कोनी -बेलतरा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही लिए समर्पित,- त्रिलोक चंद्र श्रीवास
बिलासपुर –*कोनी -बेलतरा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही लिए समर्पित,- त्रिलोक श्रीवास (कोनी क्षेत्र में करोड़ों के दर्जनों विकास कार्यों का भूमि पूजन संपन्न) कोनी का पूरा अनचल हो या बेलतरा विधानसभा क्षेत्र हो पद में रहते हुए भी या बिना पद के भी आम जनता के व्यक्तिगत और सामूहिक, जनहित कार्यों के लिए सदैव समर्पित भाव से रहकर उनके कार्यों को संपूर्ण करiने विकास करने के लिए मैं मेरा परिवार प्रयासरत है, कोनी और बेलतरा के सर्वांगीण विकास के लिए हम लोग समर्पित हैं ,आज का दिन इस प्रक्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन है, आज करोड़ों रुपए के दर्जनों कार्यों का भूमि पूजन हो रहा है, जो कोनी क्षेत्र के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा, यह बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक, कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास, मार्गदर्शक-जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक-1, मार्गदर्शक- पार्षद वार्ड क्रमांक 68 ,नगर निगम बिलासपुर ने नगरपालिका निगम बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 68 में दर्जनों कार्यों की भूमि पूजन के अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया, इस अवसर पर कार्यक्रम के मु...