Posts

Showing posts from June, 2024

छत्तीसगढ़ संगीत नृत्य महोत्सव का रंगारंग समापन

Image
बिलासपुर –सांस्कृतिक-साहित्यिक संस्था श्री साईनाथ फाउंडेशन व नृत्यधारा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय प्रथम छत्तीसगढ़ संगीत नृत्य महोत्सव का कल रात रंगारंग समापन हुआ. विविध आयामों को खुद में समेटे इस अनूठे महोत्सव में संगीत व नृत्य की अनेक प्रस्तुतियों ने बिलासपुर सहित आसपास से पहुंचे सैकड़ों संगीत-नृत्य प्रेमियों को आनंदित किए रखा। द्वितीय दिवस की बेला में शहर के ही वेस्ट ज़ोन डांस अकादमी की नन्ही नृत्य साधिकाओं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय नर्तक आँचल पांडेय ने अपने मार्गदर्शन में नृत्य की तालीम दी है, ने अपनी निश्छल प्रस्तुतियों से दर्शकों को भावुक कर दिया। पुणे से आए सुप्रसिद्ध युवा संतूर वादक निनाद दाईथणकर ने अपनी यादगार प्रस्तुति के दौरान राज झिंझोटी व पहाड़ी सहित अनेक लोकप्रिय तराने छेड़े, जिसने समस्त श्रोताओं को मंत्रमुग्ध होने पर मजबूर कर दिया, तबले पर भिलाई के युवा तबला वादक रामचंद्र सरपे ने उनके साथ संगत की। दो दिवसीय रंगारंग महोत्सव की समापन प्रस्तुति के रूप में वरिष्ठ कथक गुरु डॉ. आरती सिंह व उनके नेतृत्व में कमला देवी संगीत महाविद्यालय रायपुर की छात्राओं के ऋतु परि

ओडिसी गुरु गजेंद्र पंडा का हुआ सम्मान देर रात तक चला संगीत नृत्य का जादू

Image
  बिलासपुर =शहर स्थित नार्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट ऑडिटोरियम में छत्तीसगढ़ संगीत नृत्य महोत्सव के प्रथम दिन के आयोजन में संगीत व ननृत्य की विधाओं ने दर्शकों का मन मोह लिया। वेस्ट जोन डांस अकादमी के नर्तकों के कथक नृत्य से शुरु होकर शर्मिष्ठा घोष द्वारा मनोरम कुचिपुड़ी पश्चात शास्त्रीय नृत्य की श्रृंखला में कोलकाता से आए अरुणिमा सेनगुप्ता व राजीब घोष ने अपनी कथक की नयनाभिराम प्रस्तुति ने दर्शकों को अभिभूत कर दिया.  द्वितीय सत्र में ओडिसी गुरु डॉ. गजेंद्र पंडा के नृत्य क्षेत्र में पचास वर्ष पूर्ण होने को स्वर्ण समारोह के रूप में मनाया गया. त्रिधारा भुबनेश्वर के नर्तकों ने उन्हें अपनी प्रस्तुति समर्पित की. तृतीय सत्र में मुम्बई के ख्यातिलब्ध बांसुरी वादक एस आकाश ने अपनी उम्दा प्रस्तुति से श्रोताओं को देर तक बांधे रखा, फिर अंतिम प्रस्तुति रही शास्त्रीय गायन की जिसमें किशन देवांगन की स्वर लहरियों ने देर रात  शहर के संगीत-नृत्य प्रेमियों को हतभ्रत करके रख दिया. प्रथम दिवस के आयोजन में अतिथि के रूप में ओडिसी गुरु डॉ. गजेंद्र पंडा, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. विनय कुमार पाठक, रश्मीलता मिश्रा, निवेदिता सरकार

टी 20 विश्व कप मे ऐतिहासिक जीत पर रविन्द्र सिँह ने दी बधाई

Image
 बिलासपुर –टी -20 विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम द्वारा साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल जीतने की खुशी में पूर्व योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह ने भारतीय टीम को बधाई दी है। रविन्द्र सिँह ने कहा कि आज बहुत बड़ा ऐतिहासिक दिन है सभी इंडियंस खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.

शास. पूर्व मा.शा. रमतला में तिलक लगा कर मनाया गया प्रवेश उत्सव

Image
  बिलासपुर –शास. पूर्व मा.शा. रमतला में तिलक लगाकर- मिठाई खिलाकर बच्चों का प्रवेश उत्सव कराया गया, स्मृति त्रिलोक श्रीवास रही मुख्य अतिथि,,, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमतला में साला प्रवेश उत्सव जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1/ जिला योजना समिति सदस्य, श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास के मुख्य अतिथि में, पार्षद वार्ड क्रमांक 68 श्रीमती योगिता आनंद श्रीवास के विशिष्ट अतिथि में एवं ग्राम पंचायत रमतला के सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र सूर्यवंशी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ ,,इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास ने शाला परिवार एवं बच्चों को संबोधित  किया ,और इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं आमंत्रित अतिथियों ने नौ प्रवेशी छात्रों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर एवं गढ़वेश व किताब पाठ सामग्री वितरित  किया ,इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास् ने शाला परिवार एवं शाला के विकास हेतु भरपूर सहयोग करने का वचन भी दिया,, कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधान पाठक श्रीमती आरती सोनी ग्राम की वरिष्ठ श्रीमती सरोज यादव सहित शाला परिवार के शिक्षक गढ़ ग्रामवासी पंचायत प्

रविंद्र सिंह की उपस्थिति मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Image
  बिलासपुर–छत्तीसगढ योग आयोग के पुर्व सदस्य व वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह  के उपस्थिती मे स्वास्थ्य शिविर मे हुआ मरीजो का जांच।  बिलासपुर के विनोबानगर गायत्री मंदिर मे एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमे आँख मोतियाबिंद आदि का जाचॅ कर उपचार किया गया ।इस अवसर पर बिलासपुर नगर निगम के  वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह ङाक्टर आर के सिह महिला बाल विकास अधिकारी काकुली संमतो भामती कश्यप सावित्री दुबे मितानिन कल्पना नाईक प्रभा चौहान ज्योति थुल वार्ड के गणमान्य नागरिक शिवा मुदिलयार हरीश तिवारी उत्तम चटर्जी प्रशांत पाण्ङेय सजय दवे विजय दुबे किशोरी लाल गुप्ता चन्द्रहास केशरवानी चन्द्रहास शर्मा राघवेन्द्र सिंह  राहुल दुबे अनिल शुक्ला विक्की नानवानी योगेश पिल्ले सतोष चौहान केशव गोरख गुङ्ङु चदेल सगीता मोईत्रा ओम प्रकाश शर्मा सदीप मिश्रा छोटु बर्ङे दिलीप साहु सन्नी चौहान राकेश केशरी नरेंद्र सिंह सजय शुक्ला राजेश जो सफ राजेन्द्र विष्ट राज चौहान मुकेश दुबे निटु परिहार अजय गोस्वामी उदय गंगवानी हरीश चेलकर जावेद भाई सजय यादव बब्ला ठाकुर शकील अहमद मुकेश कछवहा पिन्टु आङील विक्रम ध्रुव

स्वजातीय स्वर्णकार समाज विकास समिति द्वारा नियुक्त पदाधिकारीयों को दी गई बधाई

Image
 बिलासपुर –स्वजातीय स्वर्णकार समाज विकास समिति द्वारा नियुक्त पदाधिकारीयों को समिति की ओर से सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएँ. आप सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयो से आशा है कि समाज व समिति के उत्थान हेतु अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जवाबदारी के साथ निभाएंगे  शुभकामनाओं सहित धन्यवाद  राहुल सराफ  मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष युवा मंडल छत्तीसगढ़

रविंद्र सिंह के मुख्य अतिथि मे ब्लिस योग क्रेन्द्र व ग्रीन कैनेपी के सदस्यो मे मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

Image
  बिलासपुर –अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस व विश्व पर्यावरण दिवस पर ब्लिस योग क्रेन्द्र व ग्रीन कैनेपी के सदस्यो के साथ नगर व वार्ड वासीयो ने छत्तीसगढ योग आयोग के पुर्व सदस्य रविन्द्र सिंह जी के उपस्थिति मे वृक्षारोपण बाद योग किये।  इस अवसर पर नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह जी ने कहा की पौधो को लगाना एक पुनीत कार्य है। वृक्षारोपण के बाद उसका देख रेख परिवार के सदस्य की तरह करना हम सभी का कर्तव्य है। इस अवसर पर योग टिचर भावना विधानी ग्रीन कैनेपी से स्वाती सिंह रितु सिंह ठाकुर रिना बासु अनिल शुक्ला रेखा खण्डेलवाल सरोज अग्रवाल प्रीति सिंह निशा खण्ङेरिया ब्लिस योग क्रेन्द्र के सदस्य पुष्पा तिवारी आनंदी तिवारी कमलजीत वाधवा  अजली यादव नेहा बजाज पुनम मित्तल सपना अग्रवाल सुमन घोष सोनीया होरा रिचा गुप्ता काजल चदेल चादनी तोलानी ङिम्पल सिदार शिवानी घई सहीत सैकङो के सख्या मे वार्ड व नगरवासी उपस्थित होकर वृक्षारोपण बाद योग किये।

बिलासपुर क़ृषि महाविद्यालय मे सम्पन्न हुआ तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला

Image
  बिलासपुर –कृषि विज्ञान केंद्र ,बिलासपुर एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग संस्थान, जबलपुर के संयुक्त तत्वाधान में कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर में कृषि विस्तार के वैज्ञानिकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन दिनांक 19-21 जून 2024 तक किया गया। उक्त कार्यक्रम में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के 35 वैज्ञानिक एवं कृषि महाविद्यालय व कृषि विज्ञान केंद्र के सभी. वैज्ञानिक साम्मलित हुए । कार्यक्रम के अंतिम दिवस समापन के अवसर पर ए०ए० राऊत वैखानिक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, कृषि  प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग संस्थान जबलपुर, डा० एन० के० यौरे अधिष्ठाता कृषि महाविधालय एवं डा० ए०के० ए. के. त्रिपाठी वरिष्ठ विज्ञान केंद्र बिलासपुर उवारा सभी प्रतिभागियों को प्र‌माण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डा० शिल्पा कौशिक, डा० आमत शुक्ला, डा. हेमकांति बेजार, डा० एकता ताम्रकार, श्री जयंत साहू, इंजी. पंकज, निवेदिता पाठक मिंज, व अन्य मौजूद रहे.

विवेकानंद उद्यान बिलासपुर मे मनाया गया योग दिवस, शामिल हुए पूर्व योग आयोग सदस्य रविंद्र सिँह

Image
बिलासपुर –अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विवेकानंद उद्यान बिलासपुर अंतर्राष्ट्रीय योग डे पर आज विवेकानंद उद्यान बिलासपुर मे एक्टिव लाफ्टर क्लब केंद्र ,पतंजलि योग समिति ,आनंद लापटर क्लब केन्द्र ,श्री योग और हास्य क्लब के संयुक्त तत्वाधान में दसवीं अंतरराष्ट्रीय योग डे पर बेहतरीन योग क्लास लगाकर प्रोटोकॉल के दिशा निर्देश से योग आयोग के सदस्य सीनियर योग शिक्षक रितु सिंह बहन जी के द्वारा बहुत शानदार ,जानदार योग कराई गई ।योग को आत्मसात करने के लिए एवं प्रतिदिन करो योग, रहो निरोग का संदेश भी सभी योग के   शिक्षक एवं वरिष्ठ पदाधिकारी ने योग के बारे में विस्तृत रूप से दिया। योग दिवस के अवसर पर विवेकानंद उद्यान बिलासपुर में अतिथिगढ़ पूर्व विकास प्राधिकरण अध्यक्ष अनिल टाह, आयोग के पूर्व सदस्य रविंद्र सिंह , डॉक्टर होम चनदानी सभी ने योग साधकों को बहुत-बहुत बधाई भी दिए । इस अवसर पर योग के वरिष्ठ पदाधिकारी निम्न प्रकार से प्रकाश जोशी ,रमेश दुआ, छेदीलाल सराफ ,सुभाष सराफ, कोनहरे जी, पतंजलि योग समिति के संगठन मंत्री भरत ठाकुर एक्टिव लाफ्टर क्लब के अध्यक्ष कृष्ण शर्मा , आशीष गोयल ,संतोष ठाकुर ,मनहर

रविंद्र सिँह के मार्गदर्शन मे मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

Image
 बिलासपुर –अंतराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर आज बिलासपुर के विनोबा नगर गायत्री मंदिर परिसर योग सेन्टर में मुख्य अतिथि  रविन्द्र सिंह जी पूर्व सदस्य योग आयोग  छतीसगढ व योग प्रशिक्षक सतीश बरेठ  एवं मुख्य परिवाजक द्वारिका पटेल की उपस्तिथि में योग साधक एवम् बिलासपुर  नगर के गणमान्य नागरिकों ने अधिक से अधिक सख्या मे उपस्थित हो कर सामूहिक योग अभ्यास कर धुम धाम से अंतराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाया,।

एसडीएम सहित 04 अन्य लोगो को रिश्वत लेते एसीबी ने पकड़ा

Image
  सरगुजा –शासन की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के अनुक्रम में एन्टी करप्शन ब्यूरो इकाई अंबिकापुर के द्वारा उदयपुर जिला सरगुजा के एसडीएम श्री भागीरथी खाण्डे (बी.आर. खाण्डे) सहित 04 लोगों को 50000 रूपये की रिश्वत लेते हुए पकड़कर बड़ी कार्यवाही की गयी। घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07.05.2024 को प्रार्थी कन्हाई राम बंजारा निवासी ग्राम जजगा वार्ड नं. 13 तहसील उदयपुर जिला सरगुजा के द्वारा एसीबी इकाई अंबिकापुर में यह शिकायतप्रस्तुत की गयी थी कि ग्राम जजगा स्थित भूमि खसरा नं. 69/31, 70/1 एवं 1004/8 रकबा कमशः 0.251, 0.635 एवं 0.243 हेक्टे. जमीन उसके तथा परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर है तथा कई वर्षों से उस पर मकान बनाकर काबिज हैं किन्तु उसके बड़े पिता द्वारा जमीन को केवल अपने नाम पर दर्ज कराने हेतु तहसील में आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिस पर प्रार्थी द्वारा आपत्ति दर्ज की गयी थी जिस पर तत्कालीन तहसीलदार उदयपुर के द्वारा उसके बड़े पिता, उसके तथा अन्य परिजनों के नाम पर राजस्व रिकार्ड दुरूस्त किये जाने हेतु दिनांक 21.09.2022 को आदेश किया गया था। उक्त आदेश के उपरांत उसके बड़े पिता के द्वारा पु

नवीन कानून दंड संहिता से न्याय संहिता की ओर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

Image
  बिलासपुर –अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ एवं जिला पुलिस बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में नवीन कानून दंड संहिता से न्याय संहिता की ओर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति आचार्य ए डी एन वाजपेई जी ने किया कार्यक्रम के प्रारंभ में अपने अध्यक्षीय की उदबोधन में कुलपति जी ने कहा भारत में वर्षों में सुदृढ़ता प्राप्त की है और प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ा है और आज चंद्रमा पर चंद्रयान भेजने की उपलब्धि हासिल किया है भारत ने यह उपलब्धि लोकतंत्र को जीवित रखते हुए प्राप्त किया है ।भारत संवाद में विश्वास रखता है और राष्ट्रीय हित में न्याय प्रक्रिया में संशोधन होना चाहिए यही समय की मांग है। लोकतंत्र में लोक महत्वपूर्ण होता है समय के रहते परिवर्तन होना चाहिए 1947 से पहले और 47 के बाद की परिस्थितियों अलग-अलग हैं तथा उसमें परिवर्तन की आवश्यकता है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री रजनीश सिंह ने अपने प्रेजेंटेशन में बताया की 1 जुलाई 2024 से भा

तोखन साहू की जीत पुरे बिलासपुर वासियो की जीत, बिलासपुर का होगा सर्वांगीण विकास –श्याम सुन्दर तिवारी

Image
  बिलासपुर –केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू मंत्री बनने के बाद पहली बार बिलासपुर प्रवास पर पहुंचे इतिहास मे बिलासपुर सांसद को पहली बार केंद्रीय मंत्री बनाया गया है. ऐसे में उनके नगर प्रथम आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह उनका भव्य स्वागत किया गया. आज दोपहर 2:00 बजे के आसपास तोखन साहू बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से रेलवे स्टेशनपहुंचे  जहां पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया  केंद्रीय मंत्री के साथ छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव सहित जिला भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे  बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्याम सुंदर तिवारी द्वारा केंद्रीय मंत्री तोखन लाल साहू और उप मुख्यमंत्री अरुण साव का अपने समर्थको के साथ भव्य स्वागत किया गया. श्याम सुन्दर तिवारी ने बताया की लोकसभा चुनाव में मिली जीत केवल उन्ही की नहीं बल्कि पुरे बिलासपुर की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत है  हम सभी को पूर्ण विश्वास है की मंत्री तोखन साहू बिलासपुर को और आगे उन्नति की ओर ले जायेंगे

नये राशन कार्ड का किया गया वितरण

Image
 बिलासपुर –नया राशनकार्ड का वितरण बिलासपुर नगर निगम के जोन क्रमांक 8 व्यापार विहार महादेव हास्पिटल से त्रिवेणी भवन मार्ग के जोन कार्यालय मे दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक शिविर लगाकर राशनकार्ड वितरण किया जा रहा है।  हितग्राहीयो को अधार कार्ङ व पुराना राशनकार्ड लेकर पहुंच कर इस योजना का लाभ उठाना है। रविन्द्र सिंह पार्षद वार्ड क्रमांक 27 बिनोबानगर बिलासपुर ।

NTA द्वारा NEET परीक्षा में गड़बड़ी एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन

Image
  बिलासपुर –नीट परीक्षा NTA के द्वारा आयोजित किया जाता है जिसमें इस वर्ष 24 लाख विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा में सामिल हुवे थे । जिसमें सभी विद्यार्थी अपना पूर्ण समय व घर को छोड़कर के नीट की एग्जाम की तैयारी करते हैं इसके बावजूद अत्यंत मेहनत करने के बाद भी यह परिणाम आता है कि NEET जो एग्जाम है उसमें गड़बड़ी हुई है गड़बड़ी कुछ इस तरह से समझ में आती है कि 4570 एग्जामिनेशन सेंटर में 6 सेंटर ऐसे हैं जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी के 720 -720 मार्क्स आए हैं जो की इत्तेफाक  नहीं हो सकता है और 68 बच्चों का 720 आना यह समझ से परे है,NTA इतना बड़ा एग्जाम कंडक्ट करती है वह इतनी बड़ी चूक कैसे कर सकती है। इस विषय मे छात्रों के हित पर बात करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी  परिषद ने सभी जगह पर ज्ञापन दिया है और राष्ट्रपति जी से मांग की है कि इसमें सीबीआई जांच जल्द से जल्द हो । महानगर मंत्री जितेंद्र साहू ने कहा जिस तरह विद्यार्थी दिन-रात मेहनत करके अपना परीक्षा सफलतापूर्वक देकर आते हैं उसके बाद जब रिजल्ट आता है तो उनके साथ इस तरह से अन्याय होता है जो की बहुत ही निंदनीय है   इसलिए अखिल भारतीय विद्यार

महाराणा प्रताप जयंती के शुभ अवसर पर बिलासपुर में निकली भव्य शोभायात्रा

Image
  बिलासपुर –महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर भब्य शोभा यात्रा आज बिलासपुर के गांधी चौक से गोलबजार सदर बजार होकर देवकी नंदन चौक पहुंच कर आरती पश्चात शोभा यात्रा का समापन किया गया। इस अवसर  पर समाज के प्रबुद्ध जन रविंद्र सिंह राधेश्याम परिहार  बृजेश सिंह टुकेश सिंह आदित्य सिंह आलोक सिंह टुकेश सिंह प्रियक सिंह राघवेन्द्र सिंह दिपक सिंह एस के सिंह भोलु सिंह कृष्णा सिंह बिनोद सिंह गुलशन सिंह जितेंद्र सिंह ठाकुर अतुल सिंह रोशन सिंह कमल सिंह कर्ण सिंह मित्तु सिंह निटु परिहार विक्रम सिंह यश सिंह अर्जुन सिंह सुधीर सिंह अमित परिहार अमित सिंह रिकु परिहार रितिक ठाकुर आदि शामिल थे।

रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

Image
  बिलासपुर – विश्वरक्त दाता दिवस सप्ताह चल रहा है इस शुभ अवसर पर जज्बा फाउंडेशन के संस्थापक संतोष मथलानी के नेतृत्व मे विशाल रक्त शिविर का आयोजन एकता ब्लड बैंक मे किया गया. जिसमे लगभग 50 से अधिक लोगो ने रक्त दान किया इस दान किये रक्त को फाउंडेशन द्वारा थैलीसैमिया, और शिकल सेल पीड़ित मरीजों के लिए मुफ्त मे उपलब्ध कराया जायेगा  

त्रिलोक श्रीवास ने सैकड़ो सहयोगियों सहित दिया ज्योत्सना चरण दास महंत को जीत की बधाई

Image
कोरबा –त्रिलोक श्रीवास ने सैकड़ो सहयोगियों सहित दिया ज्योत्सना चरण दास महंत को जीत की बधाइयां, बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ,राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज जांजगीर, कोरबा, चंiपा में अपने सैकड़ो सहयोगियों एवं जिला सर्वसेन समाज कोरबा के पदाधिकारी के साथ पहुंचकर नवनिर्वाचित कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत एवं प्रदेश के वरिष्ठ नेता वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत का आतिशबाजी पुष्प वर्षा एवं महामाला से भव्य स्वागत किया, इस अवसर पर  डॉक्टर चरण दास जी महंत ने त्रिलोक श्रीवास के सहयोगियों एवं सर्वसेन समाज का कोरबा लोकसभा क्षेत्र में सहयोग देने हेतु आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर प्रमुख रूप से पंडित नवल किशोर शर्मा ,मनोज श्रीवास, कोरबा जिला अध्यक्ष मोहन श्रीवास, मोहन जायसवाल, मुकेश अग्रवाल इंजी. आर्. एन. श्रीवास, रेखीराम श्रीवास, उदय राम श्रीवास कृष्णi श्रीवास, संतोष भोई राजकुमार, तिल्लू पटेल, सूरज कश्यप, शुभम श्रीवास, पार्थ, जितेंद्र  शर्मा जीतू, श्रीमती अन्नपूर्णा ध्रु,व श्रीमत

पूर्व योग आयोग सदस्य एवं वर्तमान पार्षद रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे वृक्षारोपण

Image
बिलासपुर –छत्तीसगढ योग आयोग के पुर्व सदस्य व बिलासपुर नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद रविंद्र सिंह  व वार्ड एंव नगरवासीयो ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विध्याउपनगर सहगल गली गार्डन मे वृक्षारोपण किये  । वृक्षारोपण के अवसर पर समाज सेवक रविंद्र सिंह ठाकुर ने कहा की जीवन के लिए हवा व पानी अत्यंत आवश्यक है। हम पौधा को लगा कर छोङे नही । बल्कि जिस तरह से हम परिवार के छोटे बच्चो का पालन-पोषण करते है। उसी तरह पौधो का देखभाल कर बङा करे।  इसी संकल्प के साथ हम सभी को आगे बङना होगा। इस अवसर पर स्कूल का एक छोटा सा विधार्थी आदवीक मिश्रा ने पौधा रोपङ कर शहरवासीयो के सहयोग से एक हजार पौधा लगाने का आज संकल्प लिया। आदवीक मिश्रा पुर्व मे भी 200 पौधा लगा चुका है ।  वृक्षारोपण के प्रति इस बच्चे के समर्पण को देखते हुए पुलिस ग्राऊंड मे उपमुख्य मंत्री व कलेक्टर महोदय ने इसे सम्मानित भी किया है। वृक्षारोपण कार्यक्रम मे प्रमुख रुप से बिनोबानगर के वार्ड पार्षद रविन्द्र सिंह कमल अग्रवाल सचिव दिवेदी लता मिश्रा योगाचार्य सतीश बरेठ मिना मिश्रा लखन दिवेदी यश सिंह राम दिवेदी मिन्टु यादव शौर्य अग्रवाल सहीत सैकङो के ता

कांग्रेस नेता स्व. भंजन श्रीवास की 13वीं में मोहन मरकाम, धर्मजीत सिँह,डॉ रश्मि, शैलेश पाण्डे,दिलीप लहरिया के अलावा पहुचे बड़े बड़े नेतागण

Image
  बिलासपुर –कांग्रेस नेता स्व. भंजन श्रीवास की 13वीं में मोहन मरकाम, धर्मजीत,सुशांत,डॉ रश्मि, शैलेश, दिलीप लहरिया, अर्जुन तिवारी, किशोर राय, रामशरण, अरुण चौहान, शेख नसरुद्दीन सहित हजारों लोग हुए सम्मिलित( 13 ब्राह्मण सहित 151 विप्रजनों का भोज भी हुआ संपन्न) बिलासपुर  जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक -अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात के पिता श्री भंजन श्रीवास पूर्व 20 सूत्री समिति सदस्य पूर्व सांसद प्रतिनिधि के 13वीं कार्यक्रम में नेता जनप्रतिनिधि पत्रकार,उद्योगपति समाज सेवी, सामाजिक बंधु सहित हजारों लोग उपस्थित होकर ,श्रद्धांजलि अर्पित किया, इस अवसर पर पूर्व पीसीसी अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री मोहन मरकाम, तखतपुर के विधायक श्री धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व विधायक बिलासपुर शैलेश पांडे, पूर्व संसदीय सचिव डॉक्टर रश्मि आशीष सिंह, महापौर रामशरण यादव, प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी, विजय पांडे राजेंद्र शुक्ला रविंद्र सिंह सभापति छोटे पार्षद जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान प