लाख की लागत से 500 मीटर लम्बी सीसी सड़क निर्माण को पूरा किया जाएगा। सड़क निर्माण पूर्ण होने...

क्या बेलतारा विधायक रजनीश जीत पाएंगे जब उनके प्रतिद्वंदी के रूप में होंगे रविंद्र सिंह?????????

Image
बिलासपुर–छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी ने बेलतरा विधान सभा क्षेत्र से किया आज दावेदारी ।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव व छत्तीसगढ प्रभारी शैलजा जी से सौजन्य भेट कर बिलासपुर व बेलतरा विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लङने इक्छा जाहिर कर दिया है। आज  विधिवत कांग्रेस भवन पहुंच कर ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन व बिनोद साहु जी से सबसे पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव रविन्द्र सिंह जी ने आवेदन लिया है। श्री सिंह करीब  30 सालो से सक्रिय राजनीति मे है। छाॅत्र जीवन मे ही संभाग के  सबसे बङे महाविद्यालय सी एम दुबे महाविद्यालय से छात्रसंघ सचिव गुरुघासीदास विश्व विद्यालय परिश्रेत्र अध्यक्ष एन एस यु आई जिला ग्रामीण अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय छाॅत्र संगठन के बाद 3 बार पार्षद व नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी बिलासपुर नगर निगम मे संभाल चुके है। वही बिलासपुर जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव के रूप मे लगातार संगठन को मजबूती प्रदान करने लगातार संघर्ष कर रहे है। वही छत्तीसगढ राज्य मे कांग्रेस की सरकार बनने के बाद रविन्द्र सिंह जी को छत्तीसगढ य...

स्वतंत्रता दिवस पर जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा विभिन्न आयोजनों में हुए शामिल..

Image
बेलतरा -:- 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ पूरे भारतवर्ष में मनाया गया। इसी क्रम में जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा भी विधायक कार्यालय बिलासपुर,जिला पंचायत कार्यालय के ध्वजारोहण के कार्यक्रम में शामिल हुए साथ ही उन्होंने एपीजे अब्दुल कलाम स्कूल ग्राम सेमरा,मिडिल स्कूल ग्राम सेमरा,शासकीय कन्या हाई स्कूल बैमा, महिला सशक्ति मंच बिलासपुर के आयोजनों में शामिल होकर ध्वजारोहण किया। जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने बताया 15 अगस्त 1947 का दिन भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के सदियों के संघर्ष बलिदान और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। आज हम  सभी देशवासी 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना रहें हैं। गौरहा ने बताया कि आजादी या स्वतंत्रता का अर्थ सही  मायनों में शहीदों ने ही समझा हैं। भारत के वीर सपूतों ने आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर अपने प्राणों की आहुति दे दी तब हमारा भारत देश आजाद हुआ आज का  यह दिन उन्हें स्मरण और नमन करने का है और एक सच्चे भारतीय होने के नाते हम सभी का यह दायित्व है कि देश की एकता अखंडता और स्वर...

योग सेंटर विनोबा नगर में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Image
बिलासपुर–76 वें राष्ट्रीय पर्व स्वतन्त्रता दिवस का आयोजन छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा संचालित नियमित एवम् निःशुल्क "योग कक्षा विनोबा नगर बिलासपुर"में बड़े ही धूमधाम से उत्साह पूर्वक राष्ट्र ध्वज का सम्मान करते हुए, राष्ट्रीय एकता और बंधुता को बनाएं रखने का वचन लेते हुए  मनाया गया। इस राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि श्री रविंद्र सिंह ठाकुर जी (सदस्य छ. ग.योग आयोग) ने उद्बोधन स्वरूप विनोबा नगर बिलासपुर और पूरे देश की जनता को संदेश दिया की "राष्ट्रीय पर्व हमें राष्ट्रीयता  ,बंधुत्व,आजादी  एवम् समानता का पाठ पढ़ाती है" साथ ही देश के प्रत्येक नागरिक में राष्ट्रीयता का भाव संजोय रखती है।उन्होंने राष्ट्र और राज्य के लिए युवाओं को समर्पित होने के लिए आग्रह भी किया।  इस कार्यक्रम में  योग प्रशिक्षक सतीश बरेठ, डॉ.अतुल शर्मा, योग सहायक योगिता, डॉली,लीना शर्मा ,साक्षी मेघानी, अब्दुल खालिद, श्री जी अग्रवाल,प्रियंका सहारे, श्रीमती एस सहारे,सी के मखीजा ,अर्पित दवे ,माधुरी दास,प्रति राठौर, रजनी, अलका अग्रवाल, राजेश जी ,राजू एवम् नगर के गणमान्य ना...

रविंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में विनोबा नगर में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Image
बिलासपुर–आज विनोबा नगर रहवासी विकास समिति के द्वारा 15 अगस्त का कार्यक्रम कॉलोनी के गार्डन के सामुदायिक भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्विन्द्र सिंह (योग आयोग सदस्य एवं पार्षद) एवं राजेश लक्ष्मी साहू (पार्षद)  के द्वारा ध्वजारोहण किया  गया ,अपने उदबोधन में उन्होंने सभी कॉलोनी वासियो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी एवं देश व समाज के लिए आपसी प्रेम और भाईचारा व  सदैव एकजुट रहने को कहा, कार्यक्रम की शुरुआत में सूरज स्वर्णकार एवं  श्रीमती रश्मि जैन द्वारा  मुख्य अतिथियो का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया तत्पश्चात नन्हे कलाकारों साय मंडल द्वारा देशभक्ति का मधुर  गीत प्रस्तुत किया गया एवं कॉलोनी की  महिलाओं द्वारा भी देशभक्ति का मधुर गीत प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम के अंत मे श्री राहुल दुबे द्वारा सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओ के साथ कार्यक्रम को  सफल बनाने पर मुख्यअतिथियो व कॉलोनीवासियो को धन्यवाद दिया।कार्यक्रम में मुख्यरूप से श्रीमती सरला स्वर्णकार,श्री राधेश्याम अग्रवाल ,श्री देवेंदर सिंह ,...

पूरे प्रदेश एवम देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई –रविंद्र सिंह

Image
बिलासपुर–योग आयोग सदस्य एवम वरिष्ठ पार्षद रविंद्र सिंह ने पूरे प्रदेश एवम देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। रविंद्र सिंह ने बताया की आज पूरा देश 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। यह देश के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है क्योंकि यह ब्रिटिश शासन से आजादी के 76 साल पूरे कर रहा है। आज का दिन भारत की आजादी के लिए लड़ने वाले कई स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करता है। पहला स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, 1947 को मनाया गया था। 15 अगस्त के इस विशेष दिन पर भारत भर के छोटे और बड़े शहरों में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। देशभक्ति के गीत गाए जाते हैं। योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह ने  कहा की हम अपनी संस्कृति और विरासत की समृद्धि और विविधता की सराहना करने के लिए कुछ समय निकाल ने और संरक्षण की दिशा में काम  करते रहना चाहिए।  आप सभी प्रदेश एवम देश वाशियो आजादी के इस महापर्व के लिए बहुत बहुत बधाई एवम शुभकामनाएं।

पूरे देश ने छत्तीसगढ़ को किया पुलिस विभाग के बस्तर डीआईजी कमललोचन कश्यप ने गौरवांवित

Image
बिलासपुर/बस्तर–पुलिस विभाग के लिए बेहद अच्छी घोषणा हमारे भारत सरकार ने की है और यह घोषणा पुलिस विभाग के लिए की गई है ।आपको बता दे की यह घोषणा भारत सरकार ने हर राज्य के निष्ठावान,कर्तव्य निष्ठ अधिकारी एवम कर्मचारियों को यह अवार्ड देने की बात कही है।आप सभी प्रदेश वाशियो को यह जानकर कर बेहद ही गौरवांवित महसूस होगा की हमारे छत्तीसगढ़ के डीआईजी सर कमल लोचन कश्यप जी को यह राष्ट्रपति मेडल के लिए चुना गया है। और हा आप सभी को बताने में गर्व मुझे होगा की छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला सचिव गंगा मानिकपुरी ने मीडिया से चर्चा के दौरान यह कहा  की हमारे छत्तीसगढ़ के साथ साथ आज पूरे देश में नाम रोशन करने वाले हमारे वीर डीआईजी कमललोचन कश्यप जी को मैं दिल से बहुत बहुत धन्यवाद एवम बधाई देता हु जिन्होंने हमारे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है यह मेरे ही बस केवल मात्र के लिए नही है बल्कि हमारे पूरे प्रदेश वासियों के लिए गौरव की बात है । गंगा मानिकपुरी जी ने यह भी कहा की हमारे सभी पुलिस विभाग के अधिकारी एवम कर्मचारी कर्यत्व निष्ट है ।हम सभी जनता को पुलिस विभाग को समझने की जरूरत है। ...

बिलासपुर में दूसरे नि:शुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र का हुआ शुभारंभ

Image
बिलासपुर–उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता  अटल श्रीवास्तव अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल ने किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर बिलासपुर  रामशरण यादव तथा श्री रवींद्र सिंह सदस्य योग आयोग के सदस्य उपस्थित रहे । इस अवसर पर जिला पंचायत के सभापति श्री जितेन्द्र पांडे,पूर्व महापौर  राजेश  पांडे,मिनोचा कॉलोनी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष श्री विकास साहू*,योग केंद्र के संचालिका श्रीमती सुनीता गुप्ता श्री विकास सिंह सचिव मिनोचा वेलफेयर सोसायटी, श्री रविकांत कुंभकार, प्रभारी अधिकारी योग आयोग, अविनाश दूबे, लीली ठाकुर, सतीश बरेठ, त्रिलोक नागेश, रमा पाण्डेय, मिनाक्षी श्रीवास्तव, रश्मि पाण्डेय,पुनम सिह रुक्मणी मानिकपुरी संजय यादव,राधा मानिकपुरी संगीत मोईना सहित योग साधक गण एवं सोसाइटी के गणमान्य नागरिक भरी संख्या में उपस्थित थे। पर्यटन मंडल अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, महापौर श्री रामशरण यादव ने स्वस्थ एवं निरोगी जीवन के लिए योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए हर व्यक्ति को नियमित रूप से योग ...