Posts

बीजेपी ने तैयार की लाडली बिटिया सम्मान की रूपरेखा

Image
बिलासपुर –जिला स्तर पर बेटी बचाओ बेटी प‌ढ़ाओ बिलासपुर जिला समिति द्वारा लाडली बेटी सम्मान कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी कार्यालय बिलासपुर में बैठक आहूत की गई जिला स्तर पर बेटियों का सम्मान करने के लिए  लाडली बेटी सम्मान समारोह का आयोजन जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में किया जाना है बैठक का मुख्य उद्देश्य बेटियों का उत्साहवर्धन करना और आत्मविश्वास के माध्यम से समाज में अग्रिम  पंक्ति में खड़ा करना है उनको उनके अधिकारों उनके हुनर उनकी शिक्षा और कौशल से समाज में उनका स्थान दिलाना एवं भविष्य मैं स्वावलंबी बनाना है, इस कार्यक्रम को प्रदेश संयोजक अजय शुक्ला के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर कार्यक्रम किया जाना तय किया गया है ,बैठक उपरांत वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल से कार्यक्रम के  विषय में विस्तृत चर्चा की गई कार्यक्रम अच्छे से हो इसके लिए सभी जिला संगठन , जिले के सभी मोर्चों से  संपर्क करके इसको  सफल बनाने की चर्चा कर कार्यक्रम को क्रियान्वयन की जिम्मेदारी दी गई  । इस अवसर पर प्रदेश संयोजक अजय शुक्ला , प्रदेश प्रभारी 

देशवासी अब मोदी जी की खरीदी,बिक्री और धर्म की राजनीति को समझ चुके है - जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा

Image
बिलासपुर -:- अभी हाल फिलहाल में कुछ दिनों पूर्व ही कर्नाटक के चुनाव का निर्णय आया जो पूर्ण रूप से कांग्रेस के पक्ष में था और निश्चित ही यह परिणाम काफी चौंकाने वाला भी था क्योंकि जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतनी अधिक रैलियां,सभा और रोड शो करके भारतीय जनता पार्टी को जिताने की कोशिश की इसके बावजूद परिणाम निराशाजनक रहा जबकि यह परिणाम कांग्रेस के लिए पूरी पार्टी में जान फूंकने वाला है क्योंकि सामने ही 2024 में लोकसभा के चुनाव है जिसको लेकर कांग्रेस का पार्टी हर कार्यकर्ता उत्साहित है राहुल गांधी की पदयात्रा और मेहनत.. राहुल गांधी जिन्होंने लगभग 3500 किमी की पदयात्रा करके यह साबित किया कि वह लोगों के बीच जाते हैं उनकी बातों को सुनते हैं समझते हैं और यह जानने की कोशिश करते हैं की देशवासी कैसी सरकार चाहते हैं उन्हें अपने प्रधानमंत्री से कैसी अपेक्षाएं हैं और उनकी यही बातें उनकी लोकप्रियता को बढ़ाती है।  अगर कर्म अच्छे हो तो सफलता निश्चित ही मिलती है जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने कर्नाटक चुनाव के परिणाम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि कर्नाटक चुनाव म

संभाग स्तरीय सात दिवसीय आवासीय योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

Image
बिलासपुर–संभाग स्तरीय सात दिवसीय आवासीय योग प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत बिलासपुर संभाग का आवासीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम शुभारंभ योग भवन फुण्डहर में।*  *क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री सत्यनारायण शर्मा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ।योग भवन फुंडहर 6000 वर्गफुट क्षेत्र में शेड निर्माण बनाए जाने हेतु होगा सार्थक पहल।* *योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, सदस्य रविन्द्र सिंह,गणेशनाथ योगी,सचिव एम एल पांडे रहे उपस्थित।* *’’गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’’* के महाउद्घोष एवं महाअभियान को साकार करने के लिए कृतसंकल्प छत्तीसगढ़ योग आयोग अभिनव प्रयास कर रहा है। छत्तीसगढ़ योग आयोग का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ जीवनशैली एवं निरोग जीवन जीने के लिए योग से परिचित कराना तथा प्रतिदिन योगाभ्यास हेतु प्रोत्साहित करना है। माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बधेल के ’’बात हे अभिमान की छत्तीसगढ़ स्वभिमान के’’ आव्हान को जनमन से जोड़ते हुए मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए वरिष्ठ विधायक श्री  सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ योग आयोग लोगो को स्वस्थ और निरोगी रखने के लिए अ

भाजपा नेत्री डॉ सुषमा सिंह -बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नियुक्त

Image
बिलासपुर–भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री अरूण साव जी एवम संगठन महामंत्री श्री पवन साय जी के अनुमति से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रदेश संयोजक श्री अंजय शुक्ला जी   की अनुशंसा पर  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की डॉ सुषमा।सिंह जी प्रदेशकार्य समिति सदस्य नियुक्ति किया गया है  भाजपा की सक्रिय नेत्री एवं निदान संस्था छत्तीसगढ़ की डायरेक्टर डॉ सुषमा सिंह किसी परिचय की मोहताज नहीं है  । एम ए, एमफिल, एमएसडब्ल्यू ,पीएचडी कर  सर्वप्रथम बिलासपुर के सीएमडी पीजी कॉलेज में समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष एवं उसके बाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी गुरु घासीदास के लॉ डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी करने के बाद उनका यह निर्णय लेना कि वह अपनी नौकरी से त्यागपत्र देंगी एवं ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों में  महिलाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य शिक्षा एवं रोजगार के लिए कार्य करेंगी सचमुच काबिले तारीफ एवं सराहनीय रहा ,पिछले 9 सालों में वह निरंतर बिलासपुर के कोटा ग्रामीण अंचलों में कार्य करती रही जिसके लिए उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य के सम्मानित पुरस्कार महतारी अवार्ड से  ,राज्यपाल सु

जनता के बीच जनता की आवाज उठाने घर घर दस्तक देंगी डॉ उज्वला कराड़े

Image
बिलासपुर।लंबे समय से  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल और भाजपा सरकार पर लगातार हमला कर रहीं आम आदमी की प्रदेश सयुक्त सचिव डॉ उज्वला  जल्द ही कांग्रेस व भाजपा की लूट और भ्रष्टाचार की पोल खोलने जनता की दरवाजे पर दस्तक देंगी और  बिलासपुर में व्याप्त विभिन्न सस्याओ और भाजपा सहित कांग्रेस सरकार की कमियों को जनता के बीच रखेंगी दोनो पार्टियों में व्याप्त भ्रष्टाचार और बिलासपुर में व्याप्त जन समस्याओं को लेकर मगंलवार को डा. उज्जवला मिडिया से मुखातिब हुई  इस मौके पर उज्ज्वला ने बताया की बिलासपुर में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था ( सिम्स हॉस्पिटल जिला हॉस्पिटल खराब मशीनें  मरीजों को कोई सुविधाएं नहीं) जगह-जगह सड़कों की खुदाई ,गली मोहल्ले की सफाई नहीं होना  चौक चौराहों पर कूड़े का ढेर,आवारा पशु (गाय  बैल इत्यादि) जगह-जगह लगे ट्रैफिक लाइट से हो रही ट्रैफिक जाम की समस्या,शहर में बढ़ती गुंडागर्दी व चाकूबाजी हवाई सेवा (बिलासपुर शहर से महानगरों के लिए सीधी उड़ाने नहीं, इत्यादि) सिटी बसों की खस्ता हालत (शहर में एयर कंडीशनर सिटी बसों का नहीं होना) (रायपुर में है पर बिलासपुर में नहीं )  पेयजल समस्या (हर घर

विश्व मातृ दिवस के अवसर पर "मां तुझे सलाम कार्यक्रम का" का हुआ आयोजन

Image
बिलासपुर–विश्व मातृत्व दिवस के अवसर पर विधायक शैलेश पाण्ङेय जी छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी के आतिथ्य मे माॅ तुझे सलाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमे प्रियदर्शनीय समाज सेवा समिति बिलासपुर के द्वारा महिलाओं का सम्मान साल श्रीफल  प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी भब्य आयोजन कल्याण कुंज वृद्धाश्रम सिविल लाइन बिलासपुर मे किया गया । वही आश्रम के वृध्दजनो को इस पुनीत अवसर पर मिठाई व फल भी वितरण किया गया।  कार्यक्रम में प्रमुख रुप से अतिथि   के रूप मे नगर विधायक शैलेश पांडे जी  अध्यक्षता रविंद्र सिंह जी सदस्य छत्तीसगढ़ योग आयोग  विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद तरु तिवारी बाल संरक्षण आयोग सदस्य श्रीमती पूजा सतनाम खनूजा वरिष्ठ समाज सेवक श्री किशोरी लाल गुप्ता श्री शिवा मुदलियार जी श्री रंजीत खनूजा जी महिला अध्यक्ष पिकी बतरा  ब्लाक महिला अध्यक्ष मार्गेट बेंजामिन गुलनाज खान पुर्व महिला अध्यक्ष अनिता लव्हात्रे आदि उपस्थित हुये ।  अतिथीयो ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की माॅ शब्द को  सिर्फ शब्दो से परिभाषित नही किय

काव्य पाठ के माध्यम से रवींद्रनाथ टैगोर की 162 वी जयंती मनाई गई

Image
बिलासपुर नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद श्री रवीन्द्र सिंह जी,और श्री देबाशीष नंदी जी के द्वारा द्वीप प्रज्वलन एवं कविगुरु के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया गया। इस अवसर पर   समूह तथा एकल संगीत प्रदर्शन श्रीमती मौसमी,मोनिका,रीता,केद्वारा प्रदर्शन किया गया वही अपराजिता ,गायत्री, मल्लिका,प्रतिमा,श्रावणी,मौमिता, रीताकर्मकार,सौरभ,देबाशीष,स्वपन,तुहिन, सुभांगशु का प्रस्तुति अतुलनीय रहा।  तबला पर श्री जॉय डे  ने संगत किया। अंशुमन का गायन एवं गोपा दासगुप्ता द्वारा निर्देशित नृत्य प्रदर्शन आद्रिति, अरित्री, अद्रिका,अंजलि, श्रेष्ठा, सृष्टि, सायनी की प्रस्तुति दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। सूक्तिबिस्वास की संगीत प्रस्तुति सभी को मोहित किया। तियरा रॉय,देविका दास की प्रस्तुति भी खुब सराहनीय रहा। श्रीमती मेघा चक्रवर्ती घोष के नृत्य प्रदर्शन एक अलग छाप छोड़ गया। कार्यक्रम का मंच संचालन राजा दासगुप्ता एवं रीताकर्मकार द्वारा कार्यक्रम को एक अलग पहचान प्रदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में देवाशीष नंदी,जयंत कर्मकार,संगीत मोइत्रा,जीवन घोष,अशोक बोस एवं  मूरीतराम का योग

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई को दी जन्मदिन की बधाई

Image
बिलासपुर- बिलासपुर जिले के मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के सीपत में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई को जन्मदिन की बधाई दी, और प्रेस क्लब अध्यक्ष की मांग पर सीएम ने पत्रकारों के आवास के लिए जल्द जमीन देने का आश्वासन दिया।  बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई का आज 11 मई को जन्मदिन है, दिन शुरुआत घर में पूजा पाठ के बाद प्रेस क्लब अध्यक्ष ने प्रेस क्लब में आम लोगों के लिए पीने के शुद्ध व ठंडा पानी उपलब्ध कराने फ्रीजर की शुरुआत की। इस मौके पर प्रेस क्लब के पत्रकारों ने केक काटकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी, और आतिशबाजी के बीच जन्मदिन की खुशियां मनाई। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट  मुलाकात कार्यक्रम में पत्रकार साथी कवरेज के लिए सीपत पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस क्लब अध्यक्ष को जन्मदिन की बधाई दी, इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष ने सीएम को अवगत कराया, कि पूर्व में सीएम से हुई चर्चा के मुताबिक बिलासपुर प्रेस क्लब द्वारा आवासहीन पत्रकारों के लिए नई समिति रजिस्टर्ड कराने की प्रक्रिय

ग्रामवासियों की मूलभूत समस्याओं को लेकर संघर्षरत है जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा

Image
बिलासपुर -:-जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने ग्राम पंचायत सलखा और बसहा में आठ लाख रुपये से बनने वाले नाली और मुक्तिधाम शेड का भूमिपूजन कर गौठान का निरीक्षण किया। इस दौरान बसहा सरपंच सुनीता बृजेश साहू,सलखा सरपंच सुनीता खरे,सुनील कश्यप, संतोष राज ने उपस्थित लोगों के साथ विधि विधान से पूजा पाठ किया साथ ही निर्माण कार्य को हरी झण्डी दिखाया व ग्रामीणों ने निर्माणाधीन मुक्तिधाम व नाली के बहुत पुरानी मांग के पूर्ण होने पर जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा का आभार भी व्यक्त किया।      सभापति अंकित गौरहा ने मंगलवार को बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में नाली व मुक्तिधाम के लिए भूमिपूजन कर अपने संबोधन में कहा कि आज सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम सलखा व बसहा में 8 की लागत से नाली व मुक्तिधाम व बनाया जाएगा स्थानीय लोगों की सालों से मांग थी कि गांव में  मुक्तिधाम व नाली की सख्त जरूरत है। जिसे प्रयास कर मैने ग्रामीणों की  मांग को गंभीरता से लिया और राज्य सरकार ने कार्यों की स्वीकृति भी दे दी। आज लोगों के साथ भूमिपूजन किया गया। इसके साथ ही निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो गया हैं। जल्द ही निर्धा

बेलतरा आगमन पर मुख्यमंत्री का होगा ऐतिहासिक स्वागत -त्रिलोक चंद्र श्रीवास

Image
बिलासपुर–भेट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान बेलतरा आगमन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा,इस बारे में जानकारी प्राप्त हुआ, कि कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, पीसीसी डेलीगेटस एवं पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता के द्वारा आज बेलतरा बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेसी जनों, पंचायत प्रतिनिधियों जनप्रतिनिधियों का का बैठक लेकर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के स्वागत में हजारों लोग उपस्थित होने का अनुरोध किया गया, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद श्रीवास् ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने पूरे प्रदेश के किसानों मजदूरों आम वर्गों के लिए सैकड़ों योजनाएं लाकर प्रदेश को उन्नतशील बनाया है, साथ ही बेलतरा को  तहसील का दर्जा, मंगला में पुलिस थाना सहित कई आत्मानंद विद्यालय बेलतरा विधानसभा क्षेत्र को मुख्यमंत्री जी के कारण प्राप्त हुआ है मुख्यमंत्री के बेलतरा अकलतरी, लखराम आगमन पर हजारों लोगों के द्वारा ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा ,एवं क्षेत्र के विकास कार्यों के संबंधी मांग पत्र भी सौंपा जाएगा, इस अवसर पर आज के बैठक में श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास

विश्व थैलेसीमिया दिवस पर छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह अतिथि के रूप मे हुए शामिल

Image
बिलासपुर - विश्व थैलासीमिया दिवस के उपलक्ष्य पर रविवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमे जिले के आम और खास लोगो ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। वैसे हर बार की तरह गर्मी का मौसम आते ही ब्लड बैंक में खून की भारी कमी नजर आने लगी है। इसके फलस्वरूप शहर के ब्लड बैंकों में नॉर्मल ग्रुप का भी एक यूनिट ब्लड मिलना मुश्किल हो गया है। इसके मद्देनजर  जज्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी और शाहेदा फाउंडेशन , रोटरी क्लब ऑफ क्वीन , लायंस  बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन सीएमडी चौक स्थित आईएमए भवन में किया गया था। जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में महापौर राम शरण यादव, सभापति शेख नजरुद्दीन और छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह जी के साथ ही साथ, द विजडम संस्था की प्रेसिडेंट पलक जायसवाल ,  छत्तीसगढ चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स  उपाध्यक्ष डॉ. नवदीप अरोरा , व्यापार विहार व्यापारी संघ के अध्यक्ष विनोद मेघानी , डॉ. दिग्विजय सिंह , पार्षद श्रद्धा जैन , समाजसेवी चंचल सलूजा , पुर्व पार्षद एस ङी कार्टर ,  जिला औषधि विक्रेता संघ के सभी पदाधिकारी  सहित शहर के अन्य प्रतिष्ठित

गृह मंत्री एवम बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू का योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह ने किया जोरदार स्वागत

Image
बिलासपुर –छत्तीसगढ शासन के गृह मंत्री त्राम्रध्वज साहु जी को बिलासपुर जिले का प्रभारी मंत्री बनाये जाने के बाद   आज प्रथम बिलासपुर नगर आगमन पर छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी द्वारा अपने साथीयो के साथ स्वागत कर सौजन्य भेट किया गया । वही प्रभारी म॔त्री महोदय से संगठनात्मक चर्चा भी किये।

सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप ने मशहूर गायक मन्ना डे की जयंती मनाई

Image
बिलासपुर–मन्ना डे जिन्हें प्यार से मन्ना दा नाम से भी जाना जाता है उनका जन्म 1 मई 1919 को कोलकाता में हुआ था वे फिल्म जगत के एक सुप्रसिद्ध भारतीय पार्श्व गायक थे। उनका वास्तविक नाम प्रबोध चन्द्र डे था। आज उन्हीं की याद में पुराना बस स्टैंड में स्थित होटल एमराल्ड में देश के सुप्रसिद्ध पार्श्वगायक मन्ना डे की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह जी साथ में दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच अखबार के बिलासपुर ब्यूरो चीफ कमलेश लवहत्रे जी एवं यू मुरली राव पंडित सुधीर तिवारी सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप की तरफ से देश के जाने-माने गायकों को उनकी याद में बिलासपुर वासियों को अच्छे-अच्छे मधुर गीत गाकर सुनाते  हैं सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप में एक से बढ़कर एक गायक कलाकार है उपस्थित श्रोता उनके गाने सुनकर भाव विभोर हो गए। मुख्य अतिथि रविंद्र सिंह जी अपने उद्बोधन में कहा बिलासपुर वासियों को सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप मे जितनी भी गायक कलाकार हैं उनकी याद में हमेशा कार्यक्रम करते हैं यह बहुत ही सराहनीय उत्कृष्ट कार्य

ज़िला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने 9 लाख रुपए के स्वीकृत हास्पीटल का किया भूमिपूजन..

Image
बिलासपुर -:- ग्राम पंचायत उर्तूम में जनता की लगातार मांग और आवश्यकता को देखते हुए ग्रामवासियों को उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सभापति अंकित गौरहा ने 9 लाख रूपए के स्वीकृत हॉस्पिटल भवन का भूमिपूजन किया। भूमिपूजन के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। ग्रामीणों ने हर्ष के साथ सभापति अंकित गौरहा का आभार व्यक्त किया। जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की मैं अपने क्षेत्र की जनता का हर हाल में हर समस्याओं का निराकरण करने की हर संभव प्रयास करने को दृढ़ संकल्पित हूं और आगे भी सदैव रहूंगा,इस हास्पीटल के निर्माण से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा महिलाओं बच्चों बुजुर्गों को आकस्मिक और प्राथमिक उपचार  के लिए दुर दराज जाना नहीं पड़ेगा।  छत्तीसगढ़ प्रदेश में राज्य सरकार ग्रामीणों और किसानों के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। जिसके कारण हमारा छत्तीसगढ़ प्रदेश लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है और राज्य सरकार के द्वारा संचालित जन हितैषी योजनाओं को लाभान्वित व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास अपने निर

रविंद्र सिंह ने खाया बोरे बासी,साथ ही साथ अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर प्रदेश व देश वासीयो को दिए बधाई

Image
बिलासपुर–छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह  ने अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर प्रदेश व देश वासीयो को बधाई देते हुये कहा कि किसान पुत्र मुख्यमॅत्री भुपेश बघेल जी के अव्हान पर हम सभी छत्तीसगढ वासी बोरे बासी खा कर  मजदुर दिवस मना रहे है। आज भी ग्रामीण क्षेत्रो मे श्रमिक व किसान बोरे बासी खाकर जहाॅ मजदुरी व खेती बाङी एंव अन्य कार्य करते है। श्रमिको के सम्मान मे हम सभी को बोरे  बासी ग्रहण करना चाहिए। बोरे बासी मे जहाॅ पोष्टिक तत्व है। वही इसको खाने के बाद पेट व शरीर ठंङा रहता है। दिन भर भुख नही लगता बोरे बासी के अनेक गुङ है। इस लिए हम सभी को नियमित बोरे बासी खाना चाहिए। आज मजदुर व किसानो के मेहनत के कारण हमारा छत्तीसगढ प्रदेश लगातार विकसीत हो रहा है। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी छत्तीसगढ के रीति निति व संस्कृती को सहेजते हुये छत्तीसगढ प्रदेश को देश मे एक नई पहचान दिलाई है।

टीम त्रिलोक श्रीवास, धर्म जागृति मंच एवं सर्व सेन समाज के संयुक्त तत्वाधान में शोभायात्रा का ऐतिहासिक स्वागत

Image
बिलासपुर–टीम त्रिलोक श्रीवास, धर्म जागृति मंच एवं सर्व सेन समाज के संयुक्त तत्वाधान में शोभायात्रा का ऐतिहासिक स्वागत, परशुराम जयंती के अवसर पर सर्व ब्राह्मण एवं सनातनी समाज द्वारा निकाले गए शोभायात्रा का टीम त्रिलोक श्रीवास, धर्म जागृति मंच छत्तीसगढ़ एवं सर्व सेन समाज छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में सिटी कोतवाली के पास आतिशबाजी पुष्प वर्षा एवं साफा गमछा वितरण कर जबरदस्त स्वागत किया गया, इस अवसर पर कांग्रेस नेता/  बॉलीवुड अभिनेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास् ने कहा कि टीम त्रिलोक श्रीवास/ धर्म जागृति मंच एवं सर्व सेन समाज वर्षों से सामाजिक धार्मिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अग्रणी रहता है परशुराम जी भगवान विष्णु के छठे अवतार हैं वह हमारे आराध्य हैं और भारतीय संस्कृति का उद्गम सनातन संस्कृति से है और सनातन संस्कृति पूरे विश्व को एक परिवार मानता है हम लोग हमेशा सर्वधर्म समभाव के दृष्टिकोण से सभी का स्वागत अभिनंदन करते हैं, इस अवसर पर इस मंच में तखतपुर की विधायक संसदीय सचिव श्री रश्मि आशीष सिंह संध्या तिवारी महेश दुबे टाटा, आशीष शुक्ला जी भी उपस्थित हुए, इस अवसर पर श्री त्रिलोक

रविंद्र सिंह ने किया लाठी प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित

Image
बिलासपुर–द्वितीय राष्ट्रीय लाठी प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल में संपन्न हुआ। जिते खिलाङीयो को सम्मानित किया छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह ने। प्रतियोगिता 21 से 23अप्रैल में सम्पन्न हुआ । राष्ट्रीय लाठी स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन द्वारा भोपाल में दिनांक 21 से 23 अप्रैल  2023 को शारदा विहार में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसमें भारत के लगभग 16 से 20 राज्यों के प्रतियोगी उम्र 10 से 30 वर्ष तक के सभी वर्ग के कैटेगरी के बच्चे भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया । इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से 18 बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमे 11 स्वर्ण,3 रजत एवम 4 कांस्य पदक मिला।इसमें 3 वर्ग डेमोंसट्रेशन पट्टा बाजी एवं फाइट होगी इसमें मध्य प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब बिहार अरुणाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश  छत्तीसगढ़ से लगभग 500 खिलाड़ियों के भाग लिया यह खेल स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एसजीएफआई से संबद्धता है । लाठी स्पोर्ट्स ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजन गया ।इस खेल में बिलासपुर के 3 खिलाड़ी शिवानी बुधौलिया ने फाइट में 18 वर्ष 48 kg वर्ग में पंजाब की खिलाड़ी मुस्कान को

हनुमान मंदिर निर्माण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव

Image
बिलासपुर : - बेलतरा विधानसभा एवं बिल्हा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लिमहा के अंधियारी पारा में हनुमान मंदिर निर्माण का मामला बढ़ता जा रहा हैं, ज्ञात हो कि विगत एक माह पूर्व आज़ाद युवा संगठन द्वारा रैली के माध्यम से हनुमान मंदिर निर्माण की भूमि पर कालिका प्रसाद अवैध रूप से एव बलपूर्वक सवा नव डिशमिल पर कब्जा कर एक झोपड़ी एवं बाउंड्रीवाल कर लिया गया हैं। जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत लिमहा वासियों द्वारा अनेकों बार बेलतरा तहसील में की जा चुकी हैं। लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नही की गई। विगत 27 मार्च को संगठन द्वारा बिलासपुर कलेक्टर साहब को ज्ञापन सौपने पर 10 अप्रेल को तहसील कार्यालय से कालिका प्रसाद को नोटिस जारी कर न्यायालय में उपस्थित होने को कहा गया। कालिका प्रसाद द्वारा न्यायालय में उपस्थित हो कर उक्त भूमि खसरा नं 335/2 रकबा 0.94 एकड़ पर मेरा कब्जा नही होने की बात  कहते हुए मेरी पुत्री श्रीमती पुष्पा कुर्मी द्वारा कब्जा किये जाने की बात कहते हुए शासन प्रशासन को गुमराह करने की कोशिश किया जा रहा हैं। उक्त बातो को ध्यान में रखते हुए पुनः इशहाक कुरैशी प्रमुख आजाद युवा संगठन

आप सभी को भगवान परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं–डॉ सुषमा सिंह(बीजेपी नेत्री)

Image
बिलासपुर– भाजपा की सबसे कट्टर नेत्री डॉ सुषमा सिंह ने पूरे देश प्रदेश एवम विशेषकर बिलासपुर जिले के वाशियो को भगवान परशुराम जयंती की ढेर सारी बधाई एवम शुभकामनाएं दी एवम साथ ही साथ सुषमा जी ने यह भी बताया की भगवान परशुराम जी का जन्म त्रेता युग के एक भट्ट ब्राह्मण ऋषि के यहाँ हुआ था वे भगवान विष्णु जी के छठे अवतार है। भाजपा नेत्री डॉ सुषमा सिंह ने आगे बताया की परशुराम जी का जन्म महर्षि भृगु के पुत्र जमदग्नि जी द्वारा सम्पन्न पुत्रेष्टि  यज्ञ से प्रसन्न देवराज इन्द्र के वरदान के रूप में  पत्नी रेणुका के गर्भ से वैशाख शुक्ल तृतीया को मध्यप्रदेश के इन्दौर  जिला में ग्राम मानपुर के जानापाव पर्वत में हुआ। वे भगवान विष्णु के आवेशावतार हैं। महाभारत और विष्णुपुराण के अनुसार परशुराम जी का मूल नाम राम था किन्तु जब भगवान शिव ने उन्हें अपना परशु नामक अस्त्र प्रदान किया तभी से उनका नाम परशुराम जी हो गया।  डॉ सुषमा सिंह जी ने यह भी कहा की भगवान परशुराम सिर्फ ब्राह्मणों के जी नही बल्की सभी के लिए पूजनीय है । उन्होंने यह भी कहा की हमे सनातन धर्म