हनुमान मंदिर निर्माण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव

बिलासपुर : - बेलतरा विधानसभा एवं बिल्हा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लिमहा के अंधियारी पारा में हनुमान मंदिर निर्माण का मामला बढ़ता जा रहा हैं, ज्ञात हो कि विगत एक माह पूर्व आज़ाद युवा संगठन द्वारा रैली के माध्यम से हनुमान मंदिर निर्माण की भूमि पर कालिका प्रसाद अवैध रूप से एव बलपूर्वक सवा नव डिशमिल पर कब्जा कर एक झोपड़ी एवं बाउंड्रीवाल कर लिया गया हैं। जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत लिमहा वासियों द्वारा अनेकों बार बेलतरा तहसील में की जा चुकी हैं। लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नही की गई। विगत 27 मार्च को संगठन द्वारा बिलासपुर कलेक्टर साहब को ज्ञापन सौपने पर 10 अप्रेल को तहसील कार्यालय से कालिका प्रसाद को नोटिस जारी कर न्यायालय में उपस्थित होने को कहा गया। कालिका प्रसाद द्वारा न्यायालय में उपस्थित हो कर उक्त भूमि खसरा नं 335/2 रकबा 0.94 एकड़ पर मेरा कब्जा नही होने की बात
 कहते हुए मेरी पुत्री श्रीमती पुष्पा कुर्मी द्वारा कब्जा किये जाने की बात कहते हुए शासन प्रशासन को गुमराह करने की कोशिश किया जा रहा हैं। उक्त बातो को ध्यान में रखते हुए पुनः इशहाक कुरैशी प्रमुख आजाद युवा संगठन के नेतृत्व में आज दिनाँक 24 अप्रेल 2023 को संगठन द्वारा रैली के मध्यम से बिलासपुर कलेक्टर एवं एस डी एम साहब को ज्ञापन सौपते हुए हनुमान मंदिर प्रांगण से बेजा कब्जा हटाने की बात कही गई। ज्ञात हो कि हनुमान मंदिर पूर्व में सड़क किनारे स्थित था सड़क चौड़ीकरण नेशनल हाईवे क्रमांक 111 सड़क का चौड़ीकरण के समय मंदिर को हटाते हुए पीछे सिप्ट हस्तांतरित करते हुए शासन प्रशासन द्वारा मंदिर निर्माण कार्य करवाने के लिए मां शारदा महिला समूह को मुवावजे के रूप में 7, 90, 240 रुपये समूह के खाते में ट्रांसफर भी कर दिया गया हैं किंतु उक्त बेजा कब्जा धारियों के कारण मंदिर का कार्य रुका हुआ है। उक्त मामले की गंभीरता को समझते हुए बिलासपुर एस डी एम श्री श्रीकांत वर्मा साहब द्वारा तत्काल पटवारी से सम्पर्क करते हुए उक्त स्थान से बेजा इस्तेमाल को हटाते हुए मंदिर निर्माण कार्य को सुचारू रूप से संचालित करवाने की बात कही गई। आज़ाद युवा संगठन द्वारा ज्ञापन में 7 दिवस के भीतर मामले का निराकरण करने की बात कही गई हैं। अन्यथा संगठन एवं ग्राम पंचायत लिमहा के रहवासियों द्वारा मुख्य मार्ग हाइवे क्रमांक 111 पर चक्काजाम करने को बाध्य होगा जिसका जवाब देय स्वय जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग होगा। इसके अलावा बिलासपुर नगर पालिका निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड नं 47 पंडित रामगोपाल तिवारी नगर चिल्हाटी धनुहार महोल्ला में पानी की विकराल समस्या होने के कारण उक्त महोल्लावासियों को मजबूरन नदी का गंदा, मटमैला एवं दूषित पानी से घर का खाना बनाने एवं पीने के उपयोग में लाने को बाध्य होना पड़ रहा हैं। उक्त दूषित पानी को उपयोग में लाने से कभी भी उक्त महोल्लावासी गंभीर बीमारी की चपेट में आने का खतरा बना हुआ है। जिसके
 तहत आज़ाद युवा संगठन द्वारा उक्त धनुहार महोल्ला में दिलेश धनुहार के घर के पास एवं वाटर ट्रीटमेंट प्लांट सोनकुँवर धनुहार के घर के आसपास एक - एक हेड पंप शिवकृत करने की मांग को लेकर कलेक्टर साहब एवं आयुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौपने वालो में मुख्य रूप से संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी के अलावा श्रीमती उर्वशी पालेकर (संगठन जिला उपाध्यक्ष) श्रीमती झुल बाई, निर्मला बाई,देव कुमार, पंचराम, नरेंद्र कुमार,सुरेन्द्र कुमार, रमेश कुमार, अमित कुमार, शिन दास, अमित कुमार, राधा बाई, शांति बाई,राजमती, सविता बाई, बबीता बाई, बिमला बाई, रास बाई, सविता बाई, रेवती बाई, कोता बाई, ऋषि बाई, पार्वती बाई,संतोषी बाई, बिरस्पति बाई, जमोतीं बाई, सोनकुँवर धनुहार, बुधवार बाई, सोनमती बाई, सामरी बाई, मिना बाई, सावित्री बाई धनुहार, शिवकुमारी, बिरस बाई, हिरोडिया बाई, मील बाई,शैल बाई, तारो बाई, जमेटिन बाई, राजकुमारी, आदि बड़ी संख्या में संगठन के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी कल कलेक्टर के माध्यम से देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन

जिले की पुलिस आखिर क्यूँ नहीं लगाते इन गैंग चलाने वाले अपराधियों पर लगाम

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह