Posts

Showing posts from November, 2023

गौरा गौरी विसर्जन यात्रा में सम्मिलित हुए धरम लाल कौशिक

Image
बिलासपुर–आज बिल्हा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सिरगिट्टी वार्ड 11 नया पारा में गौरा गौरी विसर्जन यात्रा में सम्मिलित हुए , जहाँ क्षेत्र के सभी नागरिकों के साथ उपस्थित होकर प्राचीन समय से चली आ रही परम्परा का निर्वहन किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

रविंद्र सिंह द्वारा मितानिनों को किया गया सम्मानित

Image
बिलासपुर –छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी द्वारा मितानिन दिवस पर मितानिनो का सम्मान आज श्रीफल व साल भेट कर किया गया। इस अवसर पर श्री सिंह जी ने कहा कि मितानिन का केवल एक दिन सम्मान न कर हम सभी को हमेशा उनका सम्मान करना चाहिए। क्यो कि करोना कार्यकाल मे जो सेवा मितानिनो ने किया है।  उनकी जितनी प्रशंसा कि जाये कम है। मितानिनो द्वारा लगातार सरकार की योजनाओ को फलीभूत करने जी तोङ मेहनत किया जा रहा है। बच्चो का मानसिक व शारीरिक विकास के साथ ही गर्भवती महिलाओ का सेवा रोगीयो का सेवा व जनजागरण का कार्य लगातार किया जा रहा है।  जिसको लिये मितानिन बधाई के पात्र है। सम्मान कार्यक्रम मे प्रमुख रुप से सविता दुबे मितानिन प्रशिक्षक संजु बेगम  ए सी  शिल्पा पाण्ङेय मितानिन प्रशिक्षक प्रभा चौहान कल्पना नाईक ज्योति थुल आदि मितानीनो का सम्मान कर मुॅह मिठा कराया गया।

कांग्रेस के जिला व प्रदेश पदाधिकारी खुलकर आए त्रिलोक चंद्र श्रीवास के समर्थन में

Image
बिलासपुर –कांग्रेस के जिला व प्रदेश पदाधिकारी खुलकर आए त्रिलोक चंद्र श्रीवास के समर्थन में,( प्रदेश अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा जिला अध्यक्ष अपने ब्लॉक अध्यक्षों से पार्टी की छवि को  करवा रहे हैं धूमिल) बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण के दर्जनों पदाधिकारी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठों के दर्जनों पदाधिकारी ने आज रायपुर जाकर प्रदेश कांग्रेस भवन  कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक बैज  जी के नाम पर पत्र दिया है,  पत्र में उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के बिलासपुर जिले सहित प्रदेश के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र  श्रीवास लगातार पांचवीं बार कांग्रेस के टिकट नहीं मिलने के पश्चात भी कांग्रेस पार्टी के पक्ष  में पूरे प्रदेश में कार्य किए हैं, श्री त्रिलोक श्रीवास  स्वयं एवं उनके हजारों समर्थक बेलतरा विधानसभा सहित विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी  के पक्ष में प्रचार प्रसार कार्य किए हैं ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास...

त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने दिया नोटिस का जवाब, कहां कांग्रेस का निष्ठावान सिपाही पूरे चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में कार्य किया

Image
बिलासपुर –त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने  दिया नोटिस का जवाब, कहां कांग्रेस का निष्ठावान सिपाही पूरे चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में कार्य किया,( रश्मि सिंह ने कहा कि त्रिलोक के कार्य से उन्हें और पार्टी को हुआ लाभ) जिले एवं प्रदेश के कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, सचिव -प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ ,को बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के अधिकृत प्रत्याशी के शिकायत के आधार पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था, जिसके  तारतमय में श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी में अपने सहयोगियों सहित उपस्थित होकर कारण बताओं नोटिस का सप्रमाण जवाब प्रस्तुत किया है, श्री त्रिलोकचंद श्रीवास ने कहा कि वह कांग्रेस के निष्ठावान सिपाही हैं ,बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के स्वाभाविक दावेदार होने के पश्चात भी उन्हें टिकट नहीं मिला, उसके पश्चात वह कांग्रेस के पक्ष में कार्य किया और प्रदेश में पाटन  विधानसभा, साजा विधानसभा, कवर्धा विधानसभा एवं जहां-जहां प्रत्याशियों ने उन्हें आमंत्रित किया वह वहां जाकर कांग्रेस पार्टी के पक...

विधायक शैलेश पाण्डे की फौज बेहद ही कमजोर,अमर की फौज लगा रहे भरपूर जोर

Image
बिलासपुर–आम जनता से दूरी बनाकर जिन गलतियों की वजह से चार बार के विधायक और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल पिछला चुनाव हारे थे वही गलती सिर्फ 5 साल के कार्यकाल में ही वर्तमान विधायक शैलेश पांडे दोहराते नजर आ रहे हैं। पूर्व मंत्री अमर के पास कम से कम जमीनी कार्यकर्ताओं की फौज तो थी पर वर्तमान नगर विधायक शैलेश पांडे के पास कांग्रेस पार्टी में जमीन से जुड़ा कोई कार्यकर्ता तक नजर नहीं आता। ऐसे में वर्तमान विधानसभा चुनाव की वैतरणी नगर विधायक शैलेश पांडे आसानी से पार करते नजर नहीं आ रहे हैं । वहीं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल भारी भरकम कार्यकर्ताओं की फौज लेकर शहर के सभी गलियों की खाक छानते दिख रहे हैं । वैसे भी नगर विधायक शैलेश पांडे पूरे  5 साल तक कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओं से अलग-थलग रहे। नौबत  यहां तक आ गई कि उनकी ही पार्टी के कुछ लोगों ने उनके गिरेबान तक हाथ डाल दिया इसके बाद भी कांग्रेस पार्टी में मचा बवाल नहीं थम पाया। कांग्रेस पार्टी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी बगल की बेलतरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जिसमें कांग्रेस के आधे कार्यकर्ता उनके साथ बेलतरा शिफ्ट हो गए ...

भूपेश है तो भरोसा नहीं भ्रम है : डॉ रमन

Image
बिलासपुर/बिल्हा–भाजपा प्रत्याशी विधानसभा बिल्हा धरमलाल कौशिक की अध्यक्षता में विधानसभा बिल्हा के ग्राम बरतोरी में आयोजित आमसभा को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने संबोधित किया इस दौरान पूर्व सीएम ने बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए सभी को जनजातीय गौरव दिवस की शुभकामनाएं दी इसके बाद उन्होंने सभी से आने  वाले विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में भारतीय जनता पार्टी को वोट करने की अपील की खास कर फर्स्ट टाइम वोटर्स से उन्होंने आग्रह किया कि मतदान जरूर करें। उन्होने कहा कि विधानसभा बिल्हा के विधायक धरमलाल कौशिक के विधायक के कार्यकाल में विधानसभा बिल्हा में जितने भी  कार्य हुए है वह पुरी तरह से पूरे छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड कायम करके रख दिया है। आज विधानसभा बिल्हा में सड़कों का जाल बिछाया गया, हायर सेकेण्डरी स्कूलों, भवनों का निर्माण, एनिकेटों का जाल बिछाया गया यह विधानसभा बिल्हावासियों  के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो छत्तीसगढ़ को 15 साल तक विकास के मार्ग पर ले जाया गया था उसे इस कांग्रेस सर...

रश्मि -आशीष सिंह के पक्ष में त्रिलोक चंद्र श्रीवास का धुआंधार प्रचार

Image
तखतपुर –रश्मि -आशीष सिंह के पक्ष में त्रिलोक चंद्र श्रीवास का धुआंधार प्रचार, (जोशीले -ओजस्वी भाषण से बना रहे हैं, जबरदस्त माहौल), बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास जो वर्तमान में तखतपुर विधानसभा के कांग्रेस के  पर्यवेक्षक और प्रभारी हैं, वे लगातार तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के  गांव में धुआंधार दौरा एवं प्रचार प्रसार कर अपने ओजस्वी और जोशीले भाषण से जबरदस्त माहौल बना रहे हैं, पूरे तखतपुर विधानसभा में  आम जनता में त्रिलोक श्रीवास के मांग प्रचुरता से बड़ा है, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ, आम जनता भी राह चलते उनके भाषण को सुनने रुक जाते हैं, और उनसे आकर्षित हुए  बिना नहीं रहते, रश्मि सिंह के पक्ष में त्रिलोक श्रीवास लगातार अथक मेहनत कर जबरदस्त माहौल का निर्माण कर रहे हैं, पिछले दो दिनों में त्रिलोक चंद श्रीवास ने लiखासर पचबहरi, सरसैनी,चनाडोंगरी, गनियारी चोरभट्टी एवं सकरी के सभी मोहल्ले, उसलापुर, केकरार आदि दो दर्जन से ज्यादा गांव में घूम -घूम कर कांग्रेस पार्टी एवं  लोकप्रिय प्रत्याशी रश्मि आशीष सि...

बाल बाल बची आप पार्टी की विधायक प्रत्याशी उज्वला कराड़े,कही ये विपक्ष की शाजिश तो नही

Image
बिलासपुर –बीती रात आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी डॉ उज्ज्वला द्वारा एक गाड़ी को ठोकर करने का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे लेकर मीडिया द्वारा की गई पड़ताल में सच सामने आया है कि सामने से आ रहे ऑटो को बचाने में लगाई गई कार की ब्रेक और पीछे वाली कार का खुद डॉ उज्वला की कार से ठोकर लगने की बात पता चली है फिलहाल मामले को लेकर कुछ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले लोगों ने गलत वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रकाशित कर दिया है इस मामले  को लेकर आप पार्टी की प्रत्याशी डॉ उज्वला कराड़े ने बताया कि बीती रात प्रचार से लौट के दौरान हुए तोरवा पूर्व चौक के पास पहुंची थी तभी अचानक एक सामने से ऑटो आ गया ऑटो को बचाकर बचाने के लिए उन्होंने एकाएक ब्रेक लगाया लेकिन पीछे से आ रही कार ने उन्हें ठोकर मार  दी जिसमें उनकी कोई गलती नहीं है उन्होंने ऑटो वालों को बचाने के लिए में यह कदम उठाया यदि वह ऐसा नहीं करते तो बड़ी दुर्घटना होने की आशंका थी लेकिन वहां मौजूद कुछ कथित मीडिया पत्रकार के लोगों ने गलत न्यूज़ आप प्रमाणित यूट्यूब के माध्यम से मीडिया में प्रकाशित कर ...

कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास को बड़ी जिम्मेदारी,तखतपुर प्रभारी की मिली बड़ी जिम्मेदारी

Image
बिलासपुर –कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास को बड़ी जिम्मेदारी (विधानसभा चुनाव हेतु तखतपुर के प्रभारी बने) छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के लोकप्रिय नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास बेलतरा-बिलासपुर को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिया गया है, इन्हें विधानसभा चुनाव हेतु बिलासपुर जिले के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है, एवं तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी तथा वहां के जिले ,ब्लॉक, अन्य पदाधिकारी से समनव्य स्थापित कर  कांग्रेस उम्मीदवार के जीत दिलाने हेतु कार्य करने का निर्देश दिया गया है, विदित हो त्रिलोक चंद्र श्रीवास कांग्रेस के प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदों पर आसन है एवं अभी वर्तमान चुनाव में बेलतरा के सबसे सशक्त दावेदार होने के पश्चात टिकट नहीं मिलने के बाद भी वे मुख्यमंत्री के क्षेत्र पाटन, कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे के साजा विधानसभा, मोहम्मद अकबर के कवर्धा, एवं तखतपुर मस्तूरी आदि क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में प्रचार प्रसार कार्य में लगे हुए हैं, श्री त्रिलोक श्रीवास को तखतपुर...

डॉ.उज्वला बिलासपुर विधानसभा में कर रही धुआंधार जनसंपर्क…

Image
बिलासपुर । बिलासपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी से पार्टी चुनाव लड़ रही उज्जवला कराड़े का धुंआधार जनसंपर्क जारी है। गुरुवार को आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी डॉक्टर उज्जवला कराड़े ने बिलासपुर विधानसभा के रेल्वे जी एम ऑफिस, पुलिस ग्राउंड फटाका दुकान व साराफा बाजार क्षेत्र में   धुंआधार जनसंपर्क किया इस दौरान व्यापारियों ने सुरक्षा को लेकर डा.उज्जवला को अपनी समस्या सुनाई और प्रशासन की विफलता और भाजपा कांग्रेस छोड़ आम  आदमी पार्टी को समर्थन देने की बात कही इस दौरान महिलाओं ने डा.उज्जवला का जोरदार समर्थन किया। बता दें कि बिलासपुर विधानसभा में पुराने शहरों को देख-देख कर  जनता ऊब गई है और इस बार जनता पूरे बदलाव के मन में है डॉक्टर उज्ज्वल कराड़े के चुनाव लड़ने से क्षेत्रवासियो ने प्रफुल्लित होकर पूर्ण समर्थन देने का वादा किया है। डॉ.उज्जवला कराड़े ने भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज प्रत्याशीयों सहित अन्य दावेदारों को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं क्योंकि उनके जनसंपर्क में उपस्थित समर...

त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने सहयोगियों सहित बनाया रश्मि सिंह के पक्ष में माहौल

Image
बिलासपुर/तखतपुर –त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने सहयोगियों सहित बनाया रश्मि सिंह के पक्ष में माहौल,( दर्जनों ग्रामों में किया सभा को संबोधित), जिले एवं प्रदेश के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने आज तखतपुर  विधानसभा में तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी डॉक्टर रश्मि आशीष सिंह के विशेष आग्रह अनुरोध  पर उनके पक्ष में दर्जनों गांव का उनके साथ दौरा किया, एवं दर्जनों स्थानों पर सभा को संबोधित कर, डॉ श्रीमती रश्मि आशीष सिंह को विजय दिलाने का अनुरोध किया, त्रिलोक  श्रीवास के  तूफानी दौरे एवं ओजस्वी भाषण से त्रिलोक श्रीवास  उनके सहयोगियों  के इन क्षेत्रों में जमीनी पकड़ से रश्मि आशीष सिंह के पक्ष में एक तरफा माहौल नजर आने  लगा है, इस अवसर पर त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ दीपक कश्यप नीलय शर्मा पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू ,चरण सिंह राज, लोक प्रकाश दिवाकर ,दीपक यादव, शशि प्रकाश केवट, नरोत्तम पटेल, भागवत पटेल, श्यामलाल गढ़वाल ,रामकुमार पटेल, संतोष भोई जयंत यादव संतोष लोनिया बिल्लू यादव सहित दर...

कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास् ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सहयोगियों सहित किया आत्मीय अभिनंदन

Image
बिलासपुर –कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास् ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सहयोगियों सहित किया आत्मीय अभिनंदन, (बिरकोना- कोनी हेलीपैड पर दर्जनों समर्थको सहित किया हार्दिक स्वागत), जिले एवं प्रदेश के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने आज प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के बिलासपुर आगमन के दौरान बिरकोना कोनी  स्थित पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर अपने दर्जनों समर्थकों के साथ आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने त्रिलोक चंद्र  श्रीवास से चर्चा भी किया, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ प्रमुख रूप से श्री मनोज श्रीवास, दीपक कश्यप ,मंगल बाजपेई राहुल गोरख गणेश वर्मा, नीलय शर्मा, पंडित जितेंद्र शर्मा,( जीतू) चरण सिंह राज, शुभम श्रीवास, हरीश वर्मा कौशल श्रीवास्तव प्रमोद साहू अजय साहू शैलेश कौशिक पार्थ पोर्ते कामता वर्मा डॉक्टर प्रेमलाल सारथी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थेl*