Posts

Showing posts from April, 2024

विध्याउपनगर सहगल गली गार्डन मे आज हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर सुंदरकांड आरती व भोग वितरण कार्यक्रम संपन्न

Image
बिलासपुर –विध्याउपनगर सहगल गली गार्डन मे आज हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर सुंदरकांड आरती व  भोग  वितरण का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमे वार्ड पार्षद रविन्द्र सिंह आरती पश्चात शहर व प्रदेश वासीयो को  शुभकामनाए व बधाई दिये इस अवसर पर सजय साहु अशोक तिवारी धीरेंद्र सिंह सतोष खेमका विपिन मिश्रा मुन्नु यादव दिपक मजुमदार अकित तिवारी सहीत वार्ड व नगरवासी सैकङो के तादात मे उपस्थित थे।

बिलासपुर से किरण मोइत्रा द्वारा संचालित कठपुतली एवं नाट्य कला मंच के कलाकारों द्वारा जबरदस्त रोड शो,लोगो की उमड़ी धमाकेदार भीड़

Image
कोरबा –किरण मोइत्रा द्वारा संचालित बिलासपुर से कठपुतली एवं नाट्य कला मंच के कलाकारों द्वारा रोड शो द्वारा हनुमान जयंती में अपनी विशेष प्रस्तुति दी कलाकारों का उत्साह भीड़ को देखते ही बनता है विशाल रूप में रोड में  चलने वाली कठपुतली जिसमें शिव जी और तपस्या दारा सिंह आदिवासी और कथक कली के रूप में कठपुतलियाँ  रोड में नाचते और लोगो को खुश करते हुए आगे बढ़ते गए कलाकारों में रुपेश कुर्रे प्रशांत मानिकपुरी उमेश प्रकाश दया शंकर साहू सत्यजीत मजूमदार विक्रांत फुगड़े कोमल साहू  आकाश यादव सराहनीय प्रस्तुति दिये किरण मोइत्रा जी द्वारा और आगे भी कई ज़िले में शिक्षा स्वास्थ मनोरंजन और  सूचना प्रचार प्रसार एवं सामाजिक रैली में कठपुतली शो  दिखाया जाता है ये बच्चो बूढ़ो समस्त हर वर्ग उम्र को कठपुतली अच्छी लगती है आप यू ट्यूब में सी जी कठपुतली शो में सारी वीडियो देख सकेंगे

सभापति ने कहा…30 सालों से बिलासपुर को ठगा…मोदी आएं या योगी…अब नहीं चढ़ेगी काठ की हांडी..भाजपा नेता को लोरमी ने नकारा

Image
बिलासपुर — लोकसभा के चुनाव को लेकर माहौल गर्म है। राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का लगातार बिलासपुर आना जाना शुरू हो गया है। ताबड़तोड़ सभा का आयोजन भी हो रहा है। पक्ष और विपक्ष ना केवल जीत का दावा कर रहे हैं..बल्कि एक दूसरे की सिलाई भी खोल रह हैं। मतदाता पूरे घटनाक्रम पर नजदीकी से नजर बनाए बैठा है। यह बातें जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने प्रेस नोट जारी कर कही। गौरहा ने बताया कि इस बार का चुनाव एतिहासिक होगा निश्चित रूप से 4 जून को रिजल्ट भी अप्रत्याशित होगा।   युवा नेता ने लहराया परचम जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने बताया कि देवेंद्र यादव छत्तीसगढ़ प्रदेश में युवाओं के बीच लोकप्रिय चेहरा हैं। मतदाता भावनाओं में किसी को एक बार ही मौका देता है। जबकि देवेन्द्र यादव दो बार विधानसभा में कांग्रेस का परचम लहरा चुके हैं। देवेन्द्र यादव देश का पहला चेहरा जिन्होने 25 साल पूरा करते ही सबसे युवा मेयर बने। जाहिर सी बात है कि इस बात को बिलासपुर की जनता भी समझ रही है। कुछ बात तो देवेन्द्र यादव में है। ऐसे दूरदृष्टि की सोच रखने वाले युवा और योग्य प्रत्याशी की बिलासपुर की जनता को मिलना जरूरी है। कार...

पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला करने वाला फरार आरोपी शेख शहनवाज गिरफ्तार

Image
रायपुर –प्रार्थिया सुल्ताना बेगम ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 1.08.2023 के रात्रि करीबन 10.15 बजे प्रार्थीया के ननद का लडका जुनैद एवं मोहल्ले का लड़का अयान घर के बाहर रोड पर खड़े थे उसी दौरान मौहल्ले का एक लड़का वहां आया तथा किसी बात को लेकर जुनैद के साथ लड़ाई करने लगा, लड़ाई होता देख प्रार्थीया के पुत्र आसिफ ने लड़ाई को छुड़वाते हुये उक्त लड़के व जुनैद दोनों को डांटा जिससे वह लड़का वहां से गाली गलौच करते हुये वहां से चला गया। कुछ देर पश्चात् वह लड़का अपनी मौसी पदमनी ऊर्फ गुलशन और बाबू, वाहिद, हीरा, असफाक एवं अन्य साथियों के साथ तलवार, चाकू, डण्डा, प्लास्टिक का बेत, डंडा लेकर प्रार्थीया के घर के पास आकर आसिफ कहां है बोलकर अश्लील गाली गलौच करने लगे। इसी दौरान उनके द्वारा जान से मारने की नियत से प्रार्थिया के पुत्र आसिफ के साथ हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए अपने पास रखे चाकू से आसिफ पर वार कर गंभीर चोट पहुंचाये, इसी दौरान प्रार्थिया के पति द्वारा बीच-बचाव करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा प्रार्थिया के पति पर भी तलवार, चाकू एवं डण्डा से वार कर गंभीर चोट पहुंचाया गया था। इस पर आ...

कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास सहयोगियों सहित ज्योत्सना चरणदास महंत के नामांकन सभा में हुए शामिल

Image
कोरबा–कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास सहयोगियों सहित ज्योत्सना चरणदास महंत के नामांकन सभा में हुए शामिल,( डॉ. महंत ने कोरबा  क्षेत्र में भी पार्टी के पक्ष में प्रचार प्रसार कार्य करने का दिया) निर्देश जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक, एवं  प्रभारी -उत्तर प्रदेश तथा गुजरात श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास अपने सहयोगियों सहित आज कोरबा लोकसभा के वर्तमान सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत  के नामांकन कार्यक्रम में अपने सहयोगियों सहित पहुंचे ,और नामांकन  कार्यक्रम के रैली सहित विशाल आमसभा में सम्मिलित हुए इस अवसर पर डॉक्टर चरण दास महंत नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ से श्री त्रिलोक श्रीवास एवं उनके सहयोगियों ने भेंट मुलाकात किया, इस अवसर पर डॉक्टर चरणदास महंत ने त्रिलोक श्रीवास से कहा कि  कोरबा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा में उनके सामाजिक एवं अन्य उनके चाहने वाले समर्थक हैं, यहां भी वह 5-7 दिन पार्टी के पक्ष में प्रचार करें, ऐसा निर्देश डॉक्टर महंत ने श्री त्रिलोक श्रीवास को दिया है, विदित होक...

36 सिटी मॉल के तंत्रा बार पर बिलासपुर पुलिस की कार्रवाई

Image
बिलासपुर –रविवार दिनांक 14 अप्रैल 2024 को 36 सिटी मॉल के फ़र्स्ट फ़्लोर पर संचालित तंत्रा बार में युवक युवतियों के बीच देर रात लड़ाई झगड़े की सूचना पर पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  उमेश कश्यप के निगरानी में नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन  उमेश गुप्ता एवं गश्त सेक्टर अधिकारी थाना प्रभारी कोनी गोपाल सत्पति के द्वारा 36 सिटी मॉल के अंदर पहुँच कर चेकिंग करने पर पाया गया कि 36 सिटी मॉल के बाहर लगभग छह से आठ युवक युवतियां नशे की हालत में आपस में मारपीट कर रहे थे जो पुलिस के पहुँचते ही सभी वहाँ से फ़रार हो गए । बार के अंदर चेक करने पर पता चला की देर रात लगभग एक बजे तक शराब एवं खाने की सामग्री चखना बार संचालकों एवं मैनेजर के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा था, साथ ही ऊँची आवाज़ में म्यूज़िक चलाकर नशे की हालत में युवक युवतियां रात्रि 1 बजे डान्स करते हुए पाए गए।  इस तरह देर रात निर्धारित समय के बावजूद बार संचालकों द्वारा शराब एवं चखने का सामान उपलब्ध कराना बार लाइसेंस के निर्धारित शर्तों के उल्लंघन करना पाया गया तथा साथ ह...

डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर कल वंदना हास्पीटल के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

Image
बिलासपुर – चिकित्सा के क्षेत्र में वंदना हॉस्पिटल के डॉक्टर्स द्वारा शहर में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहा है। इसी क्रम में 14 अप्रेल डॉ भीमराव आंबेडकर के जन्मदिवस पर वंदना हॉस्पिटल के तत्वावधान में शहर के मिशन हॉस्पिटल कैंपस में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के अंतर्गत चौदह प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क किया गया ।   जिसमें खाली पेट में शुगर की जाँच (FBS),खाने के बाद शुगर की जाँच (PPBS) HbA1c (3 महीने की शुगर) की जाँच, थॉयराइड की जाँच (TSH), लिपिड प्रोफाइल की जाँच,• हृदय की जाँच (ECG),किडनी की जाँच  (Micral Test),• लीवर की जाँच (SGPT),• फेफड़ो को सांस लेने की क्षमता (PFT टेस्ट),• डायबिटीक न्यूरोपैथी (पैर के नसों की जाँच),आँखों के पर्दे की जाँच (Retina Test),• हीमोग्लोबिन (HB (HB)• यूरिक एसिड की जाँच (Uric Acid)• विटामिन डी-3 की जाँच कर आवश्यक  सलाह दिया गया।  इस प्रकार यहां पर शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया था । उक्त शिविर में तकरीबन ढाई सौ से अ...

सर्वाधिक अवार्ड जीतने का विश्व रिकार्ड बनाने वाली फिल्म किरण का पोस्टर विमोचन वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी के हाथो संपन्न

Image
छत्तीसगढ़ी फिल्मों के इतिहास में सर्वाधिक अवार्ड जीतने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म किरण का पोस्टर विमोचन छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के द्वारा किया गया इस दौरान वित्त मंत्री  चौधरी ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है कि छत्तीसगढ़ में ऐसे विषयों पर फिल्म बन रही है जिससे कि समाज में जागरुकता आएगी और ऐसी फिल्मों को आगे बढ़ाने के लिए हमें सतत प्रयास करते रहना चाहिए जिससे की  फिल्म निर्माता समाज के ऐसे विषयों को अपनी फिल्मों में दिखाएं जिससे कि समाज में जागरूकता आए उन्होंने इस फिल्म के लिए फिल्म के अभिनेता व निर्माता अखिलेश पांडे को बधाई दी और कहा कि आप जैसे लोग ही छत्तीसगढ़ के नाम को विश्व स्तर पर ले जा सकते हैं और आप छत्तीसगढ़ के गौरव हैं इस दौरान जब हमने अखिलेश पांडे से बात की तब उन्होंने बताया कि इस फिल्म ने 65 इंटरनेशनल अवार्ड जीते हैं और पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है और इस फिल्म का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है .कुछ ही समय में अब यह फिल्म थिएटर पर भी लाने की तैयारी चल रही है जिससे कि समाज के लोग इस फिल्म ...

ACCU रायपुर एवं मौदहापारा थाना की कार्यवाही

Image
बिलासपुर –वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को सट्टा संचालित करने वालों सहित इस कारोबार में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने तथा सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 05.04.2024 को एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत आदित्य होटल के सामने एक व्यक्ति अपने मोबाईल फोन पर ऑनलाईन सट्टा का संचालन कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना मौदहापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम अभिषेक गोयल निवासी गोलबाजार रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके द्वारा मोबाईल फोन में Grandexch.com  एवं Allpaanel.com  वेबसाईट के लि...