Posts

Showing posts from January, 2024

जीवन में मुश्किलों से हार जाए वह अनाड़ी, जो हार को जीत में बदल दे वह खिलाड़ी- त्रिलोक चंद्र श्रीवास

Image
बिलासपुर –जीवन में मुश्किलों से हार जाए वह अनाड़ी, जो हार को जीत में बदल दे वह खिलाड़ी- त्रिलोक चंद्र श्रीवास( शहिद नंदकुमार पटेल स्मृति विनीत कप प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ) रेलवे परिक्षेत्र नयापारा में लगातार नवे वर्ष स्वर्गीय नंद कुमार पटेल के स्मृति में विनीत कप क्रिकेट  प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी,पि.व. विभाग, प्रभारी -उत्तर प्रदेश एवं गुजरात थे, इस अवसर पर  उपस्थित खिलाड़ियों, दर्शकों को संबोधित करते हुए श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने कहा कि जीवन में आने वाले छोटी-मोटी समस्याओं और संकटों से जो घबरा जाए, जो हार मान ले वह अनाड़ी होता है, और जो हार निश्चित दिखने पर भी  लड़े और हiर को जीत में बदल दे वह खिलाड़ी होता है, और जो खेल खेलता है उसके जीवन में खिलाड़ी भावना सदैव बनी रहती है, कार्यक्रम को अध्यक्षता कर रहे एम. आई .सी. मेंबर श्री अजय यादव विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मी नाथ साहू पूर्व ...

मुख्य अतिथि के रूप ने शामिल हुए छत्तीसगढ योग आयोग के पुर्व सदस्य रविन्द्र सिंह शामिल

Image
बिलासपुर –प्रियदर्शनी समाज सेवा समिति बिलासपुर द्वारा 26 जनवरी 2024 को राघवेंद्र हाल परिसर में एक शाम देश के नाम देशभक्ति गीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में दीपक मिश्रा ने मंच संचालन किया एवं नरेंद्र चंदेल, श्रवण कुमार यादव, धीरेंद्र सिंह तोमर,धनंजय चंद्रवंशी, आदर्श विश्वकर्मा,शैल शर्मा, सुधा पांडे, रिया  अडकने, नीतू निषाद,कल्पना साहू,साथ ही साथ कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले राजकीय गीत अरपा पैरी के धार गीत से संध्या शर्मा ने शुरू किया,अन्य कलाकारों ने अपनी  देशभक्ति गीतों से प्रस्तुति दी और दर्शकों का मन मोह लिया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री शैलेश पांडे जी एवं अध्यक्षता पार्षद रविंद्र सिंह ठाकुर जी एवं विशिष्ट  अतिथि पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई जी एवं तरु तिवारी जी मारग्रेट बेंजामिन जी किशोरी लाल गुप्ता जी  आशीष गोयल जी कार्यक्रम में शिरकत की कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के संरक्षक विजय दुबे डायरेक्टर दीपक मिश्रा जी का पूर्ण सहयोग रहा कार्यक्रम में सदस्य गण आकाश दुबे आदर्...

श्री राम भारत के प्राण हैं -त्रिलोक चंद्र श्रीवास

Image
बिलासपुर –श्री राम भारत के प्राण हैं -त्रिलोक चंद्र श्रीवास (कोनी हुआ राममय, विराट शोभायात्रा में 10,000 से ज्यादा श्रद्धालु हुए शामिल) अयोध्या में भगवान श्री राम के अवतार स्थल पर  प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के कोनी में वार्ड क्रमांक 68 स्वामी रामकृष्ण परमहंस नगर, एवं वार्ड क्रमांक 67 विद्यासागर नगर के निवासियों के द्वारा कांग्रेस नेता  श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, श्री व्यास नारायण पांडे के मार्गदर्शन में एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक श्रीवास सुरेंद्र पांडे अनिल श्रीवास के नेतृत्व में विराट  शोभायात्रा निकाला गया, जिसमें 10000 से ज्यादा श्रद्धालु गढ् और बिलासपुर विधानसभा के लोग शामिल हुए, इस शोभायात्रा में डी.जे, धुमाल, कर्मi  पंथी ,ताशा, डंडा नाच, सुवादल ,भव्य झांकियां आदि भी शामिल थे, शोभायात्रा में सभी जाति धर्म के लोग सम्मिलित थे, शोभायात्रा 6  किलोमीटर तक निकiलi गया पूरा कोनी का भ्रमण शोभायात्रा के द्वारा किया गया, इस शोभायात्रा का 36 से ज्यादा स्थानों पर कोनी के निवासियों, व्यापारी, कॉलोनी वासियों, ने भव्य ...

राम मंदिर स्थापना के शुभ अवसर पर नगर मे निकली भब्य शोभायात्रा

Image
बिलासपुर –राम मंदिर स्थापना के शुभ अवसर पर नगर मे भब्य शोभायात्रा निकाला गया ।  जिसमे छत्तीसगढ योग आयोग के पुर्व सदस्य राम भक्त रविन्द्र सिंह पुजा आरती मे शामिल हुए।

छत्तीसगढ़ की नई सरकार बना रही मज़बूत रिश्ते,उषा आफले ने सीएम विष्णुदेव साय जी को किया पवित्र वाल्मीकि रामायण का भेट

Image
रायपुर – 19 जनवरी 2024, छत्तीसगढ़ राज्य के नये मुख्य मंत्री श्री विष्णुदेव साय के साथ प्रदेश आर.पी.आई.(आठवले) के वरिष्ठ नेताओं से हुई सौम्य भेंट में प्रदेश सरकार में भूमिका पर हुई चर्चा। इस मौके पर श्रीमती उषा आफले ने पवित्र वाल्मीकि रामायण की भेंट के साथ किया मुख्य मंत्री का सत्कार। मुलाक़ात में प्रदेश के वरिष्ठ पार्टी कार्यकारिणी सदस्य हुए सम्मलित।  उपस्तिथि: प्रदेश अध्यक्ष - श्रीमती उषा आफले, महासचिव - श्री राजू गोडबोले, कार्यकारिणी अध्यक्ष - श्री यशवंत ठाकरे,  जिला अध्यक्ष - श्री सत्यम प्रधान, जिला अध्यक्ष (महिला आघाडी) - श्रीमती अनिता कुमार एवं समस्त कार्यकर्ता आर.पी.आई. (आठवले).  इस सौम्य भेट को राजनैतिक दाव पेच का अहम हिस्सा भी माना जा रहा है।

अजीत सिंह ठाकुर का जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया

Image
बिलासपुर–अजीत सिंह ठाकुर का जन्म दिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया  जगह जगह चौक चौराहों में अजीत सिंह के चाहने वालो ने उनका आतिशबाजी के साथ स्वागत कर केक काट कर उनको जन्म दिन की बधाई दिए। अजीत सिंह प्रभु श्री राम जी और हनुमान जी के परम भक्त है। एक समाज सेवक भी है।गरीब असहाय लोगो की हमेशा से मदद करते आ रहे है।

हार भी जाओं तो गम न करों खेलों फिर से मगर हौसला कम न करों - सत्यम ताम्रकार

Image
तखतपुर– विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महुवाकापा में रात्रिकालीन कबडी टूर्नामेंट प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसका समापन  बुधवार को मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष जुगल किशोर कौशिक‌ एवं तखतपुर विधानसभा के एनएस‌यूआई अध्यक्ष सत्यम ताम्रकार के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।‌ इस अवसर पर  प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले टीम ग्राम नन्ही बजरंगी बछली 11001 रुपए विधायक तखतपुर धर्मजीत सिंह व ट्राफी गोपाल सिंह नेताम प्रदान की गई वही दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले छिरहकापा टीम को  7001 रुपए शोभित यादव सरपंच ग्राम साल्हेकापा द्वारा तथा ट्राफी स्वर्गीय विष्णु प्रसाद निषाद मुन्नू लाल निषाद और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले टीम ग्राम पेंड्री खुर्द पंडरिया  5001 रुपए प्रमोद सिंह छतरी प्रबंधक देवतरा के द्वारा व ट्रॉफी फेकन लाल कौशिक राजेश कौशिक प्रदान किये चौथा स्थान प्राप्त करने वाले मौहा कापा  3101रुपये प्रदीप ताम्रकार प्रदेश महासचिव कांग्रेस सेवादल व अध्यक्ष एनएसयूआई विधानसभा तखतपुर के द्वारा व ट्रॉफी राधाबाई साहू पंच वार्ड क्रमांक 8 व प्रदान की गई. । इस अवसर पर सत्यम ताम्रकार ने युवाओं...

हमारा मंदिर हमारी शक्ति है, मंदिरों को स्वच्छ रखना हम सब की जिम्मेदारी है : धरम लाल कौशिक

Image
बिलासपुर –पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने स्वछता अभियान के तहत विधानसभा बिल्हा के नगर पंचायत बोदरी के लक्ष्मी नारायण मंदिर में की साफ सफाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भारत में  मंदिरों में साफ सफाई अभियान शुरू हो गया जिसके चलते पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने मकरसंक्रांति के अवसर पर आज विधानसभा बिल्हा के नगर पंचायत बोदरी के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर की साफ- सफाई की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को अयोध्या से आह्वान किया था कि स्वच्छ मोहल्ला, स्वच्छ ग्राम, आयोध्या धाम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं इस अभियान की शुरुआत पंचवटी से की थी, जहां भगवान राम अपने वनवास के दौरान सबसे लंबे समय तक रहे थे। उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जाएगी। इसके तहत भाजपा ने हिंदू समुदाय के लोगों से सेवा प्रदान करने और आज (मकर) से शुरू होने वाले स्वच्छता अभियान में भाग लेने का अनुरोध किया था।रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले देशभर के मंदिरों और तीर्थस्थलों म...

जिले में पहली बार PSCL अशासकीय स्कूल चैम्पियन लीग का आयोजन

Image
बिलासपुर –अशासकीय विद्यालय संचालक सेवा संगठन बिलासपुर की ओर से जिले में पहली बार आयोजित PSCL अशासकीय स्कूल चैम्पियन लीग का आयोजन दिनांक 13/01/24 शनिवार को द्रोणा बचपन उच्च. माध्य.सकरी में आयोजित किया गया जिसमें हमारे जिलाशिक्षाधिकारी श्री TR साहू जी मुख्यअतिथि उपस्थिति हुए तथा सूर्यप्रकाश कश्यप जी ,गिरिराज गढ़ेवाल जी, जितेंद्र सिंह जी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, श्री मोहन लाल गुप्ता संभागध्यक्ष, ड्रॉ एकता शुक्ला बिलासपुर अध्यक्ष, श्री बालकृष्ण दुबे जी कोषाध्यक्ष, ड्रॉ ज्योति जायसवाल जी, एम.एल.जायसवाल जी सचिव,सचिन यादव, कीरित पटेल,सोमदत्त पटेल जी,अकील खान,एस.ए. काजी, मोनीन खान जी,इदरीश खान जी,दीपक शर्मा जी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में 32 से अधिक स्कूलों का भागीदारी रहा। प्रथम एवं दूसरा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया है।

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के नेतृत्व में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का भव्य स्वागत

Image
रायपुर–कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के नेतृत्व में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का भव्य स्वागत, बिलासपुर सहित प्रदेश के लोकप्रिय कांग्रेस नेता, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक, एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी, गुजरात एवं उत्तर प्रदेश, के प्रभारी श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के  प्रभारी महासचिव श्री सचिन पायलट के प्रथम छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान रायपुर में बेलतरा-बिलासपुर के सैकड़ो कांग्रेस जनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया, इस अवसर पर सारे कार्यकर्ता त्रिलोक के नेतृत्व में  सचिन पायलट से भेंट  किये, इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री पुरुषोत्तम चंद्राकर, मनोज श्रीवास, पंडित महेश मिश्रा, नितेश शर्मा, पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू, रामप्रसाद चंद्राकर, कृष्णा श्रीवास, पवन सिंह ठाकुर, चंद्रप्रकाश केसरवानी चरण सिंह राज भागवत निर्मलकर सुखदेव तिवारी दादू लश्कर गोविंद यादव दीपक  कश्यप पप्पू कौशिक भागवत निर्मलकर देव कुमार सरपंच बंडरू साहू, राजारiम धुरी, नवीन श्रीवास पार्थ, देव कुमार सोनवानी...

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास का नगर आगमन पर भव्य स्वागत

Image
बिलासपुर –कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास का नगर आगमन पर भव्य स्वागत, (जगह-जगह हजारों समर्थकों ने उपस्थित होकर किया स्वागत) बिलासपुर जिले सहित प्रदेश के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक पि. व. एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी गुजरात के प्रभारी बनने पश्चात प्रथम बिलासपुर आगमन पर कांग्रेस जनों एवं त्रिलोक श्रीवास् समर्थकों ने दर्जनों स्थान पर अल्प  समय के सूचना के पश्चात हजारों के तादाद में उपस्थित होकर भव्य आतीशी स्वागत किया, दर्जनों स्थान पर त्रिलोक श्रीवास के समर्थको विशेषकर बेलतरा, बिलासपुर के  कांग्रेसियों द्वारा आतिशबाजी, ताशे, पुष्प माला पहनiकर  जबरदस्त स्वागत किया गया, इस अवसर पर पुरुषों युवाओं के साथ-साथ महिलाओं की उपस्थिति भी बहुतायत थी, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी मिलनi उनके साथ-साथ बिलासपुर एवं छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है, वह हमेशा निष्ठा के साथ त...

रविंद्र सिंह पहुंचे शनि शिंगणापुर मंदिर छत्तीसगढ़ वासियों के सुख शान्ति के लिए किए पूजा अर्चना

Image
नूतन वर्ष मे छत्तीसगढ योग आयोग के पुर्व सदस्य रविन्द्र सिंह   शिर्ङी व शनि शिंगणापुर पहुंच कर छत्तीसगढ प्रदेश के जनता के सुख शांति के लिए पुजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किए।