Posts

Showing posts from July, 2024

योग आयोग के पूर्व सदस्य एवं निगम के वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिँह के मार्गदर्शन मे जन समस्या निवारण शिविर का हुआ सफल आयोजन

Image
  बिलासपुर –छत्तीसगढ योग आयोग के पुर्व सदस्य व नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह के सफल मार्गदर्शन मे आज जन समस्याॅ निवारण शिविर विनोबानगर वार्ड क्रमांक 27 मे प्रातः 10 से 3 बजे तक 29 जुलाई सोमवार को गायंत्री मदिर मे आयोजित किया गया था । उसमे वार्ड के करीब 225 नागरीको ने शिविर मे सी सी सङक व नाली रिपेयरिंग व निर्माण कार्य ङामरी करण व स्लेप लगवाने के साथ गार्डन का जीर्णोद्धार रंग-रोगन व ङस्टबिन सफाई व बोर पाईप लाईन विस्तार पेयजल समस्याॅ एंव पोल तार  विस्तार स्ट्रीट लाईट रिपेयरिंग व नया सेट लगवाने के साथ साथ राशन कार्ड समाजिक सुरक्षा पेशन संम्पत्तीकर नामांकन भवन निर्माण नियमितीकरण पट्टा गुमास्ता अवास जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र इत्यादी समस्याॅ का लिखित आवेदन वार्ङ के नागरिको ने शिविर मे अधिकारियो को जमा किया । शिविर मे प्रमुख रुप से बिनोबानगर वार्ड क्रमांक 27 के पार्षद रविन्द्र सिंह ठाकुर शिवा मुदिलयार ब्रजेश सिंह अशोक तिवारी उतम चटर्जी रामु शुक्ला चन्द्रनाथ चटर्जी धिरेन्द्र केशरवानी सजय दवे रिकु मित्रा मनीष गुप्ता राहुल दुबे प्रभाकर राव परेश श्रीवास्तव जवाहर स...

बुधिया एन्क्लेव मे हुआ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

Image
  बिलासपुर –रविवार क़ो आज बुधिया एनक्लेव नया सरकंडा बिलासपुर में स्वास्थ्य शिविर एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें वार्ड के पार्षद श्री राजेश टसेजा उपस्थित रहे....रीलाइफ मल्टी क्लीनिक सीपत चौक सरकंडा बिलासपुर के संचालक डॉक्टर जी. के. मित्तल एवं प्रीति मित्तल के द्वारा आस्था सोसायटी के सभी सदस्यों एवं पूरे स्टाफ का मेडिकल चेकअप निशुल्क किया  गया और साथ ही साथ एक पेड़ माँ के नाम पर परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम भी रखा गया था इस अवसर पर आस्था समिति के अध्यक्ष एन के साहू अपनी पूरी कार्यकारिणी के साथ उपस्थित रहे.....

कांग्रेस के विधानसभा घेराव में त्रिलोक श्रीवास के नेतृत्व में सैकड़ो लोग हुए सम्मिलित

Image
 * कांग्रेस के विधानसभा घेराव में त्रिलोक श्रीवास के नेतृत्व में सैकड़ो लोग हुए सम्मिलित( नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष से किया राजनीतिक चर्चा) प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के आह्वान पर अराजकता और प्रदेश में व्याप्त, भ्रष्टाचार गुंडागर्दी के विरोध में रायपुर में प्रदेश स्तरीय विधानसभा घेराव कार्यक्रम का आयोजन रखा   गया था, जिसमें बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक -अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश तथा गुजरात के नेतृत्व में सैकड़ो लोग सम्मिलित हुए ,इस अवसर पर बेलतरा- बिल्हा मस्तूरी तखतपुर बिलासपुर से गए सैकड़ो लोग विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक बैज से भेंट किए एवं जिले के राजनीतिक विषयों पर चर्चा किया, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ प्रमुख रूप से पंडित नवल किशोर शर्मा, किशोर घोरे मोहन जायसवाल मनोज श्रीवास दिलीप कौशिक अशोक मानिकपुरी किशोर श्रीवास जगमोहन कश्यप मनीष कुमार आयुष सिंह राज कौशल श्रीवास्तव कृष्णा श्रीवास राहुल गोरख...

शहीदाने करबला की याद मे आज जगह जगह किया जा रहा लंगर का आयोजन

Image
बिलासपुर / शहीदाने करबला की याद में आज मोहर्रम पर जगह-जगह लंगर किया जा रहा है। जराभाठा स्थित ताहिरा पेट्रोल पंप के पास मुस्लिम समाज सेवा संगठन की जानिब से हर साल की तरह इस साल भी सभी समाज के  लोगो को मुस्लिम समाज सेवा संगठन के अध्यक्ष जनाब शेख अय्यूब भाई के सरपरस्ती में आम लंगर तकसीम  किया गया। जिसमे सेकड़ो की तादात में सभी समाज के लोग शामिल हुए और क़ौमी एकता का परिचय दिया। आज के इस मुबारक मौक़े पर प्रमुख रूप मों. फ़ारूख़  आज़म, शेख इमरान, वीरेंद्र सारथी, शाहिद मोहम्मद, पंचराम सूर्वंशी, रेशम डहरे, हनी लाल, शुभम लालके, प्रकाश रघुवंशी, मनीष बारीक, उमेर ख़ान, राहुल डहरे अलावा मुस्लिम समाज एव अन्य समुदाय के लोग मोजूद थे 

प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी कल कलेक्टर के माध्यम से देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन

Image
बिलासपुर –प्रदेश के कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण पर ध्यानाकर्षण कराने पूरे प्रदेश में बुधवार को एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर प्रदेश कर्मचारि संघ जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, व मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ को सौंपेगा ज्ञापन। बीते 22 जून 2024 को कर्मचारी भवन गौरव पथ, रायपुर में आयोजित जिला एवं संभागीय बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण को लेकर बुधवार को ज्ञापन सौंपा जाना है, जिसे लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ बिलासपुर के प्रदेश अध्यक्ष जी आर चंद्रा, सचिव किशोर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र के कर्मचारियों एवं   पेंशनरों को वर्तमान में 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, जबकि राज्य के कर्मचारियो एवं पेंशनरों को 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता ही मिल रहा है इसके फलस्वरुप केन्द्र सरकार द्वारा जारी आदेश दिनांक से महंगाई भत्ता में 4 प्रतिशत की वृद्धि की जाए। केन्द्रीय कर्मचारियों एवं अविभाजित मध्यप्रदेश की भांति छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को भी 240 दिन के स्थान पर 300 दिन का अवकाश नगदीकरण आदेश...

बिलासपुर मे निकली प्रभु जगन्नाथ जी कि भव्य रथ यात्रा

Image
बिलासपुर –हर साल की तरह इस साल भी आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया को भगवान जगन्नाथ की रचना निकल गई रेलवे परिक्षेत्र स्थित जगन्नाथ मंदिर से शुरू हुई इस रथ यात्रा को मुख्य अतिथि और छत्तीसगढ़ के * उपमुख्यमंत्रीअरुण साव पूजा पाठ करने के बाद छेड़ा पहरा की रस्म अदा की।* इससे पहले जगन्नाथ मंदिर में सुबह से ही पूजन स्थान का दौर चलता रहा और सुबह नेतृत्व के संपन्न होने के बाद महाप्रभु को 56 भोग लगाया गया जिसके बाद वहां पर वह मंदिर से दर्शन देने के लिए रस पर सवार हुए और भक्तों के बीच पहुंचे जहां राजा के द्वारा भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना करने के बाद छेड़ा पहरा रश्मीपुरा की इसके बाद भक्तों ने भगवान के रक्त को खींचते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त करते नजर आए  बिलासपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने पूजा अर्चना कर बिलासपुर वासियो सहित प्रदेश कि जनता कि खुशहाली के लिए भगवान जगन्नाथ जी से आशीर्वाद माँगा... श्यामसुंदर तिवारी जो कि ब्राह्मण से समाज के प्रमुखो मे से एक लोगो कि बीच अपनी स्वच्छ सुंदर वैक्तित्व के धनी श्यामसुन्दर तिवारी द्वारा भक्तो कि मनोकामना पूर्ण करने हेतु भगवान जगन्नाथ जी से...

प्राकृतिक खेती के थीम में मिला बेस्ट प्रेजेंटेशन का अवार्ड...

Image
  बिलासपुर –कृषि विज्ञान केन्द्रों की 3 दिवसीय 31वीं क्षेत्रीय कार्यशाला में आयोजित....प्राकृतिक खेती के थीम में मिला बेस्ट प्रेजेंटेशन का अवार्ड... इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित 3 दिवसीय कार्यक्रम में कृषि मंत्री रामविचार नेताम शामिल हुए..आपको बता दे कृषि विज्ञान केन्द्रों की 31वीं क्षेत्रीय कार्यशाला' के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कई बाते कहीं...कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने "एक गांव, एक फसल" का आव्हान किया  है...वही कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरिश चंदेल ने कहा कि कृषि के विकास और किसानों को समृद्ध बनाने में केवीके का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मूल रूप से कृषि विश्वविद्यालय का काम शिक्षा विस्तार और शोध का है। लेकिन वास्तव में कृषि विद्यालय के शोध को किसानों तक पहुंचाने का काम कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा किया गया है। मिलेट फसलों कोदो-कुटकी का अच्छा बाजार का भी उपलब्ध हो रहा है। मिलेट फसल के अच्छे भाव मिलने से किसान आर्थिक रूप से समृद्ध हो रहे हैं।  वही इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर को प्राकृतिक खेत...

एनएसयूआई ने किया गृह मंत्री का पुतला दहन, गृहमंत्री के इस्तीफे कि मांग

Image
बिलासपुर –छत्तीसगढ़ एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के आह्वाहन पर आज सीएमडी चौक में एनएसयूआई प्रदेश महासचिव अर्पित केशरवानी व प्रदेश सचिव रंजेश सिंह क्षत्रिय के नेतृत्व में प्रदेश में चल रहे जंगल राज के खिलाफ़ छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन किया।इन्होंने कहा की बेहद दुर्भाग्यजनक है कि आदिवासी मुख्यमंत्री के राज में आदिवासी सुरक्षित नहीं है। बस्तर का आदिवासी अब  रायपुर में भी सुरक्षित नहीं है। आदिवासी बच्चे को पीट-पीट कर मार डाला जा रहा है। बस्तर के लोहंडीगुड़ा में रहने वाला 21 साल का मासूम बच्चा मंगल मुराया का कसूर क्या था? उसने पढ़ाई करने नया रायपुर के एक निजी कॉलेज में एडमिशन लिया था। उसका सिर्फ इतना ही कसूर था कि वह मासूम आदिवासी था। उसने बड़ी मासूमियत से रास्ता पूछा था, लिफ्ट मांगा था उसको  सरेआम गाड़ी में बैठा कर ले जाया गया पीट-पीट कर मार डाला गया। हत्यारों ने उसका एटीएम कार्ड छिन लिया पिन मांग रहे थे वह गरीब का बच्चा पिन नहीं बताया तो मार डाला। क्या यही है कानून का राज जहां पर रास्ता पूछने पर एक कॉलेज के छात्र को मार डाला गया। उस बच...

उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने दी वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम सुंदर तिवारी को जन्म दिन कि बधाई

Image
  बिलासपुर –भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व रेलवे मंडल सलाहकार सदस्य ब्राह्मण महासभा के प्रदेश महासचिव पंडित श्याम सुंदर तिवारी के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री शहर एवं वर्तमान  विधायक अमर अग्रवाल और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साहू द्वारा श्याम सुन्दर तिवारी  को बधाई दी  गई...इस शुभ अवसर  पर श्याम सुन्दर  तिवारी ने  गरीबों वर्ग के लोगो  एवं बच्चों को फल  वितरण किया... इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पंडित श्याम सुंदर तिवारी को सभी भाजपा कार्यकर्ताओ और  वरिष्ट नेताओं के साथ साथ आम जनो ने भी हृदय से बधाई दिये....ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ सदस्य गण एवं व्यापारी संघ द्वारा भी बधाई दी गई और उनके लंबी उम्र की कामना भी किया गया.......