Posts

छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव रविन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे जन समस्याॅ निवारण शिविर संम्पन्न

Image
 बिलासपुर –छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य व वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह जी के सफल नेतृत्व मे बिलासपुर नगर निगम के द्वारा बिनोबानगर वार्ड क्रमांक 27 गायत्री मंदिर परिसर में आज जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें वार्ड के गणमान्य नागरिको ने अपनी समस्याॅ को लेकर लिखित में आवेदन दिये।  शिविर मे प्रमुख समस्याॅ उद्यान का उन्नयन कार्य व रंग रोगन सी सी सङक निर्माण डामरीकरण कार्य नाली का रिपेयरिंग एंव स्लेप निर्माण पेयजल व पानी निकाषी की समस्याॅ बोर उत्खनन पोल व बिजली तार विस्तार जैसे मांग है । जिसे बिलासपुर नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी गढ वार्ड पार्षद रविन्द्र सिंह जी के उपस्थिती मे स्वीकार किये । आवेदको को शिघ्र समस्याॅ निदान करने नगर निगम प्रशासन के अधिकारी व वार्ड के पार्षद श्री सिंह जी द्वारा आश्वासन दिया गया । इस अवसर पर नगर निगम जोन क्रमांक 4 के जोन कमिश्नर आर एस चौहान जी इंजीनियर फरीद कुरैशी अशोक शुक्ला राजेश्वर पवार दीपक मजूमदार प्रकाश यादव पृथ्वीराज बेरिया विजय पवार मजीद खान आदि अधिकारी व कर्मचारी के साथ वार्ड के गणमान्य नागरिक शिवा मुदिलयार जी हरीश तिवारी जी रामु

श्रीकांत सिंह के नेतृत्व में विद्युत कर्मचारियों ने किया डगनिया विद्युत कंपनी मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन

Image
 रायपुर –छत्तीसगढ़ तकनीकी विद्युत कर्मचारी एकता यूनियन के बैनर तले भारी संख्या में विद्युत कर्मचारियों ने किया डगनिया विद्युत कंपनी मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन । यूनियन के महामंत्री श्रीकांत सिंह ठाकुर ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागु किया गया है किंतु विद्युत विभाग में अभी तक लागू नही हुआ है। साथ ही आई टी आई योग्यताधारी कर्मचारियों को तकनीशियन वितरण श्रेणी दो में पदोन्नति का वादा किया गया था जो कि अब तक पूरा नहीं किया गया है  कैशलेस चिकित्सा ओवरटाइम भत्ता संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण सहित पांच सूत्री मांगों के लिए प्रदर्शन किया गया मांगे पूरी नहीं होने पर तृतीय एवं चतुर्थ चरण में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं सामूहिक अवकाश आंदोलन करने की बात एकता यूनियन के द्वारा कही गई इस समय प्रदेशभर से आए भारी संख्या में विद्युत कर्मचारी कार्यकर्ता उपस्थित थे देर शाम तक आंदोलन चलता रहा अंत में प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया!

विनोबानगर में 20 जनवरी को एकदिवसीय जनसमस्या निवारण

Image
बिलासपुर– नगर निगम के द्वारा जन समस्याॅ निवारण शिविर 20 जनवरी शुक्रवार को सुबह 10 से 2 बजे तक बिनोबानगर वार्ड क्रमांक 27 के गांयत्री मदिर मे एक दिवसीय शिविर का आयोजन है  । जिसमे वार्ड के निवासी सी सी सङक ङामरीकरण नाली स्लेप गार्डन बिजली पानी इत्यादी समस्याॅ निवारण हेतु। लिखित आवेदन जमा करा कर समस्याॅ का निवारण करा सकते है । इस बात की जानकारी वार्ड पार्षद रविन्द्र सिंह ने दी है।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस है सर्वश्रेष्ठ बीमा योजना देती है –आरती शुक्ला

Image
 बिलासपुर– बिलासपुर में 5 दिवसीय आयोजित राष्ट्रीय व्यापार मेले में लगभग 400 से उपर स्टाल लगे थे उनमें से एक स्टाल एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का भी था। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने भी लोगो को अपनी महत्ता पेश की । एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में कार्यरत श्रीमती आरती शुक्ला ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की जानकारी ।लाइफ इंश्योरेंस कितना जरूरी है और क्यू लेना चाहिए। आरती शुक्ला ने बताया कि ह मारा दैनिक जीवन बहुत ज्यादा जटिल हो गया है, ऐसे में हमारे साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है, जैसे कि कभी आपके घर का सामान चोरी हो जाता है, या आपका एक्सीडेंट हो जाता है, या आपकी अनचाही मौत हो जाती है. ऐसे में व्यक्ति को बाद में कई समस्याएं देखने को मिलती हैं. मुख्य समस्या पैसे की होती है. ऐसे में जिस व्यक्ति ने पहले ही जीवन बीमा बुद्धिमानी से प्राप्त कर लिया है, उसे बाद में ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. Life Insurance में, आपको अपने 1 महीने में उस कंपनी को एक निश्चित राशि का भुगतान करना होता है जिसका आपने बीमा किया है. और यदि आपके साथ कभी कोई दुर्घटना हो जाती है तो वह कंपनी आपको वह राशि देती है जिसका आपने बीमा करवाया है. एसबीआई ल

जनता को परेशानी कतई बर्दास्त नही – रविंद्र सिंह

Image
 बिलासपुर –बिलासपुर जोन मे कटनी लाइन की ओर जाने व आने वाली सभी गाड़ियों को बिलासपुर जंक्शन स्टेशन नहीं लाकर बाईपास से आगे ले जाया जा रहा है। जिससे बिलासपुर स्टेशन से 3 कि.मी. आसपास के 50-60 मोहल्ले की लगभग 3 से 4 लाख की आबादी जो 1 से 4 कि.मी. की दूरी 30 से 50 रू. खर्च कर कम समय में बिलासपुर स्टेशन पहुंचकर सुविधापूर्वक कटनी लाईन की यात्री गाड़ियों में यात्रा करते थे उन्हें अब 8 से 11 कि.मी. की दूरी तय करने के साथ 150 से 200 रू. तक खर्च करना पड़ता है। समय भी अधिक लगता है कठिनाई, परेशानी भी होती है।  रेल प्रशासन की जनहित व यात्री सुविधा विरोधी बिलासपुर स्टेशन को बाईपास करने की नीति के विरोध तथा कटनी लाईन की ओर जाने व आने वाली सभी यात्री गाड़ियों को बाईपास से चलाना बंद कर बिलासपुर स्टेशन लाकर भी आगे ले जाये जाने की मांग में रेल यात्री सुविधा संघर्ष समिति बिलासपुर के अध्यक्ष किशोरी लाल गुप्ता द्वारा तारबाहर नाका चौक मे एक दिवसीय धरना रखा गया । सभा को छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी अरपा प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभय नारायण राय जी वरिष्ठ नागरिक किशोरी लाल गुप्ता जी पुर्व प्रदेश सचिव शिवा

बिलासा देवी की जयंती पर निकली भव्य शोभा यात्रा

Image
 बिलासपुर –बिलाषा देवी जयंती बिलासपुर जिला मे भव्य बाइक रैली एवं शोभा यात्रा व सभा मे माननीय बिलासपुर विधायक, बेलतरा विधायक रजनीश सिँह एवं सभी समाज प्रमुख उपस्थित थे छत्तीसगढ़िया हक अधिकार, भाषा संस्कृति के लिए लड़ रहे संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने बिलासपुर शहर के संस्थापिका बिलासा दाई को उनके जयंती पर 501 दीप जलाकर याद किया ।  इस अवसर पर शनिचरी स्थित बिलासा चौक में संगठन के दर्जनों सदस्य एकत्र हुये एवं इस चौक का कायाकल्प करने की मांग शासन प्रशासन से किया ।आपको बता दे की भारत के अन्य भागों की तरह छत्तीसगढ़ के माटी में भी अनेक महापुरुषों, महानायिकाओ ने जन्म लिया है और उनसे से एक दाई बिलासा देवी जी भी है जिन्होनें जंगली शेर , दंतैल वराह को मारकर अपने पराक्रम का लोहा मनवाया था । दिल्ली के मुगल दरबार में सफल खडग विद्या प्रदर्शन के साथ तत्कालीन कल्चुरी राजा कल्याण साय भी दाई बिलासा से अत्यंत प्रभावित थे । ऐसे महान बिलासा दाई के जयंती पर हजारों की संख्या में लोग एकत्र होकर उनको याद किये।  शहर में एकमात्र बिलासा चौक है लेकिन ये दुर्भाग्य है कि वहां अव्यवस्था का आलम है।  धुल ,कचड़ा

पर्यावरण संरक्षण विषय पर चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन में मुख्य अतिथि शामिल हुए रविंद्र सिंह

Image
 बिलासपुर–: आज मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर राजीव गांधी युवा मितान क्लब लिंक रोड गांधी नगर वार्ड क्र.33 क्लब 01 में पर्यावरण संरक्षण विषय पर चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  जिसमे मुख्य रूप से छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह जी अरपा विकास प्राधिकरण सदस्य नरेंद्र बोलर युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव अशीष गोयल  बिलासपुर विधानसभा के समन्वयक सिबली मेराज खान जी तथा वार्ड अध्यक्ष राज सिंह चौहान कोषाध्य. कमाल अहिरवार, क्लब समिति के सदस्य एवं वार्ड के वरिष्ठ जन गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । समस्त प्रतिभागी को प्रोत्साहित करने क्लब द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं उपहार दिया गया ।

निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

Image
 बिलासपुर –शासकीय महाविद्यालय बिजनौर में छत्तीसगढ़ योग आयोग के द्वारा आज एक दिवसीय निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें मास्टर ट्रेनरो द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं व ग्रामीण जनों को योग के प्रत्येक आसन की जानकारी दी गई I  इस अवसर पर छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह जी ने माॅ सरस्वति व छत्तीसगढ महतारी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दिप प्रज्वलित किये। छाॅत्र छात्राओ को संबोधित करते हुए रविन्द्र सिंह ठाकुर जी ने कहा की योग करे निरोगी रहे। साथीयो हम सभी को अपने जीवन के दिनचर्या मे योग को अनिवार्य रुप से शामिल कर लेना चाहिए । इससे हमारा  मन व शरीर स्वस्थ रहेगा  ।  हम स्वस्थ रहेगे तो अपने परिवार व समाज को स्वस्थ रख प्रदेश व देश को विकशित कर सकते है। हमारे प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल जी चाहते है। कि हमारे राज्य के विधार्थी व युवाओ का मानसिक व शारीरिक विकास हो ।  इस लिए प्रत्येक शनिवार को अनिवार्य रूप से स्कुलो मे खेलकूद ब्यायाम योग व ध्यान अनिवार्य रुप से करवा  रहे है। वही छत्तीसगढ ओलंपिक के माध्यम से प्रदेश के बच्चो का मानसिक व शारीरिक विकास लगातार किया जा रहा है।अब

युवा पीढ़ी को धर्म और संस्कृति से जोड़ना हम सभी का दायित्व–अंकित गौरहा

Image
बिलासपुर -:- राजस्व कॉलोनी सरकंडा में राजस्व कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिती,श्री राम चरित्र मानस मंडली व महीला मंडली के द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा के आयोजन में जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने कथा वाचक पंडित दिनेश पाण्डेय जी आर्शीवाद प्राप्त कर कथा श्रवन किया। भगवान शिव के महात्म्य से ओत-प्रोत हैं शिव पुराण कथा सुनाते हुए कथा वाचक दिनेश पाण्डेय जी ने कहा कि शिव के महात्म्य से ओत-प्रोत यह पुराण शिव महापुराण के नाम से प्रसिद्ध है। भगवान शिव पापों का नाश करने वाले देव हैं तथा बड़े सरल स्वभाव के हैं। इनका एक नाम भोला भी है। अपने नाम के अनुसार ही बड़े भोले-भाले व शीघ्र ही प्रसन्ना होकर भक्तों को मनवाँछित फल देने वाले हैं।  जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने अपने संबोधन में श्रद्धालुओं से कहा कि धार्मिक आयोजनों में भावनाएं होनी जरूरी है। भगवान शिव ही मनुष्य को सांसारिक बन्धनों से मुक्त कर सकते हैं। शिव की भक्ति से सुख व समृद्धि प्राप्त की जा सकती है। इस अलौकिक शिवपुराण की कथा सुनना अर्थात मानव जीवन में किए गए पापो से मुक्त होना और भविष्य में भी अच्छे कर्म करने की प्रेरणा मिलती हैं। यु

व्यक्तियों को तन और मन से युवा होना अत्यंत आवश्यक है –रविंद्र सिंह

Image
 बिलासपुर –युवा दिवस के अवसर पर योग आयोग के सदस्य आदरणीय रविंद्र सिंह  ने स्वामी विवेकानंद जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किये । साथ ही साथ स्वामी विवेकानंद जी के प्रेरणादाई जीवन पर उद्बोधन देते हुए अपना विचार व्यक्त किये और लोगों को संदेश दिया की "व्यक्तियों को तन और मन से युवा होना आवश्यक" है। इसके लिए योग प्राणायाम एवं ध्यान एक अच्छा माध्यम है ,जीससे 60 वर्ष का व्यक्ति भी युवा बना रह सकता है। इस कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर सतीश बरेठ ने अपना उद्बोधन देते हुए अपना विचार व्यक्त किया "स्वस्थ तन स्वस्थ मन विचार और लक्ष्य" की ओर निरंतर आगे बढ़ने कि बात कही । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से योग ट्रेनर श्वेता गुप्ता ,युवा नेता केशव गोरख, योग प्रशिक्षक नीलम कश्यप, योगिता कुमारी, अंकित भोई,डॉली कुमारी, संजय जोशी, कमेश कुमार , प्रवीण कुमार अब्दुल खालिद आदि उपस्थित रहकर युवा दिवस को छत्तीसगढ़ योग आयोग कार्यालय बिलासपुर में बड़े धूमधाम व उत्साह पूर्वक मनाया गया।

विद्युत कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन योजना विभाग लागू करने की मांग

Image
बिलासपुर –पुरानी पेंशन योजना को लागू करने एवम अन्य मांगो को लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारी ने यूनियन एकता के बैनर तले सांकेतिक प्रदर्शन कर जिला  कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को  ज्ञापन सौंपा है  आपको बता दे की मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी गई है परंतु विद्युत विभाग में यह योजना अब स्थान बिलासपुर विद्युत कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन योजना विभाग लागू करने की मांगतक लागू नही हो पाई है जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। यूनियन के प्रदेश महामंत्री श्रीकांत ठाकुर ने कहा कि –   छत्तीसगढ़ तकनीकी विद्युत कर्मचारी एकता यूनियन द्वारा आज गेट मिटिंग कर  मुख्य अभियंता के माध्यम को पूर्व में सूचित कर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया है श्रीकांत ने बताया की पॉवर कंपनीज के समक्ष पुरानी पेंशन योजना बहाली सहित अन्य विभिन्न मांगो की पूर्ति करने लगातार आवेदन  करने के बावजूद कोई भी प्रतिक्रिया अधिकारियों द्वारा नही दी गई । पुरानी पेंशन योजना लागू करने में हो रहे विलम्ब से कर्मचारीयों में तीव्र असंतोष का वातावरण निर्मित हो गया है। कर्मचारियों ने ब

आबकारी विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही,बैंक कर्मी पुलिस की गिरफ्त में

Image
 बिलासपुर –जिले के आबकारी विभाग की एक और नाकामी सामने आई है जिसे एक बड़ी लापरवाही भीं कहा जा सकता, जिसमे बैंक कैशियर से मिली भगत कर ठेका कर्मचारियों ने एक करोड़ से अधिक का चूना लगा दिया, अगर आबकारी विभाग इस ओर सकरीयता दिखता  तो शायद इतनी बड़ी धोखाधड़ी नहीं होती, पर लगता है विभाग के बड़े अधिकारियों को सिर्फ बैठे-बिठाए तंखा चाहिए, अगर मैडम समय-समय पर इसकी जांच करने कहती तो शायद इतनी बड़ी लापरवाही नहीं होती, आपको बता दें जिले के आबकारी विभाग की कमान नीतू नथानी के हाथों में है, पर लगता है अब ये जिम्मेदारी उठा पाने में मैडम के कंधे कमजोर पड़ गए है, जिले में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अवैध चखना सेंटर चल रहे, ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री की धड़ल्ले से हो रही है, जिस पर कई बार तो पुलिस ने कार्रवाई की और इसकी भनक आबकारी विभाग को लगती ही नहीं है पता नहीं जिले की आबकारी विभाग में क्या चल रहा है  यह समझ से परे है आपको बता दें नीतू नथानी डिप्टी कमिश्नर है जिन्हे न्यायधानी में असिस्टेंट कमीशर बनाकर बैठाया गया है। बता दे प्रदेश में पुलिस विभाग समेत अन्य वीभाग में अनगिनत तबादले

अध्यक्ष मोहन मरकाम एवम रविंद्र सिंह के समक्ष 200 महिलाए हुई कांग्रेस में शामिल

Image
बिलासपुर –बिलासपुर जिले से 200 महीलाओ ने भुपेश बघेल जी के जन कल्याणकारी निति व विकास कार्य से प्रभावित होकर छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के सामने छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य श्री रविन्द्र सिंह जी व अजाद युवा संगठन अध्यक्ष ईशाक कुरैशी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रवेश किये ।  छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी शहर अध्यक्ष विजय पाण्ङेय ने इस निर्णय पर अपना हर्ष ब्यक्त किया है।   भुपेश सरकार के कार्य एवं पार्टी के रीति नीति से प्रभावित हो कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले 209सदस्यो मे प्रमुख रुप से संतोषी कश्यप,गुंजा रजक,सेवती कुमारी ,इन्द्राणी रजक,चित्ररेखा निर्मलकर,कलिंदरी जायसवाल,शैल बाई नायक,जुग बाई अहिरवार,जीवन सोनी,जया कुमारी ,आदि है।

पत्रकारों ने सद्भावना मैच में शिक्षकों को हराया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए रविंद्र सिंह

Image
 बिलासपुर –राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे आज कोटा पुलिस, खरसिया टीचर पहुंचे । अगले राउंड मे , पत्रकारों ने सद्भावना मैच में शिक्षकों को हराया ।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी शामिल होकर  खिलाङीयो से परिचय प्राप्त  किए ! टेनिस बॉल राज्य स्तरीय अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता बिलासा कप का आज पांचवा दिन का पहला मैच कोटा पुलिस विरुद्ध अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय टीचर्स के मध्य खेला गया जिसमें कोटा पुलिस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए जिसमें गुलशन ने 83 रन एवं ओमप्रकाश ने 19 रन बनाए अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय टीचर ने गेंदबाजी करते हुए दिलीप एवं मनीष ने दो-दो विकेट प्राप्त किए जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय टीचर्स की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 8 विकेट खोकर 38 रन बनाए इस तरह से कोटा पुलिस की टीम ने 96 रनों से विजेता रही ,  इस मैच के मैन ऑफ द मैच कोटा पुलिस के गुलशन रहे जिन्हें जिला पंचायत के सभापति अंकित गौरहा के हाथों पुरस्कार दिया गया वही दिन का दूसरा मैच पॉलिटेक्न

वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा का उद्घाटन सीएमडी एसईसीएल द्वारा किया गया

Image
 बिलासपुर –एसईसीएल मुख्यालय प्रशासनिक भवन प्रांगण में एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा का उद्घाटन दिनांक 09.01.2023 सुरक्षा ध्वज फहराकर किया।  इस अवसर पर एसईसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री एस.के. पाल, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री एस.एन. कापरी, श्री बी.पी. सिंह महाप्रबंधक (खान सुरक्षा/बचाव), श्री ए.के. सक्सेना महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन), विभिन्न विभागाध्यक्षगण, विभिन्न श्रमसंघ प्रतिनिधिगण, अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।   कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने शहीद स्मारक व खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण किया उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा सुरक्षा ध्वज फहराया गया पश्चात कोल इण्डिया कॉरपोरेट गीत बजाया गया। इस अवसर पर सुरक्षा से समृद्धि ब्रोसर का विमोचन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के करकमलों से किया गया।  अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने इस आयोजन की बधाई व शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि हम सभी सुरक्षित रहें, हमारा कोई भी कर्मचारी

जिला पंचायत सभापति गौरहा ने सर्वजन के सुख समृद्धि की कामना..

Image
बिलासपुर -:- ग्राम पौंसरा में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के मध्य आयोजित कथा में कथावाचक पंडित धर्मेंद्र दूबे ने श्री कृष्ण के जन्म स्वरूप कथा का वर्णन किया एवं श्री कृष्ण के जन्म पर सुंदर झांकियां प्रस्तुत की। रजक परिवार के द्वारा कथा का रसपान कराया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन अत्यधिक संख्या में धर्म प्रेमी बंधु माताएं बहने तथा स्थानिय जनप्रतिनिधि कथा में पहुंच रहे है। सर्वजन के सुख समृद्धि की कामना पौंसरा रजक परिवार के निवास में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा महोत्सव के आयोजन में जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा भी पहुंचे उन्होंने कथा श्रवण कर परम श्रद्धेय व्याश जी महाराज धर्मेंद्र दुबे जी का आशीर्वाद प्राप्त कर सर्वजन के सुख समृद्धि की कामना की।       श्रीमद् भागवत में कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कथा में जैसे ही श्री कृष्ण प्रसंग आया पूरा पंडाल हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने बाल स्वरूप श्री कृष्ण के दर्शन किए और व्यास पीठ पर विराजित भागवताचार्य धर्मेंद्र

ग्राम फरहदा में आयोजित मां शाकंभरी जयंती महोत्सव में शामिल हुए सभापति अंकित गौरहा

Image
बिलासपुर -:- ग्राम पंचायत फरहदा में मरार (पटेल) समाज के द्वारा आयोजित माँ शाकंभरी जयंती महोत्सव में जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा शामिल हुए उन्होंने पूजा अर्चना कर समाज के उन्नति,प्रगति के साथ ही सभी के सुखद व मंगलमय जीवन की कामना की। जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने संबोधित करते हुए कहा कि माता शाकंभरी मां दुर्गा के ही अनन्य रूपों में से एक हैं जिनका अवतरण सृष्टि पर अकाल को दूर करने और खुशहाली लाने के लिए हुआ था। मां दुर्गा के इस सौम्य स्वरूप को शताक्षी के नाम से भी जाना जाता है। जब सृष्टि पर भीषण अकाल पड़ा था। तब अपने भक्तों को इस विकराल समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए शाकंभरी देवी ने अवतार लिया था।  वैदिक कथाओं में बताया गया है कि मां के आंखो से अश्रु के रूप में पानी की धाराएं बहने लगी थी। उसी पानी से सृष्टि में पुनः हरियाली आ गई थी और पटेल समाज भी छत्तीसगढ़ प्रदेश में माटी पुत्र की तरह ही कार्य करके उन्नत और आधुनिक कृषि करके अनाज फल सब्जी के उत्पादन के लिए जाने जाते हैं। महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा मां शाकंभरी जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत फहरदा में कलश यात्रा निकालकर पूरे गांव

तहसीलदार ने अपने ही राजस्व कर्मचारी पर लगाया आरोप,कलेक्टर नें दिया जांच का निर्देश...

Image
बिलासपुर / । कोटा में राजस्व नियमों की अनदेखी कर छल कपट,धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज और फर्जी चौहद्दी तैयार कर हो रही रजिस्ट्री। सूत्रों के हवाले से खबर निकल कर आ रही है कि तहसीलदार द्वारा भूमाफियाओं और जमीन दलालों को उपकृत करनें आर आई और पटवारियों पर बटांकन और नामांतरण के लिए डाला जा रहा दबाव। भूमाफियाओं द्वारा ना नगर पंचायत से एनओसी लिया गया है ना सीमांकन कराया गया है और ना ही डायवर्सन,और धड़ल्ले से राजस्व नियमों के विपरीत अवैध प्लाटिंग कर रजिस्ट्री किया जा रहा।  मजे की बात यह है कि उप पंजीयक द्वारा पंजीयन के पूर्व मौका मुआयना ही नहीं किया जाता....वैसे इस बात में कोई दो राय नही कि इन दिनों राजस्व विभाग के भृष्ट अधिकारी कर्मचारी सिविल सेवा आचरण अधिनियम और भू राजस्व सहिंता को दरकिनार कर भूमाफिया के सामने नतमस्तक हैं। भूमाफियाओं के साथ मिलकर राजस्व अफसरों द्वारा भू-राजस्व नियमों के साथ खिलवाड़ करते हुए फर्जी चौहद्दी, फर्जी नक्शा पेश कर धोखाधड़ी का नंगा नाच किया जा रहा है। जिससे वर्षों से अपनी भूमि स्वामी हक की भूमि पर काबिज़ भू स्वामियों का दिन का चैन और रात की नींद उड़ गई है। विभागीय सूत्रों

रविंद्र सिंह के नेतृत्व में वार्ड वासियों द्वारा पट्टा वितरण की मांग

Image
बिलासपुर –वार्ड 42-43 के रहवासियों को पट्टा वितरण की मांग -: मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र एवं बिलासपुर नगर पालिका निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 42 शाहिद चंद्रशेखर आज़ाद नगर देवरीखुर्द एवं वार्ड क्रमांक 43 बंशीलाल धृतलहरे नगर दोमुहानी बूटापरा जिसकी आबादी लगभग 50 हजार एवं लगभग 18 हजार मतदाता हैं। जिसमें उक्त दोनों वार्ड की आधी आबादी विगत 35-40 वर्षों से खसरा नम्बर 44/1, 44/2, 32/2, 127, आदि खसरा नं पर अपना मकान एवं झोपड़ी बनाकर निवासरत हैं। जिसके कारण उक्त परिवार के लोगों को उक्त भूमि से कभी भी हटा दिये जाने का डर बना हुआ है।  जिसके तरह उक्त दोनों वार्ड के रहवासियों को श्री रविंद्र सिंह ठाकुर (सदस्य योग आयोग छत्तीसगढ़ शासन) एवं श्री इशहाक कुरैशी (प्रमुख आज़ाद युवा संगठन) के नेतृत्व में माननीय जय सिंह अग्रवाल जी राजस्व मंत्री एवं प्रभारी बिलासपुर से मुलाकात कर आबादी जमीन पर निवसर परिवारों की सूची सौपी गई। उक्त माँग को माननीय मंत्री जी द्वारा गंभीरता से लेते हुए माननीय कलेक्टर बिलासपुर को सूची के आधार पर सर्वे कर पट्टा जारी करने का आदेश जारी किया गया।  माननीय मंत्री जी से मुलाकात करने

लुई ब्रेल जी की जयंती कार्यक्रम रविंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुआ संपन्न

Image
 बिलासपुर – शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय तिफरा बिलासपुर मे ब्रेल लिपि के अविष्कारक श्रद्धेय लुई ब्रेल जी की 214वीं जयंती 04 जनवरी 2023 को, छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य श्री रविन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं श्रीमती श्रद्धा एस. मैथ्यू संयुक्त संचालक समाज कल्याण के उपस्थिति में हर्षो उल्लास से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम श्रद्धेय लुई ब्रेल एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के दिव्यांग छात्र / छात्राओं के द्वारा लुई बेल के जीवन पर आधारित गीत, कविता एवं जीवन परिचय प्रस्तुत किया गया। स्वागत भाषण में श्री आर.के. पाठक उपनियंत्रक ब्रेल प्रेस द्वारा दृष्टिबाधितों के लिये ब्रेल लिपि की उपयोगिता विषय पर अपने विचार व्यक्त किये।  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये श्रीमती श्रद्धा एस. मैथ्यू संयुक्त संचालक ने शासन द्वारा दृष्टिबाधित दिव्यांगों के लिये संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रविन्द्र सिंह ने लुई ब्रेल के जन्म दिवस पर सभी दृष्टिबाधित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुये स्व लुई द्वारा चमत्कार स्वरूप ब

रविंद्र सिंह छत्तीसगढ़ प्रभारी एवम महासचिव कुमारी सैलजा से हुए रूबरू

Image
बिलासपुर– अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव व छत्तीसगढ प्रभारी कुमारी सैलाजा जी से आज छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी ने सौजन्य भेट कर संगठनात्मक चर्चा किये। वही प्रदेश मे छत्तीसगढ योग आयोग द्वारा संचालित कार्यक्रमो से अवगत कराया। अपकोबता दे की रविंद्र सिंह योग सबंधित कार्यक्रमों में लगातार शिरकत करते रहते है।योग के विस्तार को लेकर काफी जोर सोर से युवाओं,महिलाओं वृद्ध जनों से लगातार रूबरू होते ही रहते है। रविंद्र सिंह योग आयोग सदस्य होने के साथ साथ वार्ड पार्षद भी है और अपने वार्ड वासियो की समस्या का निदान करते ही रहते है

जानकी पांडे बनी राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव

Image
 दिल्ली–जानकी पांडे बनी राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के अध्यक्ष श्री राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय धीरज शर्मा जी ने राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जानकी पांडे जी को राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है जिससे कार्यकर्ताओं में काफी खुशी की लहर है  " जानकी पांडेय ने कहा की उनके इस मुकाम पर पहुंचने में शरद पवार जी का आशीर्वाद है साथ ही साथ कार्यकर्ता  साथियों कि प्रार्थना है जो आज महासचिव का गौरवान्वित पद मुझे प्राप्त हुआ।"                       –  जानकी पांडेय छत्तीसगढ़ राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हितेश शुक्ला ने महासचिव जानकी पांडेय को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना करते हुए बताया की कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है सभी कार्यकर्ताओं ने जानकी पांडे जी को बधाई दिए।                                       – हितेश शुक्ला जानकी पांडे के राष्ट्रीय महासचिव बनने की सूचना जो ही लोगों को लगी लोगों ने जानकी पांडे को बधाई देना शुरू कर दिया और बधाइयों का तांता

डॉ सुमित सुशीलन मनोनित हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महासचिव के पद पर

Image
आपको बता दे हाल ही में जारी हुए राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के नये राष्ट्रीय सूची में डॉ सुमीत सुशीलन को महा सचिव के ज़िमेदारी से नवाज़ा गया है । डॉ सुमित पिछले दो साल से राष्ट्रीय सचिव थे और छत्तीसगढ़ के प्रभारी थे ।साथ ही वह अनुशासन समिति के भी सदस्य थे । उनके अनुशासन समिति के रूप मैं कई बार सराहना भी हुई जिसके कारण उनको यह पद नईं कार्यकारिणी में भी दिया गया है ।कुछ दिनों में राज्य प्रभार की सूची जारी होगी तब तक वह छत्तीसगढ़ के प्रभारी के कार्य जारी रखेंगे।२५ जनवरी को साउथ जोन कार्यक्रम में भाग लेने वह कोचिन के लिये रवाना होंगे।