Posts

योग आयोग के पूर्व सदस्य एवं निगम के वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिँह के मार्गदर्शन मे जन समस्या निवारण शिविर का हुआ सफल आयोजन

Image
  बिलासपुर –छत्तीसगढ योग आयोग के पुर्व सदस्य व नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह के सफल मार्गदर्शन मे आज जन समस्याॅ निवारण शिविर विनोबानगर वार्ड क्रमांक 27 मे प्रातः 10 से 3 बजे तक 29 जुलाई सोमवार को गायंत्री मदिर मे आयोजित किया गया था । उसमे वार्ड के करीब 225 नागरीको ने शिविर मे सी सी सङक व नाली रिपेयरिंग व निर्माण कार्य ङामरी करण व स्लेप लगवाने के साथ गार्डन का जीर्णोद्धार रंग-रोगन व ङस्टबिन सफाई व बोर पाईप लाईन विस्तार पेयजल समस्याॅ एंव पोल तार  विस्तार स्ट्रीट लाईट रिपेयरिंग व नया सेट लगवाने के साथ साथ राशन कार्ड समाजिक सुरक्षा पेशन संम्पत्तीकर नामांकन भवन निर्माण नियमितीकरण पट्टा गुमास्ता अवास जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र इत्यादी समस्याॅ का लिखित आवेदन वार्ङ के नागरिको ने शिविर मे अधिकारियो को जमा किया । शिविर मे प्रमुख रुप से बिनोबानगर वार्ड क्रमांक 27 के पार्षद रविन्द्र सिंह ठाकुर शिवा मुदिलयार ब्रजेश सिंह अशोक तिवारी उतम चटर्जी रामु शुक्ला चन्द्रनाथ चटर्जी धिरेन्द्र केशरवानी सजय दवे रिकु मित्रा मनीष गुप्ता राहुल दुबे प्रभाकर राव परेश श्रीवास्तव जवाहर सचदेव मजीत

बुधिया एन्क्लेव मे हुआ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

Image
  बिलासपुर –रविवार क़ो आज बुधिया एनक्लेव नया सरकंडा बिलासपुर में स्वास्थ्य शिविर एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें वार्ड के पार्षद श्री राजेश टसेजा उपस्थित रहे....रीलाइफ मल्टी क्लीनिक सीपत चौक सरकंडा बिलासपुर के संचालक डॉक्टर जी. के. मित्तल एवं प्रीति मित्तल के द्वारा आस्था सोसायटी के सभी सदस्यों एवं पूरे स्टाफ का मेडिकल चेकअप निशुल्क किया  गया और साथ ही साथ एक पेड़ माँ के नाम पर परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम भी रखा गया था इस अवसर पर आस्था समिति के अध्यक्ष एन के साहू अपनी पूरी कार्यकारिणी के साथ उपस्थित रहे.....

कांग्रेस के विधानसभा घेराव में त्रिलोक श्रीवास के नेतृत्व में सैकड़ो लोग हुए सम्मिलित

Image
 * कांग्रेस के विधानसभा घेराव में त्रिलोक श्रीवास के नेतृत्व में सैकड़ो लोग हुए सम्मिलित( नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष से किया राजनीतिक चर्चा) प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के आह्वान पर अराजकता और प्रदेश में व्याप्त, भ्रष्टाचार गुंडागर्दी के विरोध में रायपुर में प्रदेश स्तरीय विधानसभा घेराव कार्यक्रम का आयोजन रखा   गया था, जिसमें बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक -अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश तथा गुजरात के नेतृत्व में सैकड़ो लोग सम्मिलित हुए ,इस अवसर पर बेलतरा- बिल्हा मस्तूरी तखतपुर बिलासपुर से गए सैकड़ो लोग विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक बैज से भेंट किए एवं जिले के राजनीतिक विषयों पर चर्चा किया, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ प्रमुख रूप से पंडित नवल किशोर शर्मा, किशोर घोरे मोहन जायसवाल मनोज श्रीवास दिलीप कौशिक अशोक मानिकपुरी किशोर श्रीवास जगमोहन कश्यप मनीष कुमार आयुष सिंह राज कौशल श्रीवास्तव कृष्णा श्रीवास राहुल गोरख चरण सिंह

शहीदाने करबला की याद मे आज जगह जगह किया जा रहा लंगर का आयोजन

Image
बिलासपुर / शहीदाने करबला की याद में आज मोहर्रम पर जगह-जगह लंगर किया जा रहा है। जराभाठा स्थित ताहिरा पेट्रोल पंप के पास मुस्लिम समाज सेवा संगठन की जानिब से हर साल की तरह इस साल भी सभी समाज के  लोगो को मुस्लिम समाज सेवा संगठन के अध्यक्ष जनाब शेख अय्यूब भाई के सरपरस्ती में आम लंगर तकसीम  किया गया। जिसमे सेकड़ो की तादात में सभी समाज के लोग शामिल हुए और क़ौमी एकता का परिचय दिया। आज के इस मुबारक मौक़े पर प्रमुख रूप मों. फ़ारूख़  आज़म, शेख इमरान, वीरेंद्र सारथी, शाहिद मोहम्मद, पंचराम सूर्वंशी, रेशम डहरे, हनी लाल, शुभम लालके, प्रकाश रघुवंशी, मनीष बारीक, उमेर ख़ान, राहुल डहरे अलावा मुस्लिम समाज एव अन्य समुदाय के लोग मोजूद थे 

प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी कल कलेक्टर के माध्यम से देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन

Image
बिलासपुर –प्रदेश के कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण पर ध्यानाकर्षण कराने पूरे प्रदेश में बुधवार को एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर प्रदेश कर्मचारि संघ जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, व मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ को सौंपेगा ज्ञापन। बीते 22 जून 2024 को कर्मचारी भवन गौरव पथ, रायपुर में आयोजित जिला एवं संभागीय बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण को लेकर बुधवार को ज्ञापन सौंपा जाना है, जिसे लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ बिलासपुर के प्रदेश अध्यक्ष जी आर चंद्रा, सचिव किशोर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र के कर्मचारियों एवं   पेंशनरों को वर्तमान में 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, जबकि राज्य के कर्मचारियो एवं पेंशनरों को 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता ही मिल रहा है इसके फलस्वरुप केन्द्र सरकार द्वारा जारी आदेश दिनांक से महंगाई भत्ता में 4 प्रतिशत की वृद्धि की जाए। केन्द्रीय कर्मचारियों एवं अविभाजित मध्यप्रदेश की भांति छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को भी 240 दिन के स्थान पर 300 दिन का अवकाश नगदीकरण आदेश जार

बिलासपुर मे निकली प्रभु जगन्नाथ जी कि भव्य रथ यात्रा

Image
बिलासपुर –हर साल की तरह इस साल भी आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया को भगवान जगन्नाथ की रचना निकल गई रेलवे परिक्षेत्र स्थित जगन्नाथ मंदिर से शुरू हुई इस रथ यात्रा को मुख्य अतिथि और छत्तीसगढ़ के * उपमुख्यमंत्रीअरुण साव पूजा पाठ करने के बाद छेड़ा पहरा की रस्म अदा की।* इससे पहले जगन्नाथ मंदिर में सुबह से ही पूजन स्थान का दौर चलता रहा और सुबह नेतृत्व के संपन्न होने के बाद महाप्रभु को 56 भोग लगाया गया जिसके बाद वहां पर वह मंदिर से दर्शन देने के लिए रस पर सवार हुए और भक्तों के बीच पहुंचे जहां राजा के द्वारा भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना करने के बाद छेड़ा पहरा रश्मीपुरा की इसके बाद भक्तों ने भगवान के रक्त को खींचते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त करते नजर आए  बिलासपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने पूजा अर्चना कर बिलासपुर वासियो सहित प्रदेश कि जनता कि खुशहाली के लिए भगवान जगन्नाथ जी से आशीर्वाद माँगा... श्यामसुंदर तिवारी जो कि ब्राह्मण से समाज के प्रमुखो मे से एक लोगो कि बीच अपनी स्वच्छ सुंदर वैक्तित्व के धनी श्यामसुन्दर तिवारी द्वारा भक्तो कि मनोकामना पूर्ण करने हेतु भगवान जगन्नाथ जी से आशीर्वाद

प्राकृतिक खेती के थीम में मिला बेस्ट प्रेजेंटेशन का अवार्ड...

Image
  बिलासपुर –कृषि विज्ञान केन्द्रों की 3 दिवसीय 31वीं क्षेत्रीय कार्यशाला में आयोजित....प्राकृतिक खेती के थीम में मिला बेस्ट प्रेजेंटेशन का अवार्ड... इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित 3 दिवसीय कार्यक्रम में कृषि मंत्री रामविचार नेताम शामिल हुए..आपको बता दे कृषि विज्ञान केन्द्रों की 31वीं क्षेत्रीय कार्यशाला' के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कई बाते कहीं...कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने "एक गांव, एक फसल" का आव्हान किया  है...वही कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरिश चंदेल ने कहा कि कृषि के विकास और किसानों को समृद्ध बनाने में केवीके का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मूल रूप से कृषि विश्वविद्यालय का काम शिक्षा विस्तार और शोध का है। लेकिन वास्तव में कृषि विद्यालय के शोध को किसानों तक पहुंचाने का काम कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा किया गया है। मिलेट फसलों कोदो-कुटकी का अच्छा बाजार का भी उपलब्ध हो रहा है। मिलेट फसल के अच्छे भाव मिलने से किसान आर्थिक रूप से समृद्ध हो रहे हैं।  वही इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर को प्राकृतिक खेत

एनएसयूआई ने किया गृह मंत्री का पुतला दहन, गृहमंत्री के इस्तीफे कि मांग

Image
बिलासपुर –छत्तीसगढ़ एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के आह्वाहन पर आज सीएमडी चौक में एनएसयूआई प्रदेश महासचिव अर्पित केशरवानी व प्रदेश सचिव रंजेश सिंह क्षत्रिय के नेतृत्व में प्रदेश में चल रहे जंगल राज के खिलाफ़ छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन किया।इन्होंने कहा की बेहद दुर्भाग्यजनक है कि आदिवासी मुख्यमंत्री के राज में आदिवासी सुरक्षित नहीं है। बस्तर का आदिवासी अब  रायपुर में भी सुरक्षित नहीं है। आदिवासी बच्चे को पीट-पीट कर मार डाला जा रहा है। बस्तर के लोहंडीगुड़ा में रहने वाला 21 साल का मासूम बच्चा मंगल मुराया का कसूर क्या था? उसने पढ़ाई करने नया रायपुर के एक निजी कॉलेज में एडमिशन लिया था। उसका सिर्फ इतना ही कसूर था कि वह मासूम आदिवासी था। उसने बड़ी मासूमियत से रास्ता पूछा था, लिफ्ट मांगा था उसको  सरेआम गाड़ी में बैठा कर ले जाया गया पीट-पीट कर मार डाला गया। हत्यारों ने उसका एटीएम कार्ड छिन लिया पिन मांग रहे थे वह गरीब का बच्चा पिन नहीं बताया तो मार डाला। क्या यही है कानून का राज जहां पर रास्ता पूछने पर एक कॉलेज के छात्र को मार डाला गया। उस बच्चे के आद

उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने दी वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम सुंदर तिवारी को जन्म दिन कि बधाई

Image
  बिलासपुर –भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व रेलवे मंडल सलाहकार सदस्य ब्राह्मण महासभा के प्रदेश महासचिव पंडित श्याम सुंदर तिवारी के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री शहर एवं वर्तमान  विधायक अमर अग्रवाल और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साहू द्वारा श्याम सुन्दर तिवारी  को बधाई दी  गई...इस शुभ अवसर  पर श्याम सुन्दर  तिवारी ने  गरीबों वर्ग के लोगो  एवं बच्चों को फल  वितरण किया... इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पंडित श्याम सुंदर तिवारी को सभी भाजपा कार्यकर्ताओ और  वरिष्ट नेताओं के साथ साथ आम जनो ने भी हृदय से बधाई दिये....ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ सदस्य गण एवं व्यापारी संघ द्वारा भी बधाई दी गई और उनके लंबी उम्र की कामना भी किया गया.......

छत्तीसगढ़ संगीत नृत्य महोत्सव का रंगारंग समापन

Image
बिलासपुर –सांस्कृतिक-साहित्यिक संस्था श्री साईनाथ फाउंडेशन व नृत्यधारा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय प्रथम छत्तीसगढ़ संगीत नृत्य महोत्सव का कल रात रंगारंग समापन हुआ. विविध आयामों को खुद में समेटे इस अनूठे महोत्सव में संगीत व नृत्य की अनेक प्रस्तुतियों ने बिलासपुर सहित आसपास से पहुंचे सैकड़ों संगीत-नृत्य प्रेमियों को आनंदित किए रखा। द्वितीय दिवस की बेला में शहर के ही वेस्ट ज़ोन डांस अकादमी की नन्ही नृत्य साधिकाओं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय नर्तक आँचल पांडेय ने अपने मार्गदर्शन में नृत्य की तालीम दी है, ने अपनी निश्छल प्रस्तुतियों से दर्शकों को भावुक कर दिया। पुणे से आए सुप्रसिद्ध युवा संतूर वादक निनाद दाईथणकर ने अपनी यादगार प्रस्तुति के दौरान राज झिंझोटी व पहाड़ी सहित अनेक लोकप्रिय तराने छेड़े, जिसने समस्त श्रोताओं को मंत्रमुग्ध होने पर मजबूर कर दिया, तबले पर भिलाई के युवा तबला वादक रामचंद्र सरपे ने उनके साथ संगत की। दो दिवसीय रंगारंग महोत्सव की समापन प्रस्तुति के रूप में वरिष्ठ कथक गुरु डॉ. आरती सिंह व उनके नेतृत्व में कमला देवी संगीत महाविद्यालय रायपुर की छात्राओं के ऋतु परि

ओडिसी गुरु गजेंद्र पंडा का हुआ सम्मान देर रात तक चला संगीत नृत्य का जादू

Image
  बिलासपुर =शहर स्थित नार्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट ऑडिटोरियम में छत्तीसगढ़ संगीत नृत्य महोत्सव के प्रथम दिन के आयोजन में संगीत व ननृत्य की विधाओं ने दर्शकों का मन मोह लिया। वेस्ट जोन डांस अकादमी के नर्तकों के कथक नृत्य से शुरु होकर शर्मिष्ठा घोष द्वारा मनोरम कुचिपुड़ी पश्चात शास्त्रीय नृत्य की श्रृंखला में कोलकाता से आए अरुणिमा सेनगुप्ता व राजीब घोष ने अपनी कथक की नयनाभिराम प्रस्तुति ने दर्शकों को अभिभूत कर दिया.  द्वितीय सत्र में ओडिसी गुरु डॉ. गजेंद्र पंडा के नृत्य क्षेत्र में पचास वर्ष पूर्ण होने को स्वर्ण समारोह के रूप में मनाया गया. त्रिधारा भुबनेश्वर के नर्तकों ने उन्हें अपनी प्रस्तुति समर्पित की. तृतीय सत्र में मुम्बई के ख्यातिलब्ध बांसुरी वादक एस आकाश ने अपनी उम्दा प्रस्तुति से श्रोताओं को देर तक बांधे रखा, फिर अंतिम प्रस्तुति रही शास्त्रीय गायन की जिसमें किशन देवांगन की स्वर लहरियों ने देर रात  शहर के संगीत-नृत्य प्रेमियों को हतभ्रत करके रख दिया. प्रथम दिवस के आयोजन में अतिथि के रूप में ओडिसी गुरु डॉ. गजेंद्र पंडा, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. विनय कुमार पाठक, रश्मीलता मिश्रा, निवेदिता सरकार

टी 20 विश्व कप मे ऐतिहासिक जीत पर रविन्द्र सिँह ने दी बधाई

Image
 बिलासपुर –टी -20 विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम द्वारा साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल जीतने की खुशी में पूर्व योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह ने भारतीय टीम को बधाई दी है। रविन्द्र सिँह ने कहा कि आज बहुत बड़ा ऐतिहासिक दिन है सभी इंडियंस खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.

शास. पूर्व मा.शा. रमतला में तिलक लगा कर मनाया गया प्रवेश उत्सव

Image
  बिलासपुर –शास. पूर्व मा.शा. रमतला में तिलक लगाकर- मिठाई खिलाकर बच्चों का प्रवेश उत्सव कराया गया, स्मृति त्रिलोक श्रीवास रही मुख्य अतिथि,,, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमतला में साला प्रवेश उत्सव जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1/ जिला योजना समिति सदस्य, श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास के मुख्य अतिथि में, पार्षद वार्ड क्रमांक 68 श्रीमती योगिता आनंद श्रीवास के विशिष्ट अतिथि में एवं ग्राम पंचायत रमतला के सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र सूर्यवंशी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ ,,इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास ने शाला परिवार एवं बच्चों को संबोधित  किया ,और इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं आमंत्रित अतिथियों ने नौ प्रवेशी छात्रों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर एवं गढ़वेश व किताब पाठ सामग्री वितरित  किया ,इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास् ने शाला परिवार एवं शाला के विकास हेतु भरपूर सहयोग करने का वचन भी दिया,, कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधान पाठक श्रीमती आरती सोनी ग्राम की वरिष्ठ श्रीमती सरोज यादव सहित शाला परिवार के शिक्षक गढ़ ग्रामवासी पंचायत प्

रविंद्र सिंह की उपस्थिति मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Image
  बिलासपुर–छत्तीसगढ योग आयोग के पुर्व सदस्य व वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह  के उपस्थिती मे स्वास्थ्य शिविर मे हुआ मरीजो का जांच।  बिलासपुर के विनोबानगर गायत्री मंदिर मे एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमे आँख मोतियाबिंद आदि का जाचॅ कर उपचार किया गया ।इस अवसर पर बिलासपुर नगर निगम के  वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह ङाक्टर आर के सिह महिला बाल विकास अधिकारी काकुली संमतो भामती कश्यप सावित्री दुबे मितानिन कल्पना नाईक प्रभा चौहान ज्योति थुल वार्ड के गणमान्य नागरिक शिवा मुदिलयार हरीश तिवारी उत्तम चटर्जी प्रशांत पाण्ङेय सजय दवे विजय दुबे किशोरी लाल गुप्ता चन्द्रहास केशरवानी चन्द्रहास शर्मा राघवेन्द्र सिंह  राहुल दुबे अनिल शुक्ला विक्की नानवानी योगेश पिल्ले सतोष चौहान केशव गोरख गुङ्ङु चदेल सगीता मोईत्रा ओम प्रकाश शर्मा सदीप मिश्रा छोटु बर्ङे दिलीप साहु सन्नी चौहान राकेश केशरी नरेंद्र सिंह सजय शुक्ला राजेश जो सफ राजेन्द्र विष्ट राज चौहान मुकेश दुबे निटु परिहार अजय गोस्वामी उदय गंगवानी हरीश चेलकर जावेद भाई सजय यादव बब्ला ठाकुर शकील अहमद मुकेश कछवहा पिन्टु आङील विक्रम ध्रुव

स्वजातीय स्वर्णकार समाज विकास समिति द्वारा नियुक्त पदाधिकारीयों को दी गई बधाई

Image
 बिलासपुर –स्वजातीय स्वर्णकार समाज विकास समिति द्वारा नियुक्त पदाधिकारीयों को समिति की ओर से सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएँ. आप सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयो से आशा है कि समाज व समिति के उत्थान हेतु अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जवाबदारी के साथ निभाएंगे  शुभकामनाओं सहित धन्यवाद  राहुल सराफ  मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष युवा मंडल छत्तीसगढ़

रविंद्र सिंह के मुख्य अतिथि मे ब्लिस योग क्रेन्द्र व ग्रीन कैनेपी के सदस्यो मे मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

Image
  बिलासपुर –अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस व विश्व पर्यावरण दिवस पर ब्लिस योग क्रेन्द्र व ग्रीन कैनेपी के सदस्यो के साथ नगर व वार्ड वासीयो ने छत्तीसगढ योग आयोग के पुर्व सदस्य रविन्द्र सिंह जी के उपस्थिति मे वृक्षारोपण बाद योग किये।  इस अवसर पर नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह जी ने कहा की पौधो को लगाना एक पुनीत कार्य है। वृक्षारोपण के बाद उसका देख रेख परिवार के सदस्य की तरह करना हम सभी का कर्तव्य है। इस अवसर पर योग टिचर भावना विधानी ग्रीन कैनेपी से स्वाती सिंह रितु सिंह ठाकुर रिना बासु अनिल शुक्ला रेखा खण्डेलवाल सरोज अग्रवाल प्रीति सिंह निशा खण्ङेरिया ब्लिस योग क्रेन्द्र के सदस्य पुष्पा तिवारी आनंदी तिवारी कमलजीत वाधवा  अजली यादव नेहा बजाज पुनम मित्तल सपना अग्रवाल सुमन घोष सोनीया होरा रिचा गुप्ता काजल चदेल चादनी तोलानी ङिम्पल सिदार शिवानी घई सहीत सैकङो के सख्या मे वार्ड व नगरवासी उपस्थित होकर वृक्षारोपण बाद योग किये।

बिलासपुर क़ृषि महाविद्यालय मे सम्पन्न हुआ तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला

Image
  बिलासपुर –कृषि विज्ञान केंद्र ,बिलासपुर एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग संस्थान, जबलपुर के संयुक्त तत्वाधान में कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर में कृषि विस्तार के वैज्ञानिकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन दिनांक 19-21 जून 2024 तक किया गया। उक्त कार्यक्रम में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के 35 वैज्ञानिक एवं कृषि महाविद्यालय व कृषि विज्ञान केंद्र के सभी. वैज्ञानिक साम्मलित हुए । कार्यक्रम के अंतिम दिवस समापन के अवसर पर ए०ए० राऊत वैखानिक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, कृषि  प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग संस्थान जबलपुर, डा० एन० के० यौरे अधिष्ठाता कृषि महाविधालय एवं डा० ए०के० ए. के. त्रिपाठी वरिष्ठ विज्ञान केंद्र बिलासपुर उवारा सभी प्रतिभागियों को प्र‌माण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डा० शिल्पा कौशिक, डा० आमत शुक्ला, डा. हेमकांति बेजार, डा० एकता ताम्रकार, श्री जयंत साहू, इंजी. पंकज, निवेदिता पाठक मिंज, व अन्य मौजूद रहे.

विवेकानंद उद्यान बिलासपुर मे मनाया गया योग दिवस, शामिल हुए पूर्व योग आयोग सदस्य रविंद्र सिँह

Image
बिलासपुर –अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विवेकानंद उद्यान बिलासपुर अंतर्राष्ट्रीय योग डे पर आज विवेकानंद उद्यान बिलासपुर मे एक्टिव लाफ्टर क्लब केंद्र ,पतंजलि योग समिति ,आनंद लापटर क्लब केन्द्र ,श्री योग और हास्य क्लब के संयुक्त तत्वाधान में दसवीं अंतरराष्ट्रीय योग डे पर बेहतरीन योग क्लास लगाकर प्रोटोकॉल के दिशा निर्देश से योग आयोग के सदस्य सीनियर योग शिक्षक रितु सिंह बहन जी के द्वारा बहुत शानदार ,जानदार योग कराई गई ।योग को आत्मसात करने के लिए एवं प्रतिदिन करो योग, रहो निरोग का संदेश भी सभी योग के   शिक्षक एवं वरिष्ठ पदाधिकारी ने योग के बारे में विस्तृत रूप से दिया। योग दिवस के अवसर पर विवेकानंद उद्यान बिलासपुर में अतिथिगढ़ पूर्व विकास प्राधिकरण अध्यक्ष अनिल टाह, आयोग के पूर्व सदस्य रविंद्र सिंह , डॉक्टर होम चनदानी सभी ने योग साधकों को बहुत-बहुत बधाई भी दिए । इस अवसर पर योग के वरिष्ठ पदाधिकारी निम्न प्रकार से प्रकाश जोशी ,रमेश दुआ, छेदीलाल सराफ ,सुभाष सराफ, कोनहरे जी, पतंजलि योग समिति के संगठन मंत्री भरत ठाकुर एक्टिव लाफ्टर क्लब के अध्यक्ष कृष्ण शर्मा , आशीष गोयल ,संतोष ठाकुर ,मनहर

रविंद्र सिँह के मार्गदर्शन मे मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

Image
 बिलासपुर –अंतराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर आज बिलासपुर के विनोबा नगर गायत्री मंदिर परिसर योग सेन्टर में मुख्य अतिथि  रविन्द्र सिंह जी पूर्व सदस्य योग आयोग  छतीसगढ व योग प्रशिक्षक सतीश बरेठ  एवं मुख्य परिवाजक द्वारिका पटेल की उपस्तिथि में योग साधक एवम् बिलासपुर  नगर के गणमान्य नागरिकों ने अधिक से अधिक सख्या मे उपस्थित हो कर सामूहिक योग अभ्यास कर धुम धाम से अंतराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाया,।

एसडीएम सहित 04 अन्य लोगो को रिश्वत लेते एसीबी ने पकड़ा

Image
  सरगुजा –शासन की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के अनुक्रम में एन्टी करप्शन ब्यूरो इकाई अंबिकापुर के द्वारा उदयपुर जिला सरगुजा के एसडीएम श्री भागीरथी खाण्डे (बी.आर. खाण्डे) सहित 04 लोगों को 50000 रूपये की रिश्वत लेते हुए पकड़कर बड़ी कार्यवाही की गयी। घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07.05.2024 को प्रार्थी कन्हाई राम बंजारा निवासी ग्राम जजगा वार्ड नं. 13 तहसील उदयपुर जिला सरगुजा के द्वारा एसीबी इकाई अंबिकापुर में यह शिकायतप्रस्तुत की गयी थी कि ग्राम जजगा स्थित भूमि खसरा नं. 69/31, 70/1 एवं 1004/8 रकबा कमशः 0.251, 0.635 एवं 0.243 हेक्टे. जमीन उसके तथा परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर है तथा कई वर्षों से उस पर मकान बनाकर काबिज हैं किन्तु उसके बड़े पिता द्वारा जमीन को केवल अपने नाम पर दर्ज कराने हेतु तहसील में आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिस पर प्रार्थी द्वारा आपत्ति दर्ज की गयी थी जिस पर तत्कालीन तहसीलदार उदयपुर के द्वारा उसके बड़े पिता, उसके तथा अन्य परिजनों के नाम पर राजस्व रिकार्ड दुरूस्त किये जाने हेतु दिनांक 21.09.2022 को आदेश किया गया था। उक्त आदेश के उपरांत उसके बड़े पिता के द्वारा पु

नवीन कानून दंड संहिता से न्याय संहिता की ओर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

Image
  बिलासपुर –अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ एवं जिला पुलिस बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में नवीन कानून दंड संहिता से न्याय संहिता की ओर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति आचार्य ए डी एन वाजपेई जी ने किया कार्यक्रम के प्रारंभ में अपने अध्यक्षीय की उदबोधन में कुलपति जी ने कहा भारत में वर्षों में सुदृढ़ता प्राप्त की है और प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ा है और आज चंद्रमा पर चंद्रयान भेजने की उपलब्धि हासिल किया है भारत ने यह उपलब्धि लोकतंत्र को जीवित रखते हुए प्राप्त किया है ।भारत संवाद में विश्वास रखता है और राष्ट्रीय हित में न्याय प्रक्रिया में संशोधन होना चाहिए यही समय की मांग है। लोकतंत्र में लोक महत्वपूर्ण होता है समय के रहते परिवर्तन होना चाहिए 1947 से पहले और 47 के बाद की परिस्थितियों अलग-अलग हैं तथा उसमें परिवर्तन की आवश्यकता है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री रजनीश सिंह ने अपने प्रेजेंटेशन में बताया की 1 जुलाई 2024 से भा

तोखन साहू की जीत पुरे बिलासपुर वासियो की जीत, बिलासपुर का होगा सर्वांगीण विकास –श्याम सुन्दर तिवारी

Image
  बिलासपुर –केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू मंत्री बनने के बाद पहली बार बिलासपुर प्रवास पर पहुंचे इतिहास मे बिलासपुर सांसद को पहली बार केंद्रीय मंत्री बनाया गया है. ऐसे में उनके नगर प्रथम आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह उनका भव्य स्वागत किया गया. आज दोपहर 2:00 बजे के आसपास तोखन साहू बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से रेलवे स्टेशनपहुंचे  जहां पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया  केंद्रीय मंत्री के साथ छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव सहित जिला भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे  बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्याम सुंदर तिवारी द्वारा केंद्रीय मंत्री तोखन लाल साहू और उप मुख्यमंत्री अरुण साव का अपने समर्थको के साथ भव्य स्वागत किया गया. श्याम सुन्दर तिवारी ने बताया की लोकसभा चुनाव में मिली जीत केवल उन्ही की नहीं बल्कि पुरे बिलासपुर की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत है  हम सभी को पूर्ण विश्वास है की मंत्री तोखन साहू बिलासपुर को और आगे उन्नति की ओर ले जायेंगे