Posts

सेतुबंध आसन के माध्यम से बनाया गया विश्व रिकार्ड....

Image
रायपुर–छत्तीसगढ़ के नाम एक और कीर्तिमान सेतुबंध आसन के माध्यम से बनाया गया विश्व रिकार्ड। योगी साधीयो के हौसला बङाने कार्यक्रम मे शामिल हुए छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह । छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा लोगों को योग के महत्व के प्रति जागरूक करने और स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आज रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में लगभग 1100 से अधिक योग  साधकों  द्वारा सेतुबंद आसन का सामूहिक योग प्रदर्शन कर गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया। गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया हेड मनीष विश्वनोई ने विश्व रिकार्ड की  घोषणा करने के साथ छत्तीसगढ़ योग आयोग को प्रोविज़नल सर्टिफिकेट सौंपा. छत्तीसगढ़ योग आयोग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में  सभी वर्गों के लोग लोग उपस्थित रहे।तिरंगा के तीन रंगों के लेयर में श्रंखला बनाई  गई ।आयोजन में प्रमुख रूप से संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ,विधायक कुलदीप जुनेजा जी, श्रीमती किरणमयी नायक ,अध्यक्ष राज्य महिला आयोग ,श्रीमती चित्ररेखा साहू ,उपाध्यक्ष  छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड मुख्यमंत्

महिला मटकी फोड़ कार्यक्रम में शामिल हुई डॉ. उज्वला कराड़े

Image
बिलासपुर।महिला मटकी फोट प्रतियोगिता का आयोजन मराठा सेवा संघ प्रणित जिजाऊ ब्रिगेड बिलासपुर द्वारा किया गया, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी की प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ.उज्वला कराड़े शामिल हुई  प्रतियोगिता मराठा समाज की महिलाओ ने आंख में पट्टी बांधकर मटकी फोड़ने के प्रतिस्पर्धा में भाग लिया।   इस कार्यक्रम में मराठा समाज ने भगवान कृष्ण के जयकारों के साथ माहौल भक्तिमय बना दिया।  कार्यक्रम के दौरान मटकी फोड़ टीम के सदस्यो ने मौजूद हर श्रद्धालु  का उत्साह बढ़ाया। इससे पहले हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने सभी को बांधे रखा। इस अवसर पर डॉ. उज्वला ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में बच्चो को भी शामिल करें ताकि सनातन धर्म-संस्कृति के संरक्षण की अलख जगाई जा सके। सनातन धर्म और संस्कृति का संरक्षण तब भी संभव है जब हम भावी पीढ़ी को इससे रूबरू कराएंगे। बालक-बालिकाओं की बचपन से ही ऐसे धार्मिक आयोजनों में भागीदारी सुनिश्चित करने से भावी  पीढ़ी में धर्म, संस्कृति और राष्ट्र भक्ति के स्थायी भाव जागृत होंगे।आयोजन स्थल पर कृष्ण भगवान की जयकारों, नंद घर आयो आनंद भय

मिला एक और हाथी का शव, DFO साहब को कमीशन खाने से फुर्सत ही नही

Image
रायगढ़– जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र में रविवार की सुबह खेत में नर हाथी का शव मिला हैं।मृत हाथी को देखने मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। प्रथम दृष्टया करंट से नर हाथी की मौत होने की आशंका जताई जा रही हैं। घटना की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। हाथियों की बात करें तो धरमजयगढ़ वनमंडल में पिछले डेढ़ साल में आधा दर्जन से अधिक हाथी मौत के मुँह में समा चुके हैं।ये सब हाथी की मृत्यु तब से बढ़ी हैं जब से नये डी.एफ.ओ. साहब यहाँ पधारे हैं। बावजूद इसके निकम्मा वन विभाग बस कैम्पा के कमीशन के खेल में व्यस्त हैं। ना कर्मचारियों के पास सही दिशा निर्देश हैं ना ही अधिकारियों के पास काम करने का जुनून।वन विभाग ख़ाली कैम्पा का चेक काटने में व्यस्त ह।चुकि उच्च अधिकारी दलाल बन चुके हैं इसलिए फील्ड स्तर के किसी कर्मचारी-अधिकारी में काम करने और समस्या का निदान करने का कोई प्रोत्साहन नहीं रह गया हैं। परिणामस्वरूप मानव-हाथी द्वन्द के चलते रोज़ाना हाथी और इंसानों की मृत्यु हो रही हैं।अगर ऐसा ही चलते रहा तो वो दिन दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ के

करोड़ो की जमीन का किया फर्जीवाड़ा और हेरफेर.....खसरा नंबर में भूस्वामी का नाम गायब

Image
बिलासपुर –बिलासपुर में रसूखदार पटवारी किस तरह से अच्छे शहरी हल्के में वापस आने के लिये साज़िश करके षड्यंत्र रचते हैं इसकी एक बानगी देखिए कि एक पूर्व पटवारी के द्वारा हल्का छीना जाने पर महिला पटवारी पर रिकॉर्ड में छेड़छाड़ के साथ ग़लत आरोप लगाये जा रहें हैं.... जबकि जिन रिकार्डो की बात हो रही है उसे ख़ुद उस पूर्व पटवारी ने अब तक नहीं सुधारा....कुछ पोर्टल्स में प्रायोजित खबरें आने के बाद जब तिफ़रा पटवारी अचला तंबोली से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा रिकॉर्ड में कोई छेड़छाड़ नहीं किया गया है....जबकि पूर्व पटवारी से जैसा रिकॉर्ड प्राप्त हुआ था . उसमें केवल शासन के आदेश से डिजिटल सिग्नेचर बस किया गया है...पटवारी किसी भी रिकॉर्ड को ख़ुद से नहीं सुधार सकता है जब तक की उसे तहसीलदार का आदेश न मिले....दूसरी तरफ़ जैसा आरोप पटवारी अचला तंबोली पर लग रहा है वैसा ही आरोप पूर्व सिरगिट्टी पटवारी दिनेश वर्मा पर भी है कि उन्होंने मौजा सिरगिट्टी प.ह.न. 41, के खसरा नंबर 117/5 एरिया 0.0510 में तो सीधे भूमिस्वामी और उसके पिता का नाम ही ग़ायब कर दिया है.... ऐसे कई-कई पीडीएफ़ न्यूज़

कोटा के कुँवारीमुड़ा में आज़ाद युवा संगठन की बैठक संपन्न

Image
बिलासपुर –कोटा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुँवारीमुड़ा में आज़ाद युवा संगठन की बैठक रखी गई। बैठक में पंचायत की मूलभूत सुविधाओं के अलावा संगठन के विस्तार पर चर्चा करते हुए सभी संगठन की माता - बहने अपने परिचितों एवं रिस्तेदारों के बीच संगठन के जनहित कार्यो की चर्चा करते हुए आज़ाद युवा संगठन में  जोड़ने - जुड़ने की बातें करते हुए संगठन को मजबूत बनाने का निर्माण लिया गया। बैठक में आज़ाद युवा संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी के अलावा श्रीमती धना बाई मरावी,कान्ति बाई जगत,नरबादिया बाई,राजकुमारी,केवरा बाई,हर बाई,बाहोरतीं बाई,चन्द्रिका मरावी,गंगोत्री,चन्द्रिका सिरसी,सगन बाई,गीता बाई यादव,रनिया बाई,सुकृता,ममता मरावी,ललिता,दिलेश्वरी बाई,रूखमणी,सविता यादव,द्रोपती मरावी,श्यामकली,कृष्णाकुमारी,गौरी बाई सिरसो,राजकुमारी,मीना मरावी,सोनिया बाई,नंदोला बाई,सविता,सीता,निरपत बाई,अपुर्णना पाण्डे,सविता साहू,लक्ष्मी मेश्राम,चन्द्रिका बाई, आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।

रविंद्र सिंह(योग आयोग सदस्य) ने किया आंगनबाड़ी का निरीक्षण

Image
बिलासपुर –छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी ने वजन त्योहार के अवसर पर आंगन बाङी क्रेन्द्रो का किया निरीक्षण । श्री सिंह जी वजन त्योहार पर क्रेन्द्रो मे बच्चो का  वजन नाप के साथ ही लम्बाई नाप करा कर बच्चो को टाफी वितरण किये। इस अवसर पर सुपरवाईजर दुबे मेङम कार्यकर्ता रमा नागदौने अंजु वाहने  मंजुता मेश्राम मितानिन कल्पना नाईक प्रभा चौहान एंव नगर व वार्ड के वरिष्ठ  नागरिक शिवा मुदिलयार हरीश तिवारी रामु शुक्ला चन्द्रहास शर्मा चन्द्रनाथ चटर्जी किशोरलाल गुप्ता विजय दुबे रजीत खनुजा उत्तम चटर्जी चन्द्रहास केशरवानी राघवेन्द्र सिंह प्रशांत पाण्ङेय संगीत मोईत्रा  पकज बर्ङे केशव गोरख सतोष  चौहान राजेश जोसफ सदीप मिश्रा गुङ्ङु चदेल छोटु बर्ङे विक्की नानवानी सतोष पाण्ङेय राहुल दुबे पियुष अग्रवाल योगेश पिल्ले अजय तिवारी ईशाक कुरैशी विजय तिवारी बंटी अग्रवाल दिनेश मुदिलयार ओमप्रकाश शर्मा बिनोद कछवहा दिनेश साहु निटु परिहार दिलीप साहु सजय यादव राज चौहान हरीश चेलकर नेब्रोन मसीह नरेंद्र सिंह मुकेश दुबे सोहेल शर्मा रितिक सिंह जावेद खान राजेश साहु सन्नी चौहान राजा याद

प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास के लिए पूरे सेन समाज ने मांगा टिकट

Image
रायपुर–सेन समाज ने मांगा एक टिकट प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास को टिकट मिलने पर पर पूरे प्रदेश में समर्थन करेंगे सेन समाज, छत्तीसगढ़ प्रांत सर्वसेन समाज के पूरे प्रदेश से पदाधिकारी एवं स्वजाति जनों ने आज सैकड़ो के तादाद में श्रीवास समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास शिल्पी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष चित्रकांत श्रीवास जी और प्रदेश महासचिव सेन समाज राजू श्रीवास के नेतृत्व में रायपुर जाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री दीपक बैज, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी विजय जांगिड़, डॉक्टर चंदन यादव जी, एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं से भेंट करके 90  विधानसभा में एक टिकट बेलतरा विधानसभा से सर्वसेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास को देने की बात रखी है, इस अवसर पर सर्वसेन समाज के सैकड़ो के तादाद में पहुंचे पदाधिकारी गणों ने कहा कि यदि 90 विधानसभा में से एक टिकट बेलतरा से समाज के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र श्रीवास जी को दिया जाता है, तो पूरे प्रदेश के 11 लाख सर्वसेन समाज के लोग कांग्रेस पार्टी का 90 विधानसभा में समर्थन करेंगे, इस अवसर पर वरिष्ठ  नेताओं न

जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन

Image
बिलासपुर–द विजडम ट्री फाऊंडेशन एवं जिला निजी विद्यालय संगठन बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें जिला के चारों विकासखंड से लगभग 90 शिक्षक शिक्षिकाओं का नेशनल कॉन्वेंट स्कूल भारती नगर बिलासपुर में प्रत्यक्ष सम्मान साल सम्मान पत्र एवं स्मृति भेंट देकर किया गया जिसमें मुख्य अभ्यागत द विजडम ट्री फाउंडेशन बिलासपुर के संस्थापक डॉ.पलक जायसवाल जी ने शिक्षकों को राष्ट्र की भविष्य निर्माण की नीव बताते हुए उनकी भूमिका को शब्दों में ना कहे जाने की बात कही अध्यक्षता  कर रहें डॉ. गिरिराज गढ़वाल जी ने शिक्षक की निगरानी में अध्ययन अध्यापन करने वाला प्रत्येक छात्र-छात्रा राष्ट्र का भावी पीढ़ी होने के नाते एक सजग व्यक्ति का चरित्र निर्माण अपने अंदर करता है इस अवसर पर संघ के संभाग अध्यक्ष मोहन गुप्ता जी, प्रदेश प्रतिनिधि अहमद मोमीन जी,जिला अध्यक्ष सुमित राय जी उपाध्यक्ष दीपक शर्मा जी, सचिन बालकृष्ण दुबे जी, कोषाध्यक्ष एस के काजी जी, जिला प्रवक्ता इदरीश खान जी, जीतू ठाकुर जी, सेतुरत्नम जी सहित जिले भर से 90 की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस

यदुवंशियों का उमड़ेगा जनसैलाब, पूरी गरिमा औऱ भव्यता के साथ निकाली जाएगी शोभायात्रा--विष्णु यादव

Image
बिलासपुर –07 सितंबर 2023 गुरुवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सर्व यादव समाज बिलासपुर के तत्वावधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव भव्य एवं आकर्षक रूप से मनाया जाएगा इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा व शोभायात्रा निकाली जाएगी। पिछले दो वर्षों के दौरान कोरोना संक्रमण काल के चलते कृष्ण जन्मोत्सव सांकेतिक रूप से मनाया जा रहा था। लेकिन इस बार सर्व यादव समाज बिलासपुर के द्वारा इसे भव्यता देते हुए यह शानदार आयोजन किया जा रहा है। प्रेस क्लब बिलासपुर में पत्रकारवार्ता कर जानकारी देते हुए सर्व यादव समाज ने बताया कि बिलासपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। बिलासपुर में भव्य शोभायात्रा स्व.बी.आर यादव जी की स्थापित प्रतिमा स्थान (बृहस्पति बाजार) से यह यात्रा निकाली जावेगी उक्त स्थापित प्रतिमा पर माल्यर्पण एवं पूजन-अर्चन करने के पश्चात यह विशाल भव्य शोभायात्रा नेहरू चौक, गोलबाजार, से होते हुए लालबहादुर स्कूल प्रांगण में सभा के रूप में परिवर्तित होगी। जिसमें समाज के परम्परागत वेशभूषा के साथ राउत नाचा, भगवान श्री कृष्ण की जन्म की आकर्षक जीवंत झांकियां, नवयुवकों के द्वारा। डी

आकाशीय बिजली की कहर,दस बकरियों की मौत

Image
बिलासपुर– तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में कल आकाशीय बिजली गिरने से दस बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। बकरी चरवाहा ने मामले की रिपोर्ट तखतपुर थाने में लिखा दिया है।       बताया जाता है कि तखतपुर विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चनाडोंगरी निवासी हरिशंकर कौशिक पिता जुठेल राम कौशिक उम्र 18 वर्ष कल हर रोज की तरह भी कल सोमवार को गांव के  नजदीक खम्हरियां खार में अपनी बकरियों को चरान ले गया था। जहां पर बारिश होने के कारण बकरी चरवाहा शिवशंकर कौशिक सनत मंडल के कृषि फार्म में चला गया । चरवाहा ने बताया कि दोपहर तीन से चार बजे के बीच आकाशीय बिजली गिरने से वहां दस बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी रिपोर्ट चरवाहा ने तखतपुर थाना में दर्ज करा दिया गया है।

मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के पचपेड़ी में आज़ाद युवा संगठन की बैठक संपन्न

Image
बिलासपुर/मस्तूरी– मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पचपेड़ी के वार्ड नं 9 में आज़ाद युवा संगठन की बैठक रखी गई। बैठक में वार्ड में नए हेंड पम्प,सड़क,आवास,पेंसन आदि विषयों पर चर्चा करते हुए समाधान करने की बाते की गई। बैठक में मुख्य रूप से आज़ाद युवा संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी के अलावा श्रीमती चम्पा बाई गंधर्व,निर्मला  सोनी,शवकुमारी बघेल,इन्द्रा सोनी,लक्ष्मीन बाई गंधर्व,सोना बाई भार्गव,राधा वैष्णव,संतोषी यादव,अमृतलाल गंधर्व,संत कुमार गंधर्व,फिरतीं बाई गंधर्व,कुसुम जायसवाल,चन्द्रिका बाई  जायसवाल,पुरातन बाई जायसवाल,रामेशरीन बाईविश्वकर्मा,अमरीका बाई गंधर्व,पंचकुमारी मधुकर,राधा वैष्णव,कुंजराम लहरें,श्याम बाई लहरें,चैनकली सोती,गुलापी सांडिल्य आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।

पत्रकार होते है सच का आइना, किसान अन्न के देवता,सामाजिक कार्यकर्ता होते है समाज के चेतना–डॉ उज्ज्वला कराड़े

Image
बिलासपुर – पत्रकारों ,किसानों के साथ साथ हमारे सामाजिक कार्यकर्ताओं को  नेशनल लेवल की संस्था  न्यूज़ हब इनसाइट केयर फाउंडेशन(NHICF) की ओर से बिलासपुर में (छ.ग़. पत्रकारिता रत्न सम्मान-2023/छ.ग़. रत्न सम्मान-2023) सम्मान मिला तो पत्रकारों, किसानों, रिटायर्ड सैनिकों एवं समाजसेवियों के चेहरे खुशी से चहक उठे।न्यूज़ हब इनसाइट केयर फाउंडेशन की ओर से पत्रकारों, किसानों , रिटायर्ड सैनिकों एवं समाजसेवियों को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य को सम्मान देने के लिए ”सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया था. टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित एक निजी होटल के हॉल में आयोजित समारोह में डिप्टी सीएम टी.एस. सिंह देव बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। वहीं, इस कार्यक्रम की अतिविशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद कमला मनहर, विधायक शैलेश पांडे और विशिष्ट अतिथि डॉ. उज्वला कराडे थीं. अतिथियों ने डायरेक्टर पंकज खंडेलवाल के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आम आदमी पार्टी की प्रदेश संयुक्त सचिव ने बढ़ाया सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं का हौसला साथ ही साथ यह भी उन्होंने कहा की पत्रकार होते है समाज का आइना जो दिखाते है सत्यता!

कोटा विधानसभा क्षेत्र के तुलुफ में आज़ाद युवा संगठन की बैठक संपन्न

Image
बिलासपुर– कोटा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तुलुफ में आज़ाद युवा संगठन की बैठक रखी गई। बैठक मे पंचायत की मूलभूत आवश्यकताओं के अलावा अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की बातों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से आज़ाद युवा  संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी के अलावा अमरीका बाई,गंगोत्री बाई,अंजोरा बाई,रेखा,दुलावरिन बाई,सुरेशकुमार,रामावतार,सहदेव,राधीन बाई,द्रोपती,उर्मिला बाई गोड़,कलिंदरी निषाद,केवरा बाई पैकरा,नन्दनी बाई राज,दशमत बाई मनिकपुरी,कुमारी बाई उइके आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।

आम आदमी पार्टी की डॉ उज्वला कराडे का बृहस्पति बाजार में जनसंपर्क लगातार

Image
बिलासपुर–आम आदमी पार्टी की प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ उज्वला कराडे आज गुरुवार को बिलासपुर शहर के बृहस्पति बाजार में जनसंपर्क करते नजर आई । बाजार में जनसंपर्क के दौरान सब्जी विक्रेता एवं सब्जी खरीदने आए बिलासपुर के नागरिकों से जनसंपर्क कर उनकी समस्याओं को जाना व आने वाले समय में वह बिलासपुर को कैसा देखना चाहते हैं इस पर उन्होंने चर्चा किया, डॉ उज्वाला कराड़े ने बताया कि उनके लगातार जनसंपर्क अभियान में बहुत से लोग - ग्रहणियां , विद्यार्थी ,व्यापारी एवं अन्य लोग उनसे जुड़ते जा रहे हैं और आम आदमी पार्टी को एक नए विकल्प के रूप में स्वीकार कर रहे हैं डॉक्टर उज्वला कराडे ने बताया कि इसी कड़ी में वह आज बिलासपुर के बृहस्पति बाजार में जनसंपर्क करने आई है बाजार में आने वाले लोग जो कि अपना घर चालाते हैं उन्होंने अपनी समस्याएं बताई कि इस महंगाई के दौर में घर चलाना काफी मुश्किल हो गया है गैस पेट्रोल राशन सब्जी इत्यादि की महंगाई से लोग हताश हैं पुरानी राजनीतिक पार्टियों से त्रस्त है और अरविंद केजरीवाल जी के दिल्ली व पंजाब में किया जा रहे हैं कार्यों एवं हाल ही में अभी छत्तीसगढ़ मे

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री बने ठाकुर राघवेंद्र सिंह

Image
बिलासपुर –छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सयुंक्त महामंत्री बनाये गये बिलासपुर जिला से राघवेन्द्र सिंह ठाकुर । राघवेन्द्र सिंह जी छाॅत्र जीवन से ही काफी सक्रिय है। संभाग के सबसे बङे महाविद्यालय सी एम ङी कालेज के  छाॅत्र संघ अध्यक्ष के बाद भारतीय राष्ट्रीय छाॅत्र संगठन बिलासपुर शहर अध्यक्ष एन एस यु आई जिलाध्यक्ष ग्रामीण प्रदेश युवा कांग्रेस प्रवक्ता व बिलासपुर जिला शहर कांग्रेस कमेंटी महामंत्री के साथ ही लोकसभा जनजागरण अभियान समिति के प्रभारी की जिम्मेदार निभा चुके श्री सिंह को मुख्यमॅत्री भुपेश बघेल जी छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिपक बैज का आशीर्वाद मिला ।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सम्मान कार्यक्रम शिवतराई स्कूल में संपन्न

Image
बिलासपुर –कोटा शिवतराई जैसा सर्व विदित है कि निदान संस्था पिछले 8 सालों से कोटा के बहुत से  स्कूलों को गोद लेकर लगातार वहां पर छात्र-छात्राओं के  सर्वांगीकरण विकास के लिए सदैव कुछ ना कुछ योजनाएं लेकर कार्यक्रम करती रहती है , शिवतराई विद्यालय निदान संस्था के इस समर्पण को देखते हुए पिछले 6-7 सालों में कई बार 15 अगस्त एवं 26 जनवरी के अवसर पर संस्था के अधिकारियों को ध्वजारोहण के लिए आमंत्रित करते रहे हैं। यह कार्यक्रम पूरे गरिमा  के साथ  किया जाता है । इस वर्ष भी 15 अगस्त 2023 को शिव तराई के उच्चतर माध्यमिक शाला में यह कार्यक्रम पूरी गरिमा के साथ रखा गया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत वहा के मेधावी छात्र छात्राओं को  सम्मान करते हुए कुछ मोमेंटोस और प्रमाण पत्र दिए गए ,।  छात्राओं के सम्मान कार्यक्रम में  प्राचार्य से लेकर पूरे छात्र-छात्राएं कर्मचारी एवं गांव के लोग साक्षी हैं कि इस कार्यक्रम को पूरी गरिमामई माहौल में किया गया,। जैसा सर्व विदित है कि निदान संस्था की अध्यक्ष द्वारा कुछ वर्ष पहले ही राजनीतिक पार्टी ज्वाइन की गई  है । पार्टी के कार्यकर्ताओं को जब पता चल

त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन से एवम स्मृति श्रीवास के नेतृत्व में सीएम भुपेश का भव्य ऐतिहासिक स्वागत

Image
बिलासपुर– (500 से ज्यादा छोटी बड़ी गाड़ियों में लगभग 5000 लोग हुए उपस्थित) प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रत्येक विधानसभा में किए जा रहे संकल्प शिविर में बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के  बहतराई स्वर्गीय बी. आर. यादव स्टेडियम में आज संकल्प शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज , सहित वरिष्ठ नेता सम्मिलित हुए, इस अवसर पर जिले के लोकप्रिय  कांग्रेस नेता व पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता, प्रदेश कांग्रेस के सचिव श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के मार्गदर्शन में, जिला पंचायत एवं जिला योजना समिति की सदस्य  स्मृति त्रिलोक श्रीवास के नेतृत्व में 500 से ज्यादा चार पहिया और अन्य वाहनों से पहुंचे लगभग 5000 लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज  का  ऐतिहासिक स्वागत अभिनंदन किया, संकल्प शिविर में संबोधन के पहले मुख्यमंत्री का रास्ते में त्रिलोक श्रीवास समर्थकों ने आतिशबाजी, ढोल, ताशे, कर्म दल पंथी, पुष्प वर्षा से ऐतिहासिक स्वागत किया, इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास के समर्थक डेढ़ किलोमीटर तक पंक्तिबद

रक्षाबंधन की आप सभी को हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं–रविंद्र सिंह

Image
बिलासपुर–योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह ने पूरे प्रदेश वासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की बधाई एवम शुभकामनाएं दी है। योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह ने पूरे प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। उन्होंने बताया  रखाबंधन का यह त्योहार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है। इस दिन बहन अपने भाई के मस्तक पर टीका लगाकर रक्षा का बन्धन बांधती है, जिसे राखी कहते हैं।  रक्षाबंधन भाई बहन के रिश्ते का प्रसिद्ध त्योहार है, रक्षा का मतलब सुरक्षा और बंधन का मतलब बाध्य है। रक्षाबंधन के दिन बहने भगवान से अपने भाईयों की तरक्की के लिए भगवान से प्रार्थना करती है। बहन भाईयों को रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं। यह त्यौहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को और मजबूत बनाता है।  यह पर्व अपनी बहनों के अलावा हम सभी महिलाओं के प्रति सम्मान, सुरक्षा और अस्मिता के लिए जागरूक और प्रतिबद्ध करता है।

बिल्हा की जनता ने जो चाहा है वह पाया है : धर्मलाल कौशिक

Image
बिलासपुर –सासंद अरुण साव व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक के कर कमलों से दक्षिणी पूर्व मध्य रेल्वे रायपुर मंडल अंर्तगत बिल्हा रेल्वे स्टेशन मे कोरबा रायपुर कोरबा हसदेव एक्स्प्रेस ट्रेन का नियमित ठहराव दिया गया है जिसे अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया है। इस अवसर पर कौशिक ने कहा कि बिल्हा स्टेश्नों में ट्रेनों के रूकने से यहां व्यापार बढ़ा है और यह क्रम आज भी लगातार जारी है। बिल्हा की जनता की एकता और ताकत ने जो चाहा है वह पाया है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने प्रधानमंत्री की नरेन्द्र मोदी की  तारीफ करते हुए कहा कि आज भारत में हर चीज बनना संभव हो चुका है हम तल से लेकर नभ तक पंहुच चुके है। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, अमरजीत सवन्नी, कोमल ठाकुर, सहित पार्टी के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता बन्धु, रेल्वे के अधिकारी सहित ग्रामीण ज़न बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

सीमेंट और छड़ पर लग रहा कांग्रेसी टैक्स : धरमलाल कौशिक

Image
बिलासपुर–पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने सीमेंट  के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने सीमेंट के कीमतों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर प्रदेश सरकार के ढुलमुल रवैए पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि किसानों के बोनस की राशी में डकैती करने वाले, गरीबों में आवास छीनने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब लोगों को घर बनाने में भी रोक रहे है। इतिहास गवाह है जहां-जहां कांग्रेस का राज रहा है वहां चुनाव को नजदीक को देखकर कांग्रेस अपना निजी  टैक्स लगाना शुरू कर देती है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार चुनावी वर्ष देखकर सीमेंट व छड़ों में बेतहाशा वृद्धि करके कंपनियों को मनमानी करने की छुट दे रखी है इसका सिधा खामयाजा प्रदेश के मध्यवर्गीय लोगों को उठाना पड़ रहा है पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को इन सब से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सीमेंट के दामों पर 25 रू प्रति बोरी बढ़ाकर मंहगाई का आगाज कर दिया है। पर कांग्रेस की सरकार यहाँ  नहीं रूकने वाली है आगे भी भूपेश सरकार जनता को लुट कर अपना खजाना भरने की नीति बना रखी है। 

परम पूज्य "सिंधी पंचायत"मासनगंज में झूलेलाल चालीसा महोत्सव में शामिल हुई संयुक्त सचिव उज्जवला कराड़े

Image
बिलासपुर– आज "बाबा भगवानदास दरबार"" के द्वारा पूज्य सिंधी पंचायत, आजाद नगर, मसानगंज बिलासपुर में "झूलेलाल चालीहा महोत्सव" का आयोजन किया गया   जिसमें आम आदमी पार्टी की प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ उज्ज्वला कराड़े शामिल हुई और भगवान् झूलेलाल जी की आराधना कर‌ सभी की खुशहाली और संपन्नता कि प्रार्थना की.....      

चोर और चोरी का सामान खरीदने वाला कबाड़ी गिरफ्तार

Image
बिलासपुर –पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  राजेंद्र जायसवाल, सिविल लाइन नगर पुलिस अधीक्षक  संदीप कुमार पटेल के मार्गदर्शन में थाना तारबाहर के अंतर्गत चोरी के अपराध में कार्यवाही की गयी। प्रार्थी ने तारबहार थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करवाया कि नवभारत ऑफिस में गार्ड का काम करने वाले ने नवभारत ऑफिस में स्टोर रूम के पास पड़ा प्रेस मशीन के सिलेंडर को चोरी कर लिया है। विवेचना के दौरान आरोपी गार्ड विनोद पाटले की निशानदेही पर शाहबाज हुसैन कबाड़ी व्यवसाई से चोरी की मशरूका जप्त किया गया है ... कार्यवाही जारी है। नाम आरोपी 1) विनोद पाटले पिता देव प्रसाद पाटले उम्र 32 वर्ष पता बटालियन रोड सकरी थाना सकरी जिला बिलासपुर 2) शाहबाज हुसैन पिता शेख अहमद हुसैन उम्र 28 वर्ष सात बहिनिया मोड बंधवा पारा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर

बाबू खोली स्थित सूने मकान से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी तोरवा पुलिस की गिरफत में

Image
बिलासपुर–प्रार्थी श्रीनिवास राव निवासी न्यू लोको कालोनी सिरगिट्टी द्वारा दिनांक 14.08.2023 को अज्ञात आरोपी द्वारा अपनी पुत्री श्रीमती एम. बाला मणी के बाबू खोली तोरवा स्थित शासकीय आवास से एलजी कंपनी का एलईडी टीवी, कम्प्यूटर सेट, चांदी का लोटा, प्लेट एवं मूर्ति, सोने का टॉप, नगदी 500 रूपये एवं ओप्पो कंपनी के मोबाईल चोरी करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि रिपोर्ट पर थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 425 / 2023 धारा 457,380, भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया । इसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह (भापुसे) अति० पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार (भापुसे) को दी गई थी जिस पर तत्काल अज्ञात आरोपी की पता तलाश कर धरपकड करने के निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके परिपालन में थाना प्रभारी तोरवा कमला पुसाम  ठाकुर के नेतृत्व में टीम तैयार कर पता तलाश की जा रही थी जो पता तलाश दौरान तोरवा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि निखिल निराला एवं राहुल गोस्वामी नामक व्यक्ति बाबू खोली से चोरी किया सामान अपने -अपने घर में छिपा क