क्या बेलतारा विधायक रजनीश जीत पाएंगे जब उनके प्रतिद्वंदी के रूप में होंगे रविंद्र सिंह?????????

बिलासपुर–छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी ने बेलतरा विधान सभा क्षेत्र से किया आज दावेदारी ।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव व छत्तीसगढ प्रभारी शैलजा जी से सौजन्य भेट कर बिलासपुर व बेलतरा विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लङने इक्छा जाहिर कर दिया है। आज
 विधिवत कांग्रेस भवन पहुंच कर ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन व बिनोद साहु जी से सबसे पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव रविन्द्र सिंह जी ने आवेदन लिया है। श्री सिंह करीब  30 सालो से सक्रिय राजनीति मे है। छाॅत्र जीवन मे ही संभाग के
 सबसे बङे महाविद्यालय सी एम दुबे महाविद्यालय से छात्रसंघ सचिव गुरुघासीदास विश्व विद्यालय परिश्रेत्र अध्यक्ष एन एस यु आई जिला ग्रामीण अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय छाॅत्र संगठन के बाद 3 बार पार्षद व नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी बिलासपुर नगर निगम मे संभाल चुके है। वही बिलासपुर जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव के रूप मे लगातार संगठन को मजबूती प्रदान करने लगातार संघर्ष कर रहे है। वही छत्तीसगढ राज्य मे कांग्रेस की सरकार बनने के बाद रविन्द्र सिंह जी को छत्तीसगढ योग
 आयोग सदस्य की जिम्मेदारी दि गई ।जिसको काफी सक्रियता के साथ निभा रहे है। श्री सिंह अपने जीवन मे समाजिक राजनीतिक अन्य क्षेत्रो मे अपने कार्यो से अमिट छाप छोङ चुके है। चाहे वह केन्द्रीय विश्वविद्यालय हवाई सेवा व रेल्वे जोन की मांग हो रविन्द्र सिंह जी का संघर्ष व योगदान छाॅत्र युवा नगर व जिला वासीयो के जेहन मे बना हुआ है। यदि पार्टी इन्हे जुम्मेदारी देती है। तो जीत कि प्रबल संभावना बनेगी।

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी कल कलेक्टर के माध्यम से देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन

जिले की पुलिस आखिर क्यूँ नहीं लगाते इन गैंग चलाने वाले अपराधियों पर लगाम

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह