Posts

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी महामंत्री श्री अमरजीत चावला से आजाद युवा संगठन के संस्थापक ने की मुलाकात

Image
रायपुर–आज़ाद युवा संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी के नेतृत्व में बिलासपुर जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के संगठन के सदस्यों के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी महामंत्री श्री अमरजीत चावला जी से रायपुर स्थित राजीव भवन में भेंट मुलाकात करते हुए बिलासपुर जिला के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विधानसभावार स्तरीय चर्चा की गई।  अमरजीत चावला जी से मुलाकात करने वालों में मुख्य रूप से संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी के अलावा श्रीमती उर्वशी पालेकर (जिला उपाध्यक्ष आज़ाद युवा संगठन) रामप्रसाद  साहू, फेकूराम साहू, शिवकुमारी मनिकपुरी,सोंकुँवर धनुवार, भाऊ राम धृरी, कोमल साहू, सुकृता केवट, ललिता चंदेल, परदेशी राम कश्यप, जगदीश साहू, कान्ति धृरी, संगीता धृरी,  चन्द्रिका निषाद, सियाराम यादव, भारती साहू, दुर्गेश श्रीवास, विदेशी विश्वकर्मा, उत्तम साहू, संतोष कश्यप, मिथला बाई कश्यप, संध्या साहू, आदि बड़ी संख्या में आज़ाद युवा संगठन के सदस्यगण उपस्थित रहे।

सभापति गौरहा व ब्लॉक अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन..बताया..जल है.तो कल है..

Image
बिलासपुर -:- जल ही जीवन है…कहने को तो पृथ्वी के दो तिहाई भाग पर जल है, लेकिन पीने योग्य जल सिर्फ दो प्रतिशत ही है। इसका संरक्षण और संवर्धन हमारी जिम्मेदारी है। यदि हमने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ठीक से नहीं किया तो आने वाली पीढियां हमें कभी माफ नहीं करेंगी क्योंकि मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि आने वाले समय में यदि कभी युद्ध की स्थिति बनती है तो इसकी वजह पानी ही होगा इसलिए हमें आज ही नहीं अभी से ही जल को संरक्षित करने का उपाय शुरू कर देना चाहिए। यह बातें जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने  जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान कही।                जिला पंचायत सभापति ने ग्राम पंचायत परसाही में जल जीवन मिशन के लिए टंकी निर्माण और  पाइप लाइन विस्तार के भूमिपूजन कार्यक्रम में भी शिरकत किया। गौरहा ने बताया कि 87 लाख रुपए की लागत से पानी टंकी निर्माण और पाइप लाईन बिछाने का काम किया जाएगा काम पूरा होने के बाद लोगों को पानी के लिए दर दर नहीं भटकना होगा।            ...

मुख्यमंत्री ने दिया विशेष तोहफा..राजनैतिक सलाहकार ने बताया.. बेटियां करेंगी देश दुनिया में बिलासपुर का नाम रोशन..

Image
बिलासपुर -:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार रविवार को ग्राम पंचायत नंगोई और लखराम में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत किया। स्थानीय लोगों समेत जन प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श भी किया।  लोगों की समस्याओं को गौर से सुना साथ ही शासन की योजनाओं के बारे में भी बताया। प्रदीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार की नीतियों से छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास हो रहा है। प्रदेश का आज हर वर्ग खुशहाल है। खासकर युवाओं और किसानों में प्रगति के साथ जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।   अपने उद्बोधन में प्रदीप शर्मा ने सरकार की नीतियों से उपस्थित लोगों को अवगत कराया। स्थानीय लोगों से सीधे संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रदीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश मुखिया भूपेश बघेल के नीतियों के चलते आज सभी वर्गों में उत्साह देखने को मिल रहा है। क्या युवा,क्या किसान क्या व्यापारी,क्या कर्मचारी सभी लोगों को प्रदेश सरकार की नीतियों और योजनाओं को लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार प्रदीप शर्मा ने गौठान समिति,राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को बताया कि हमने अभी ...

नियमितिकरण की जानकारी नहीं तो काम नहीं - काम बंद,

Image
बिलासपुर  20/03/2023- छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी संघ के प्रांतीय आहवान पर जिले के अलग अलग विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने छत्तीसगढ़ी भाषा में तैयार कर पूरे 33 जिलों में माननीय मुख्यमंत्री के नाम जिला स्तर में 45 हजार संविदा कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा। साढ़े चार साल के लम्बे इंतजार के बाद भी बजट में उनकी मांगों को शामिल नहीं किए जाने एवम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के  द्वारा 22 विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों की जानकारी नहीं आने के वक्तव्य के बाद संविदा कर्मियों ने नियमितिकरण विषय पर सरकार की मंशा एवं विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं।  जिसके कारण जिले एवम राज्य के संविदा कर्मचारियों में सरकार के प्रति भारी रोष व्याप्त है। माननीय मंत्री जी द्वारा विभिन्न मीडिया माध्यमों में यह कहना कि संविदा कर्मचारियों की जानकारी अभी तक प्राप्त हुई है जिस कारण नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है यह बात गले नहीं उतरती कि, शासन द्वारा किसी भी संविदा कर्मचारियों की जानकारी प्राप्त करना कोई बड़ी बात नहीं है जबकि प्रदेश में 4 साल प...

एनसीपी की राष्ट्रीय महासचिव जानकी पांडेय को मिला छत्तीसगढ़ प्रभारी का दायित्व

Image
एमपी– राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को पूरे मध्यप्रदेश में एक अलग पहचान दिलाने वाली जानकी पाण्डेय को राष्ट्रीय महासचिव तो बनाया ही गया साथ ही साथ उन्हें छत्तीसगढ़ प्रभारी का दायित्व भी सौपा गया है। मध्यप्रदेश में एनसीपी का परचम लहराने वाली जानकी पांडेय  अब छत्तीसगढ़ में भी एनसीपी का परचम लहराएंगी। आपको जानकर बेहद ही खुशी होगी की जानकी पाण्डेय एक कद्दावर नेता तो है ही साथ ही साथ एक अच्छी समाजसेवी भी है। छत्तीसगढ़ में होने वाली आगामी विधान सभा में एनसीपी चुनाव लडने की तैयारी मे है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अभी से चुनावी तैयारी में जुट गए है और पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार कार्यकर्ताओ की बैठक भी ले रहे है। राष्ट्रीय सचिव जानकी पांडेय ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा की _ छत्तीसगढ़ के नागरिकों के पास आज मूलभूत सुविधाएं मौजूद नहीं है,आज अनियमित कर्मचारी सड़कों पर हैं,आए दिन पूरे प्रदेश धरना प्रदर्शन देखने को मिल रहा है इसी से सरकार की नाकामी समझ आती है  रोजगार की बात की जाए तो लाखों युवा बेरोजगार है,शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में भी पिछले साढ़े चार साल में बहुत ही कम ...

रविंद्र सिंह ने छत्तीसगढ सरकार की मितान योजना को जन जन तक पहुंचाने का उठाया बीड़ा

Image
बिलासपुर –छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी ने छत्तीसगढ सरकार की मितान योजना को जन जन तक पहुंचाने का बीङा उठाया है। बिनोबानगर वार्ड क्रमांक  27  के गांयत्री मदिर मे 19 मार्च रविवार को प्रातः 10 से 5 बजे तक शिविर लगवा कर सैकङो आवेदको को आज लाभ पहुंचाया गया । इस अवसर पर छतीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेंटी सचिव व नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह जी ने कहा की मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी नगरीय निकाय मंत्री शिव ङहरिया जी के निर्देश पर पुरे प्रदेश मे मितान योजना के  अंतर्गत निवास जाति आय प्रमाण पत्र व भूमि रिकॉर्ड नकल दुकान का स्थापना पंजीकरण व  अधार कार्ङ के साथ ही साथ विवाह जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र टोल फ्री नंबर  14545 नंबर पर काल करने पर घर पहुंच सेवा छत्तीसगढ सरकार द्वारा दिया जा रहा है। वही राज्य के प्रत्येक वार्डो मे शिविर लगवा कर स्थानीय निवासीयो को लाभ दिया जा रहा है।  भुपेश बघेल सरकार के मितान योजना के कारण अब आमजन मानस को तहसील व अन्य कार्यालय का चक्कर नही काटना पङ रहा है । शिविर मे आज प्रमुख रुप से बिनोबानगर वार्ड के पार्षद र...

छग बोर्ड मान्यता प्राप्त जिला निजी विद्यालय संचालक संगठन बिलासपुर द्वारा किया गया शिक्षा मंत्री से सौजन्य भेट मुलाकात

Image
रायपुर–शिक्षामंत्री श्री प्रेमसाय टेकाम  से छग बोर्ड मान्यता प्राप्त जिला निजी विद्यालय संचालक संगठन बिलासपुर द्रारा सौजन्य मुलाकात कर  अपनी बातो को मंत्री जी के पास रखकर उनसे मार्गदर्शन प्राप्त किए। मीडिया से चर्चा के दौरान अध्यक्ष मोहन लाल गुप्ता ने बताया की – शिक्षक एक विद्यालय संगठन का हृदय कहलाता है। एक विद्यालय में पर्याप्त संख्या में विभिन्न विषयों तथा प्रवृत्तियों के दक्ष एवं सुयोग्य शिक्षकों का होना एक अनिवार्य आवश्यकता है। शैक्षिक कार्यक्रमों की सफलता अध्यापक के व्यवहार, योग्यता तथा कार्य-प्रणाली पर ही निर्भर करती है। वर्तमान समय में अध्यापक का शाला में प्रमुख स्थान माना जाता है। शैक्षिक तथा मनोवैज्ञानिक शोध ने यह सिद्ध कर दिया है कि शिक्षक-छात्र अनुक्रिया में शिक्षक की भमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। चूंकि शिक्षा का तात्पर्य बालक के संपूर्ण व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास से है जिसके अंतर्गत अध्यापक का कार्य न सिर्फ बालक का मानसिक विकास करना है बल्कि उसके शारीरिक, नैतिक, सांवेगिक, आध्यात्मिक तथा रागात्मक विकास में भी योगदान करना है। शिक्षक की भूमि...

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-3 निरंतर विकास की ओर हो अग्रसर यही मेरा लक्ष्य - अंकित गौरहा..

Image
बिलासपुर -:- बेलतरा विधानसभा के ग्राम पंचायत उर्तुम में जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत 92 लाख के पानी टंकी व पाइप लाइन के विस्तार का भूमिपूजन किया।                              जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जल जीवन मिशन के तहत 92 लाख की लागत से पानी टंकी व पाइप लाइन के विस्तार का निर्माण कार्य आज से शुरू हो गया है। जल्द ही गांव के एक एक घर में साफ पेयजल पहुंचने लगेगा और घर घर साफ पानी की आपूर्ति से ग्रामीण जीवन में अशुद्ध पेयजल से होने वाली बीमारियों से छुटकारा मिलेगा।  किसी भी देश प्रदेश या गांव का विकास कैसे संभव है। इस बात को प्रदेश की भूपेश सरकार अच्छी तरह से समझती है। पिछले चार सालों में गांव गरीब और किसानों को केन्द्र में रखकर लगातार योजनाएं बनायी गयी है। योजनाओं का असर भी देखने को मिल रहा है। प्रदेश में चारो तरफ खुशहाली का वातावरण है। ग्रामीणों की मांग और उनकी आवश्यकता के अनुरूप ग्राम पंचायतों के विकास पर जोर देना ज...

संविदा(अनियमित) बूता करईया कर्मचारी मन ला नियमित (परमानेंट) करे बर अर्जी

Image
बिलासपुर–प्रदेश सचिव, श्रीकांत लास्कर ने बताया कि राज्य के 45 हजार संविदा कर्मचारी 20 मार्च 2023 को "नियमितीकरण की जानकारी नही तो काम नही" सामुहिक अवकाश लेकर जिला कलेक्टर को माननीय मुख्यमंत्री के नाम पहली बार छत्तीसगढ़ही में लिख कर सौपेंगे ज्ञापन।   मान.मुखिया जी, सादर जय जोहार, राज्य के जम्मो अनियमित संविदा अधिकारी अऊ कर्मचारी मन नियमितीकरण टम्परेरी ले परमानेंट पाये बर कई बझर ले रद्दा जोहत हावें। फेर आशा अऊ भरोसा जागे के सबले बड़का कारण आप मन के जन घोषणा पत्र- वर्ष 2018 (साल दू हजार अठ्ठारा) के अनुसार  ‘‘अनियमित, संविदा एवं  दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को नियमितिकरण की कार्यवाही की जाएगी एवं किसी की भी छटनी नहीं की जाएगी।’’ अऊ आपके गोठ-बात जेन ला उद्बोधन दिनांक 14 फरवरी 2019, के गांधी मैदान रायपुर में आयोजत कर्मचारी महासभा मा नियमितीकरण अवईवा बझर 2020 मा करहू कहिके भाषण मा जिक्र करे रहा, तहांले कमेटी गठन की भी घोषणा ओही मंच ले झटकन होईस । जेखर खातिर 11 दिसम्बर 2019 (11 तारीख पौष माह के दू हजार उन्नीस) मा कमेटी के गठन होय हावय ।  छत्तीसगढ़ के जम...

रविंद्र सिंह के नेतृत्व में हाथ से हाथ जोड़ अभियान जारी....

Image
बिलासपुर। कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ अभियान के तहत आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 01 के द्वारा वार्ड क्रमांक 27 बिनोबानगर में बूथ नंबर 109और 110 में कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर पहुंचे और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही केंद्र सरकार की नाकामी बढ़ती महंगाई तथा देश में फैली अराजकता को लेकर आम जनों से चर्चा की।छत्तीसगढ  योग आयोग सदस्य व  वार्ड नंबर 27 के वरिष्ठ पार्षद रविंद्र सिंह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जावेद मेमन, प्रभारी  समीर अहमद वार्ड क्रमांक 27 में वरिष्ठ कांग्रेस जनों के घर भी पहुंचे तथा उनका सम्मान किया। बड़ी संख्या में महिला कांग्रेसी युवा कांग्रेस भी कांग्रेस के यहां से हाथ जोड़ो यात्रा में शामिल हुए तथा वरिष्ठ कांग्रेसी जनों के घर पहुंचकर  आशीर्वाद भी लिया। जावेद मेमन ने बताया कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के दिशा निर्देश पर तथा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडे के मार्गदर्शन पर पिछले 26 जनवरी से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 01 में हांथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत कांग्रेस सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचा...

कांग्रेसी नेता एवम बॉलीवुड अभिनेता " त्रिलोक श्रीवास" के बिलासपुर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

Image
बिलासपुर–कांग्रेस नेता बॉलीवुड अभिनेता त्रिलोक चंद श्रीवास्‌ के बिलासपुर आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत, बिलासपुर जिले  सहित छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कांग्रेस नेता जो अब बॉलीवुड के अभिनेता हो गए हैं श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास जो आदित्य प्रताप सिंह इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन द्वारा  निर्माणाधीन मूवी नोटिस में आधुनिक युग के श्री राम अरुण गोविल जी माता सीता दीपिका जी के दामाद का किरदार अभिनय करने हेतु मुंबई गए थे, मुंबई से छत्तीसगढ़ बिलासपुर बेलतरा वापसी पर त्रिलोक चंद्र श्रीवास के चाहने वालों, इसमें प्रमुख रूप से कांग्रेस पार्टी सेन समाज एवं अन्य  सामाजिक धार्मिक संगठनों के लोगों ने हजारों की तादाद में उपस्थित होकर रायपुर प्रमुखता बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर जबरदस्त ऐतिहासिक स्वागत किया, इस अवसर पर बाजे गाजे फौज पटाखे सहित बिलासपुर जिले के सभी स्थानों सहित बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोग अपने ह्रदय सम्राट के स्वागत के लिए जबरदस्त उत्साहित नजर आए,  रेलवे स्टेशन बिलासपुर से बाहर निकलने में त्रिलोक श्रीवास को 1 घंटे लग गए, भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लो...

बिलासपुर प्रेस क्लब की मांग पर पत्रकारों को आवास दिलाने का भरोसा बढ़ा- वीरेन्द्र गहवई(अध्यक्ष प्रेस क्लब)

Image
बिलासपुर- सीएम भूपेश बघेल मंत्रिमंडल की बैठक में छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक- 2023 के प्रारूप का अनुमोदन किये जाने पर बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेन्द्र गहवई ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर प्रेस क्लब के आग्रह पर संवेदनशीलता के साथ विचार किया, और मीडियाकर्मियों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की पहल की है। पत्रकार सुरक्षा कानून से मीडिया कर्मियों का उत्पीड़न रुकेगा, और वे अधिक उत्साह के साथ जनहित में अपना कर्तव्य निभा सकेंगे।  प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई द्वारा पत्रकारों की भवनाओं से अवगत कराया था, मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया था, कि जल्द ही मीडिया कर्मियों को सुरक्षा कानून लागू होगा।  उन्होंने सुरक्षा विधेयक का मसौदा तैयार कराया और कैबिनेट की बैठक में उसका अनुमोदन किया है, अब जल्द यह विधेयक लाकर पारित किया जायेगा।  बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस क्लब की मांग पर अधिमान्यता का दायरा बढ़ाने के सा...

अंतरराष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग स्पर्धा नेपाल में बिलासपुर के खिलाड़ियों ने लहराया भारत का परचम रविंद्र से ने दी बधाई

Image
बिलासपुर–काठमांडू नेपाल में 10 मार्च से 13 मार्च तक आयोजित अंतराष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बिलासपुर के 3 खिलाड़ियों का चयन भारत की तरफ से अलग अलग वर्ग समूह में किया गया था।इस प्रतियोगिता में अख्तर खान ने मास्टर 2 कैटेगरी में भारत के लिए कांस्य पदक जीता एवम मुर्तजा खान ने सीनियर कैटेगरी में भारत के लिए रजत पदक जीतकर भारत देश का मान बढ़ाया और साथी  खिलाड़ी थालेश्वर राठिया अपने वजन वर्ग समूह में पांचवे स्थान पर रहे। बिलासपुर शहर के लिए यह अत्यंत गौरव का विषय रहा। अख्तर खान इसके पूर्व 5 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर लगातार पदक जीतते रहे है और रोबील जिम के संचालक मुर्तजा खान अलग अलग खेलो के लिए युवाओं को राष्ट्रिय प्रतियोगिता के लिए तैयारी करवाते रहे है और स्वयं प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर नए युवा खिलाड़ियों के प्रेरणाश्रोत बने रहे है। तीनो खिलाड़ियों को छत्तीसगढ योग आयोग के सदस्य श्री रविन्द्र सिंह जी, कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शेख समीर, शहर कांग्रेस सचिव श्री युसूफ हुसैन,   वाहिद भाई कर्ण सिंह निसार अहमद ने ढेर सारी शुभकामनाएं और...

45 किसानों को किया गया पशु वितरण.. नमसा दे रही है किसानों को आर्थिक संबल

Image
बिलासपुर -:- दुनिया में हो रहे जलवायु परिवर्तन को देखते हुए कृषि उत्पादक को स्थिर बनाने की आवश्यकता है, इसके लिए प्राकृतिक संसाधन जैसे मृदा एवं जल की गुणवत्ता,उपलब्धता पर निर्भर किया जाता है | पर्याप्त स्थिति असामान्य उपायों का इस्तेमाल कर कृषि विकास को दुर्लभ प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण कर और सतत प्रयोग को बढ़ावा देकर संधारणीय बनाया जा रहा है |  भारतीय कृषि में तक़रीबन 60 प्रतिशत का विशुद्ध बुवाई वर्षा सिंचित क्षेत्र मौजूद है, तथा 40 प्रतिशत खाद्यान्न उत्पादन का भी योगदान प्रदान करती है |इसलिए वर्षा वाले क्षेत्रों में कृषि के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण देश में बढ़ती हुई खाद्यान्नों की मांग को पूरा करने की कुंजी है | इसे देखते हुए ही देश की सरकार द्वारा राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन (NMSA) को तैयार किया गया है | इसमें एकीकृत खेती,जल प्रयोग कौशल मृदा स्वास्थ प्रबंधन और संसाधन संरक्षण आदि को विस्तृत करने की और ध्यान केंद्रित किया जायेगा, जिससे वर्षा सिंचित क्षेत्रों में कृषि उत्पादकता को बढ़ाया जा सके |        इसी कड़ी में जिले के ग्...

बेलतरा के चहेते नेता त्रिलोक श्रीवास निकले छुपे रुस्तम, नेता के साथ साथ निकले अभिनेता

Image
बिलासपुर–कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने बॉलीवुड में अपनी जोरदार धमाके के साथ एंट्री ली है।  त्रिलोक श्रीवास एक बेहद ही जबरदस्त कांग्रेसी नेता है जिन्होंने अब बॉलीवुड में भी अपनी एंट्री ले ली है।आपको बता दे की रामायण के राम और सीता के साथ नोटिस फिल्म में निभा रहे हैं मुख्य किरदार,, छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कांग्रेस  नेता, पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री हुई है, रामानंद सागर के विश्वप्रसिद्ध धारावाहिक रामायण के भगवान श्री राम के पात्र श्री अरुण गोविल एवं माता सीता के पात्र दीपिका चिखालिया के साथ बॉलीवुड के फिल्म नोटिस में मुख्य किरदार निभा रहे हैं, विदित हो कि आदित्य प्रताप एस इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माणाधीन फिल्म नोटिस  में त्रिलोक चंद्र श्रीवास रामायण के राम और सीता के दामाद के रूप में किरदार का रोल कर रहे हैं, इस फिल्म के डायरेक्टर मशहूर निर्देशक प्रदीप गुप्ता  हैं,जिन्होंने दर्जनों धारावाहिक, वेब सीरीज, एवं दर्जनों फिल्मो का निर्माण किया है, आदित्य प्रताप ...

निजात अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक नशे का कारोबार पूरी तरह खत्म न हो जाए

Image
बिलासपुर–पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर  संतोष कुमार सिंह ( भ.पु.से. ) के द्वारा समाज मे जहर कि तरह फैल रहे अवैध नशे से जन सामान्य तथा खासतौर पर युवा वर्ग को इसके चंगुल से निजात दिलाने के उद्देश को सफल बनाने व नशा के दुष्परिणाम से लोगो को जागरूक करने के चरणबद्ध तरीको से नशा उन्मुलन निजात नामक अभियान चलाया जा रहा है ।  निजात अभियान के तहत जिले में चौक चौराहो , सार्वजनिक स्थानो , स्कुलो , कॉलेजो , रेल्वे स्टेशन इत्यादि स्थानो पर पोस्टर,बैनर,वाल पेंटिंग व नशा मुक्ति वाहन के माध्यम से अवैध नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा  है , इसी कड़ी में आज दिनांक 16 / 3 / 2023 को सीएमडी कॉलेज प्रबंधन व पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वधान में सी एम डी कॉलेज परिसर मे आयोजित " निजात " " नशा मुक्ति अभियान व पुरस्कार वितरण समारोह मे श्रीमान् संतोष सिंह पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के द्वारा कॉलेज के  अध्यापकगण , छात्रगणो को अभियान निजात के संबंध में बताया कि बिलासपुर जिले को ड्रग्स,नारकोटिक्स व सभी प्रकार के अवैध नशे से छुटकारा दिलाने हेतु एक मुहिम के तहत...

तलवार लेकर डराने धमकाने वाले दो आरोपी को सीपत पुलिस ने किया गिरफतार

Image
बिलासपुर–सीपत पुलिस को सूचना मिली की दो व्यक्ति ग्राम फरहदा बाजार के पास धारदार तलवार लेकर लहराते आने जाने वाले व्यक्तियों को डराते धमकाते भयतीय कर रहा है तत्पश्चात थाना प्रभारी हरीश तांडेकर द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा एवं उप.पुलिस अधीक्षक सी. डी. लहरे एस. जे. पी. यु. बिलासपुर को दी जिसके पश्चात दिशा निर्देश प्राप्त कर टीम  बनाकर मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड किया गया जो ग्राम फरहदा बाजार के पास आरोपी गौरव पटेल एवं अमित यादव द्वारा अपने हाथ में रखे लोहे का धारदार तलवार को लहराते मिला जिसे गवाहो के समक्ष दो नग लोहे का धारदार तलवार जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लेकर उपरोक्त दोनो आरोपीयों के विरूध्द थाना सीपत में अपराध क्र. 214 / 23, 215/23 धारा 25, 27, आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द किया जाकर आरोपी को आज दिनॉक 16.03.2023 को माननीय न्यायालय बिलासपुर में रिमांण्ड पर पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक हरीशचंद्र टांडेकर, सउनि अभय सत्यार्थी, प्र. आर. 282 बृजमोह...